गया : बिहार के पूर्व सीएम व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले पर ममता बनर्जी की सरकार को घेरा है. जीतन राम मांझी ने कहा कि यह घटना किसी भी प्रशासन के लिए लज्जा जनक स्थिति वाली है. विधि व्यवस्था राज्य का मामला है. पश्चिम बंगाल में महिला सीएम है और महिला के साथ घटना होती है, तो उनको सीवियर एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन उल्टे वे आंदोलनकारी के रूप में आ गई.
''ममता सरकार को तौबा करते हैं. महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी उन्होंने जो किया, वह गलत था. यदि जरा भी मोरल है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बंगाल में बहुत ही जघन्य अपराध हुआ है. उनको सीवीयर एक्शन लेना चाहिए था. वो विपक्ष की तरह इंकलाब जिंदाबाद करने लगी.''- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
'SC को धन्यवाद' : जीतन राम मांझी ने कहा कि, हम सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं कि स्वतः संज्ञान इस मामले पर लिया गया है. ये कैसी व्यवस्था है, जहां महिला मुख्यमंत्री के शासन में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बहुत ही खराब परिस्थिति है.
राहुल गांधी पर किया कटाक्ष : इधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण छीनने की बात कह रहे हैं, किंतु ऐसा कुछ नहीं है. अगर आरक्षण छीनने की बात होती, तो सबसे हाशिए पर रहे हम लोगों को कैबिनेट में स्थान कैसे दिया जाता? यह सब गलत बातें हैं. आरक्षण छीनने की कोई बात नहीं हो रही है. हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एससी-एसटी में बहुत सी ऐसी जातियां हैं, जिनकी साक्षरता दर का प्रतिशत बहुत कम है.
ये भी पढ़ें :-
'चंपाई दा आपका NDA में स्वागत', झारखंड के सियासी उठापटक पर जीतनराम मांझी की गुगली