हैदराबाद : झारखंड में बढ़े राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जेएमएम और कांग्रेस पार्टी के कुल 36 विधायकों के साथ 50 नेता दो प्राइवेट प्लेन से हैदराबाद पहुंचे. झारखंड में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं चंपई सोरेन ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
इस महीने की 5 तारीख को विधानसभा में शक्ति परीक्षण होना है. इसी पृष्ठभूमि में जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया है. दोनों पार्टियों के कुल 36 विधायक प्राइवेट प्लेन से हैदराबाद पहुंचे. उनके साथ तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपा दास मुंशी भी हैं.
उन्हें दो एसी बसों में शमीरपेट के लियोनिया रिसॉर्ट्स ले जाया गया. राज्य मामलों की प्रभारी दीपादास मुंशी और मंत्री पोन्नम प्रभाकर के नेतृत्व में उन्हें रिसॉर्ट्स में ले जाया गया.
एआईसीसी सचिव संपत कुमार, खैरताबाद डीसीसी अध्यक्ष रोहिन रेड्डी, सिकंदराबाद डीसीसी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, एलबीनगर कांग्रेस नेता मालरेड्डी रामिरेड्डी और अन्य लोग उनके साथ रिसॉर्ट्स में चले गए. सूत्र बता रहे हैं कि उन्हें 5 फरवरी की सुबह 7 बजे तक रिसॉर्ट में रखा जाएगा. ऐसा लगता है कि वे 5 तारीख की सुबह विशेष विमान से फिर झारखंड लौटेंगे.
झारखंड विधानसभा सीटों की कुल संख्या 80 है और शक्ति परीक्षण जीतने के लिए 41 से अधिक विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है. ऐसे में झारखंड की राजनीति काफी दिलचस्प हो गई है.