कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे देरी से रैली में पहुंचे इसके लिए उन्होंने लोगों ने माफी भी मांगी. यहां उन्होंने कहा कि मोदी जी ने दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया. हेमंत सोरेन की कोई गलती नहीं थी, लेकिन उन पर दबाव था कि अगर आप इंडिया गठबंधन में रहेंगे तो आपको जेल जाना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जेल भेजने की दी थी चेतावनी लेकिन हेमंत सोरेन नहीं माने. खरगे ने कगा कि हेमंत बहुत हिम्मत वाले हैं. खरगे ने कहा कि आदिवासियों को डराने की कोशिश करेंगे, तो आप खुद खत्म हो जाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में लोकतंत्र रहे. आज अगर संविधान खत्म हो गया तो कुछ नहीं बचने वाला है. मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी को झूठों का सरदार बताया. कहा कि ये लोग झूठ बोलकर वोट लेते हैं और बाद में जनता को तबाह कर देते हैं.
Ulgulan Rally: झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली, खरगे का मोदी पर निशाना- कहा झूठ बोलकर वोट लेते हैं और जनता को तबाह कर देते हैं - JMM Ulgulan Nyaya Maharally - JMM ULGULAN NYAYA MAHARALLY
Published : Apr 21, 2024, 11:05 AM IST
|Updated : Apr 21, 2024, 6:36 PM IST
18:19 April 21
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी पर निशाना- कहा झूठ बोलकर वोट लेते हैं और जनता को तबाह कर देते हैं
18:00 April 21
फारुख अब्दुला ने कहा राम पूरे विश्व के हैं.
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएन और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारुख अब्दुला ने कहा कि वे मुसलमान हैं. लेकिन वे पाकिस्तानी या चीनी मुस्लमान नहीं हैं बल्कि वे हिंदूस्तानी मुस्लमान हैं. उन्होेंने कहा कि ये भारत की खूबसूरती है कि यहां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषा बोली जाती है और यही भारत के लोकसंत्र की खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि राम पूरे विश्व के हैं.
17:24 April 21
आदिवासियों-मूलवासियों के अस्तित्व को मिटाने की साजिश रची जा रही है- चंपाई सोरेन
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसियों को अपना एजेंट बना लिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड एक धनी प्रदेश है लेकिन यहां के आदिवासियों और मूलवासियों को खनिज संपदा से दूर रखा गया है. सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जिस जमीन के कारण गिरफ्तार किया गया है उसे कोई खरीद नहीं सकता. सीएम ने कहा कि बीजेपी झारखंड के इतिहास को मिटा देने चाहती है. चुनाव जीतकर दिल्ली जाने वाला सांसद यहां की संपदा, सीएनटी-एसपीटी एक्ट और वन संपदा की रक्षा के लिए संसद में एक शब्द नहीं बोलता. यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के अस्तित्व को मिटाने की साजिश रची जा रही है.
17:24 April 21
भाजपा ने शेर को गिरफ्तार किया है, दहाड़ को नहीं- अखिलेश यादव
रैली में अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी लगातार नारा दे रही है 400 पार लेकिन वे इतनी सीटें जीत नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले घबराए हुए लोग हैं. ये चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब पहलवान हारने लगता है तो हथकंडे अपनाने लगता है ये भी अब हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने शेर को गिरफ्तार किया है. लेकिन ये शेर की दहाड़ को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं.
