जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अलगाववाद से मुक्त सरकार की उम्मीद कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह बातें कहीं. यहां एम ए एम स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव 2024 ने जम्मू के लोगों को अगली सरकार तय करने का ऐतिहासिक अवसर दिया है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उन्हें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और भाजपा को चुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले दो चरणों में भारी मतदान हुआ है. यह तय है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत के साथ अपनी पहली सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने रैली को संबोधित करने से पहले शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की यह मेरी आखिरी रैली है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Prime Minister Narendra Modi says, " ...remember that time when bullets were fired from that side and the congress used to wave white flags. when the bjp government responded to the bullets with shells, the people on that side came to their senses.… pic.twitter.com/BUTBq37XTW
— ANI (@ANI) September 28, 2024
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां की जनता नेशनल कॉफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के परिवारों से बेहाल है. यहां के लोग अब खून-खराबा नहीं चाहते. वे अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के सपने देख रहे हैं.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Prime Minister Narendra Modi says, " the results (of j&k assembly elections) will be declared on 8 october on the day of navratri and we all have grown up in the shadow of mata vaishno devi and vijayadashami is on 12 october. this time vijayadashami… pic.twitter.com/ae37GIpbmh
— ANI (@ANI) September 28, 2024
बता दें, प्रधानमंत्री का जम्मू-कश्मीर का यह तीसरा दौरा और एक पखवाड़े में चौथी चुनावी रैली है. इससे पहले उन्होंने पहले चरण के चुनाव से चार दिन पहले 14 सितंबर को डोडा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, तथा दूसरे चरण के चुनाव से पहले 19 सितंबर को श्रीनगर और कटरा में दो और रैलियां कीं.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Prime Minister Narendra Modi says, " congress can never respect those who die for the country. it is the same congress which made our army families yearn for 'one rank, one pension' for 4 decades. congress lied to our soldiers. they used to say that… pic.twitter.com/LpcZZvt22H
— ANI (@ANI) September 28, 2024
बता दें, सात जिलों की अंतिम 40 विधानसभा सीटों (जम्मू क्षेत्र में 24 और कश्मीर में 16) के लिए जोर-शोर से प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो जाएगा.
पढ़ें: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आक्रामक होगी कांग्रेस