रांची: केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज रांची में शुरू हुई. इस बैठक में पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन, बिहार के विधायक प्रफुल मांझी, अनिल कुमार, ज्योति देवी समेत बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और अन्य पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
रांची के होटल चाणक्य बीएनआर के सभागार में आयोजित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक में मुख्य रूप से 07 प्रस्तावों पर चर्चा होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि संगठन विस्तार, मीडिया प्रबंधन, केरल की लेबर पार्टी का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर में विलय के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति ली जाएगी.
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
- बिहार और अन्य राज्यों में संगठन के विस्तार पर चर्चा
- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का आकलन और बूथ स्तरीय समिति की समीक्षा
- बिहार के साथ-साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में सदस्यता अभियान की अद्यतन स्थिति
- मेन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर चर्चा
- हम के जनसंपर्क अभियान और सम्मेलनों की रणनीति
- जहां निकट भविष्य में चुनाव होने हैं और पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है, उन राज्यों के लिए घोषणापत्र तैयार करने पर चर्चा
- केरल की लेबर पार्टी के हम में विलय के प्रस्ताव और आम सहमति बनाने पर चर्चा
उन्होंने कहा कि पार्टी झारखंड में छह-सात सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस प्रस्ताव पर सहमति मिलने के बाद पहले हम भाजपा या एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और अगर उसमें सहमति नहीं बनी तो हम अकेले चुनाव लड़ सकते हैं.
हम सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने दो दिन पहले झारखंड विधानसभा में कई शहरों में डेमोग्राफी चेंज संबंधी बयान को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह सही है कि राज्य पर पहला हक यहां के लोगों का है, लेकिन यह बात सभी को माननी होगी कि वर्षों पहले शहरों में बसने वाले लोगों ने यहां के विकास में योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें:
नीतीश और मांझी की प्लेन में 'हवाई' मुलाकात, सामने देखकर सीएम ने पूछा हाल- 'सब ठीक है न?'