16:39 April 21
कल्पना सोरेन ने पढ़ी हेमंत सोरेन की चिट्ठी
उलगुलान रैली में कल्पना सोरेन ने रैली में लोगों के सामने हेमंत सोरेन की चिट्ठी पढ़ी और लोगों को हेमंत सोरेन का संदेश दिया. चिट्ठी में हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं जेल से सभी लोगों को जोहार करता हूं. मैं झारखंड में उलगुलान रैली में शामिल नहीं हूं. आपको मालूम है कि पिछले चार सालों से विपक्ष मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है. आखिरकार उन्होंने के झूठे आरोप में मुझे जेल में डाल दिया है. मैं पिछले करीब ढाई महीने से जेल में बंद हूं. इसी तरह अरविंद केजरीलाव को भी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कर दिया है. आजादी के बाद ये पहली बार हो रहा है कि विपक्ष के इतने नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. मुझे आज जेल में रहते हुए भी खुशी हो रही है कि लोकतंत्र की रक्षा और हक-अधिकार की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. इसे सभी दलों का समर्थन मिल रहा है.
16:22 April 21
उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मीदो पर साधा निशाना
रांची में उलगुलान रैली के मंच पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड ने मूड बना लिया है. भाजपा को भगाओ, देश का लोकतंत्र बचाओ. तेजस्वी ने कहा कि वे लोग देश में चल रही तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंद देंगे. तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली और झारखंड में अच्छा काम हो रहा था जो मोदी जी को यह हजम नहीं हुआ. इसी के कारण उन्होंने जांच एजेंसियों के जरिये सरकारों को परेशान किया और दोनों राज्य के सीएम को जेल में डाल दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि इनसे बदला लेना है. इनको वोट का चोट देना है. संविधान खत्म करने की साजिश हो रही है. लेकिन वे किसी भी तरह संविधान को खत्म नहीं होने देंगे. रैली के मंच पर एक बार फिर से गाना गाया और तुम तो बड़े धोखेबाजा हो वादा कर पर भूल जाते हो. तेजस्वी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया मुद्दे की बात नहीं करती है. जहां मोदी जाते हैं सिर्फ वही दिखाते हैं. उन्होंने मीडिया पर गोदी मीडिया होने का आरोप लगाया और कहा कि देश में मंहगाई, नौकरी और अन्य समस्याओं को नहीं दिखाया जा रहा है बल्कि ये सिर्फ ये दिखाया जा रहा है कि मोदी क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं किता पीते हैं.
16:15 April 21
सुनीता केजरीवाल ने पूछा आखिर हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को क्यों जेल भेजा
रांची की रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आखिर दिल्ली के सीएम और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को क्यों जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि हमारा यही कसूर था कि हमने अच्छे स्कूल बनवाए, अस्पताल बनवाए, मोहल्ला क्लिनिक बनवाए. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सभी दोस्त नौकरी करने के लिए विदेश चले गए लेकिन इन्हें देश सेवा करने थी इसलिए ये यहीं पर रह गए. उन्होंने कहा कि जब हमारी शादी हुई थी तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि समाज सेवा करनी है. इससे तुम्हे कोई दिक्कत तो नहीं होगी. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने ऐसे व्यक्ति को जेल में डाल दिया. उन्होंने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रही जा रही है.
15:50 April 21
संजय सिंह ने कहा हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जेल भेज कर डराना चाहते हैं
आम आदमी पार्टी की ओर से मंच पर संजय सिंह ने जमकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती से नरेंद्र मोदी को संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश इस बार बीजेपी की जमानत जब्त करेगा. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से चलकर आया हूं, नरेंद्र मोदी ने 6 महीने तक मुझे जेल में रखा. हमारे सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं. झारखंड के सबसे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को जेल में भेज दिया. केजरीवाल का संदेशा है कि पूरा देश हेमंत सोरेन के साथ है. तुम जेल से डरा रहे हो, भगवान बिरसा मुंडा के अनुयायियों को. उन्होंने कहा कि यहां पर देश की दो विरांगनाए बैठी हैं कल्पना सोरेन और सुनिता केजरीवाल. मंच पर बोलते हुए संजय सिंह ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी संविधान को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी झूठ बोलने की गारंटी हैं.
15:49 April 21
भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है संविधान खत्म करना चाहते हैं मोदी
रैली में लोगों को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि केंद्र सराकर विपक्ष मुक्त लोकतंत्र की साजिश कर रही है और हम इस साजिश को नाकाम करेंगे. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई मुद्दा है लेकिन उसपर कोई भी बात नहीं करता. उन्होंने कहा कि झारखंड से एचईसी को खत्म कर दिया गया. उन्होंने कहा कि निजीकरण कर सरकारी उद्योगों को बर्बाद किया जा रहा है. लोगों को पक्की नौकरी से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये संविधान बचाने की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल का कार्यकाल तो सिर्फ ट्रेलर है असली पिक्चर अभी बाकी है, लेकिन असली पिक्चर ये है कि बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि तानाशाही पर चोट कीजिए. वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाइए.
15:46 April 21
टीएमसी नेता विवेक गुप्ता ने कहा पीएम मोदी खाने पीने की आजादी पर रोक लगाना चाहते हैं
टीएमसी की ओर से प्रतिविधित्व कर रहे विवेक गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी लोगों की खाने पीने की आजादी पर रोक लगाना चाहते हैं.
15:39 April 21
उलगुलान न्याय रैली के दौरान मारपीट
उलगुलान न्याय रैली के दौरान मारपीट हो गई. चतरा से आए कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट में कांग्रेस कार्यकर्ता के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी को बाहरी उम्मीदवार बता कर विरोध कर रहे थे. कांग्रेसियों ने आपस में जमकर एक दूसरे पर कुर्सियां चलाई. इस दौरान एक व्यक्ति का सिर फट गया.
15:03 April 21
मंच पर पहुंचे शिबू सोरेन कल्पना सोरेन
शिबू सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचे उलगुलान न्याय महारैली के मंच पर
14:46 April 21
मंच पर पहुंचे बड़े नेता
सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सीएम चंपाई सोरेन और संजय सिंह उलगुलान महारैली के मंच पर पहुंचें.
14:01 April 21
राहुल गांधी उलगुलान महारैली में नहीं होंगे शामिल
राहुल गांधी उलगुलान महारैली में शामिल नहीं होंगे. वे बीमार पड़ गए हैं. कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी गई है.
13:33 April 21
सुनीता केजरीवाल भी पहुंचीं रांची
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी रांची पहुंच चुकी हैं. वह पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ पहुंची हैं.
13:29 April 21
हेमंत सोरेन का मुखौटा पहने रैली में पहुंचे झामुमो कार्यकर्ता
उलगुलान महारैली में झामुमो कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुखौटा पहन कर पहुँचें हैं.
13:20 April 21
सपा प्रमुख अखिलेश यादव रांची पहुंचे
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी रांची पहुंच चुके हैं.
13:13 April 21
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुला रांची पहुंचे
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुला रांची पहुंच गए हैं.
13:00 April 21
पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान रांची पहुंचें
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान रांची पहुंच चुके हैं. वे एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं.
12:51 April 21
तेजस्वी यादव रांची पहुंचें
तेजस्वी यादव रांची पहुंच गए हैं. रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ अन्याय हुआ है.
12:37 April 21
गुलाम अहमद मीर रांची पहुंचे, कुछ ही देर में पहुंचेंगे तेजस्वी यादव
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंच गये हैं. वह एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहे हैं. थोड़ी देर में तेजस्वी यादव का विमान उतरने वाला है.
12:13 April 21
नेताओं के स्वागत के लिए मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एयरपोर्ट पहुंचे
इंडिया ब्लॉक के नेताओं के स्वागत के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई बड़े नेता एयरपोर्ट पहुंचे.
11:07 April 21
कार्यकर्ताओं का आना शुरू
उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं का रांची आना शुरू हो गया है. वहीं मंत्रियों और विधायकों को शिबू सोरेन आवास पर जलपान की व्यवस्था की गई है.
10:59 April 21
झारखंड की राजधानी रांची में झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली आयोजित की जाएगी. इसमें इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होने वाले हैं. नेताओं में राहुल गांधी, लालू यादव, पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के रूप में डेरेक ओ ब्रायन और राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा समेत कई नेता शामिल होंगे. इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और झारखंड सरकार मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
18:19 April 21
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी पर निशाना- कहा झूठ बोलकर वोट लेते हैं और जनता को तबाह कर देते हैं
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे देरी से रैली में पहुंचे इसके लिए उन्होंने लोगों ने माफी भी मांगी. यहां उन्होंने कहा कि मोदी जी ने दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया. हेमंत सोरेन की कोई गलती नहीं थी, लेकिन उन पर दबाव था कि अगर आप इंडिया गठबंधन में रहेंगे तो आपको जेल जाना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जेल भेजने की दी थी चेतावनी लेकिन हेमंत सोरेन नहीं माने. खरगे ने कगा कि हेमंत बहुत हिम्मत वाले हैं. खरगे ने कहा कि आदिवासियों को डराने की कोशिश करेंगे, तो आप खुद खत्म हो जाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में लोकतंत्र रहे. आज अगर संविधान खत्म हो गया तो कुछ नहीं बचने वाला है. मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी को झूठों का सरदार बताया. कहा कि ये लोग झूठ बोलकर वोट लेते हैं और बाद में जनता को तबाह कर देते हैं.
18:00 April 21
फारुख अब्दुला ने कहा राम पूरे विश्व के हैं.
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएन और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारुख अब्दुला ने कहा कि वे मुसलमान हैं. लेकिन वे पाकिस्तानी या चीनी मुस्लमान नहीं हैं बल्कि वे हिंदूस्तानी मुस्लमान हैं. उन्होेंने कहा कि ये भारत की खूबसूरती है कि यहां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषा बोली जाती है और यही भारत के लोकसंत्र की खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि राम पूरे विश्व के हैं.
17:24 April 21
आदिवासियों-मूलवासियों के अस्तित्व को मिटाने की साजिश रची जा रही है- चंपाई सोरेन
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसियों को अपना एजेंट बना लिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड एक धनी प्रदेश है लेकिन यहां के आदिवासियों और मूलवासियों को खनिज संपदा से दूर रखा गया है. सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जिस जमीन के कारण गिरफ्तार किया गया है उसे कोई खरीद नहीं सकता. सीएम ने कहा कि बीजेपी झारखंड के इतिहास को मिटा देने चाहती है. चुनाव जीतकर दिल्ली जाने वाला सांसद यहां की संपदा, सीएनटी-एसपीटी एक्ट और वन संपदा की रक्षा के लिए संसद में एक शब्द नहीं बोलता. यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के अस्तित्व को मिटाने की साजिश रची जा रही है.
17:24 April 21
भाजपा ने शेर को गिरफ्तार किया है, दहाड़ को नहीं- अखिलेश यादव
रैली में अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी लगातार नारा दे रही है 400 पार लेकिन वे इतनी सीटें जीत नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले घबराए हुए लोग हैं. ये चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब पहलवान हारने लगता है तो हथकंडे अपनाने लगता है ये भी अब हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने शेर को गिरफ्तार किया है. लेकिन ये शेर की दहाड़ को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं.
16:39 April 21
कल्पना सोरेन ने पढ़ी हेमंत सोरेन की चिट्ठी
उलगुलान रैली में कल्पना सोरेन ने रैली में लोगों के सामने हेमंत सोरेन की चिट्ठी पढ़ी और लोगों को हेमंत सोरेन का संदेश दिया. चिट्ठी में हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं जेल से सभी लोगों को जोहार करता हूं. मैं झारखंड में उलगुलान रैली में शामिल नहीं हूं. आपको मालूम है कि पिछले चार सालों से विपक्ष मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है. आखिरकार उन्होंने के झूठे आरोप में मुझे जेल में डाल दिया है. मैं पिछले करीब ढाई महीने से जेल में बंद हूं. इसी तरह अरविंद केजरीलाव को भी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कर दिया है. आजादी के बाद ये पहली बार हो रहा है कि विपक्ष के इतने नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. मुझे आज जेल में रहते हुए भी खुशी हो रही है कि लोकतंत्र की रक्षा और हक-अधिकार की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. इसे सभी दलों का समर्थन मिल रहा है.
16:22 April 21
उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मीदो पर साधा निशाना
रांची में उलगुलान रैली के मंच पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड ने मूड बना लिया है. भाजपा को भगाओ, देश का लोकतंत्र बचाओ. तेजस्वी ने कहा कि वे लोग देश में चल रही तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंद देंगे. तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली और झारखंड में अच्छा काम हो रहा था जो मोदी जी को यह हजम नहीं हुआ. इसी के कारण उन्होंने जांच एजेंसियों के जरिये सरकारों को परेशान किया और दोनों राज्य के सीएम को जेल में डाल दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि इनसे बदला लेना है. इनको वोट का चोट देना है. संविधान खत्म करने की साजिश हो रही है. लेकिन वे किसी भी तरह संविधान को खत्म नहीं होने देंगे. रैली के मंच पर एक बार फिर से गाना गाया और तुम तो बड़े धोखेबाजा हो वादा कर पर भूल जाते हो. तेजस्वी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया मुद्दे की बात नहीं करती है. जहां मोदी जाते हैं सिर्फ वही दिखाते हैं. उन्होंने मीडिया पर गोदी मीडिया होने का आरोप लगाया और कहा कि देश में मंहगाई, नौकरी और अन्य समस्याओं को नहीं दिखाया जा रहा है बल्कि ये सिर्फ ये दिखाया जा रहा है कि मोदी क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं किता पीते हैं.
16:15 April 21
सुनीता केजरीवाल ने पूछा आखिर हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को क्यों जेल भेजा
रांची की रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आखिर दिल्ली के सीएम और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को क्यों जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि हमारा यही कसूर था कि हमने अच्छे स्कूल बनवाए, अस्पताल बनवाए, मोहल्ला क्लिनिक बनवाए. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सभी दोस्त नौकरी करने के लिए विदेश चले गए लेकिन इन्हें देश सेवा करने थी इसलिए ये यहीं पर रह गए. उन्होंने कहा कि जब हमारी शादी हुई थी तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि समाज सेवा करनी है. इससे तुम्हे कोई दिक्कत तो नहीं होगी. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने ऐसे व्यक्ति को जेल में डाल दिया. उन्होंने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रही जा रही है.
15:50 April 21
संजय सिंह ने कहा हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जेल भेज कर डराना चाहते हैं
आम आदमी पार्टी की ओर से मंच पर संजय सिंह ने जमकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती से नरेंद्र मोदी को संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश इस बार बीजेपी की जमानत जब्त करेगा. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से चलकर आया हूं, नरेंद्र मोदी ने 6 महीने तक मुझे जेल में रखा. हमारे सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं. झारखंड के सबसे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को जेल में भेज दिया. केजरीवाल का संदेशा है कि पूरा देश हेमंत सोरेन के साथ है. तुम जेल से डरा रहे हो, भगवान बिरसा मुंडा के अनुयायियों को. उन्होंने कहा कि यहां पर देश की दो विरांगनाए बैठी हैं कल्पना सोरेन और सुनिता केजरीवाल. मंच पर बोलते हुए संजय सिंह ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी संविधान को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी झूठ बोलने की गारंटी हैं.
15:49 April 21
भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है संविधान खत्म करना चाहते हैं मोदी
रैली में लोगों को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि केंद्र सराकर विपक्ष मुक्त लोकतंत्र की साजिश कर रही है और हम इस साजिश को नाकाम करेंगे. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई मुद्दा है लेकिन उसपर कोई भी बात नहीं करता. उन्होंने कहा कि झारखंड से एचईसी को खत्म कर दिया गया. उन्होंने कहा कि निजीकरण कर सरकारी उद्योगों को बर्बाद किया जा रहा है. लोगों को पक्की नौकरी से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये संविधान बचाने की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल का कार्यकाल तो सिर्फ ट्रेलर है असली पिक्चर अभी बाकी है, लेकिन असली पिक्चर ये है कि बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि तानाशाही पर चोट कीजिए. वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाइए.
15:46 April 21
टीएमसी नेता विवेक गुप्ता ने कहा पीएम मोदी खाने पीने की आजादी पर रोक लगाना चाहते हैं
टीएमसी की ओर से प्रतिविधित्व कर रहे विवेक गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी लोगों की खाने पीने की आजादी पर रोक लगाना चाहते हैं.
15:39 April 21
उलगुलान न्याय रैली के दौरान मारपीट
उलगुलान न्याय रैली के दौरान मारपीट हो गई. चतरा से आए कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट में कांग्रेस कार्यकर्ता के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी को बाहरी उम्मीदवार बता कर विरोध कर रहे थे. कांग्रेसियों ने आपस में जमकर एक दूसरे पर कुर्सियां चलाई. इस दौरान एक व्यक्ति का सिर फट गया.
15:03 April 21
मंच पर पहुंचे शिबू सोरेन कल्पना सोरेन
शिबू सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचे उलगुलान न्याय महारैली के मंच पर
14:46 April 21
मंच पर पहुंचे बड़े नेता
सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सीएम चंपाई सोरेन और संजय सिंह उलगुलान महारैली के मंच पर पहुंचें.
14:01 April 21
राहुल गांधी उलगुलान महारैली में नहीं होंगे शामिल
राहुल गांधी उलगुलान महारैली में शामिल नहीं होंगे. वे बीमार पड़ गए हैं. कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी गई है.
13:33 April 21
सुनीता केजरीवाल भी पहुंचीं रांची
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी रांची पहुंच चुकी हैं. वह पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ पहुंची हैं.
13:29 April 21
हेमंत सोरेन का मुखौटा पहने रैली में पहुंचे झामुमो कार्यकर्ता
उलगुलान महारैली में झामुमो कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुखौटा पहन कर पहुँचें हैं.
13:20 April 21
सपा प्रमुख अखिलेश यादव रांची पहुंचे
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी रांची पहुंच चुके हैं.
13:13 April 21
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुला रांची पहुंचे
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुला रांची पहुंच गए हैं.
13:00 April 21
पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान रांची पहुंचें
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान रांची पहुंच चुके हैं. वे एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं.
12:51 April 21
तेजस्वी यादव रांची पहुंचें
तेजस्वी यादव रांची पहुंच गए हैं. रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ अन्याय हुआ है.
12:37 April 21
गुलाम अहमद मीर रांची पहुंचे, कुछ ही देर में पहुंचेंगे तेजस्वी यादव
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंच गये हैं. वह एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहे हैं. थोड़ी देर में तेजस्वी यादव का विमान उतरने वाला है.
12:13 April 21
नेताओं के स्वागत के लिए मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एयरपोर्ट पहुंचे
इंडिया ब्लॉक के नेताओं के स्वागत के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई बड़े नेता एयरपोर्ट पहुंचे.
11:07 April 21
कार्यकर्ताओं का आना शुरू
उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं का रांची आना शुरू हो गया है. वहीं मंत्रियों और विधायकों को शिबू सोरेन आवास पर जलपान की व्यवस्था की गई है.
10:59 April 21
झारखंड की राजधानी रांची में झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली आयोजित की जाएगी. इसमें इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होने वाले हैं. नेताओं में राहुल गांधी, लालू यादव, पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के रूप में डेरेक ओ ब्रायन और राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा समेत कई नेता शामिल होंगे. इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और झारखंड सरकार मंत्री भी मौजूद रहेंगे.