ETV Bharat / bharat

मां विंध्यवासिनी की शरण में झारखंड सीएम सोरेन, गुप्त नवरात्रि के नवमीं पर लिया माता का आशीर्वाद - cm Soren reached Vidhyanchal Dham - CM SOREN REACHED VIDHYANCHAL DHAM

मिर्जापुर के प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में रविवार को परिवार के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. जहां उन्होंने गुप्त नवरात्रि के नवमीं तिथि के दिन मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया. और माता से सुख समृद्धि की कामना की.

नवरात्रि पर मां विंध्यवासिनी की सोरेन की पूजा अर्चना
नवरात्रि पर मां विंध्यवासिनी की सोरेन की पूजा अर्चना (PHOTO credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 7:24 PM IST

विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (video credits ETV BHARAT)

मिर्जापुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल विंध्याचल धाम पहुंचे. जहां उन्होंने गुप्त नवरात्रि के नवमीं को परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन के साथ आशीर्वाद भी लिया. माता के मंदिर से निकलन के बाद सीएम सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने से बल मिलता है. माता से झारखंड की सुख समृद्धि का कामना की. वहीं विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी की हुई करारी हार को लेकर कहा कि, हम लोग इस देश के जरूरतमंद के लिए समर्पित रहते हैं, उसी अनुरूप परिणाम भी मिलता हैं, हमें लगता है जनता का आशीर्वाद हमारी बड़ी ताकत है.

हाल ही में जेल से छूटने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया. उसके बाद यह उनका पहला मिर्जापुर दौरा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में पहुंचे. सबसे पहले अपने तीर्थ पुरोहित के आवास पर पंहुचकर हवन पूजन किया. फिर मां विंध्यवासिनी मंदिर में जाकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया. दर्शन पूजन कर अष्ठभुजा गेस्ट हाउस पहुंचकर विश्राम कर वाराणसी के लिए रवाना हो गए.

इस दौरान सोरेन के कहा कि, जेल में जाने के बाद किस तरह से झेलना पड़ता है. अंतोगत्वा न्याय प्रक्रिया के बाद हम बाहर आए हैं. मां के दर्शन से हमें बल मिलता है. जो हमारा संकल्प है जो हमारी लड़ाई उसे जारी रखेंगे.


ये भी पढ़ें: झारखंड के CM हेमंत सोरेन पहुंचे बनारस, सात राज्यों में इंडिया गठबंधन की जीत पर बोले- जनता से पूछना चाहिए हमें क्यों जिताया?

विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (video credits ETV BHARAT)

मिर्जापुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल विंध्याचल धाम पहुंचे. जहां उन्होंने गुप्त नवरात्रि के नवमीं को परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन के साथ आशीर्वाद भी लिया. माता के मंदिर से निकलन के बाद सीएम सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने से बल मिलता है. माता से झारखंड की सुख समृद्धि का कामना की. वहीं विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी की हुई करारी हार को लेकर कहा कि, हम लोग इस देश के जरूरतमंद के लिए समर्पित रहते हैं, उसी अनुरूप परिणाम भी मिलता हैं, हमें लगता है जनता का आशीर्वाद हमारी बड़ी ताकत है.

हाल ही में जेल से छूटने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया. उसके बाद यह उनका पहला मिर्जापुर दौरा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में पहुंचे. सबसे पहले अपने तीर्थ पुरोहित के आवास पर पंहुचकर हवन पूजन किया. फिर मां विंध्यवासिनी मंदिर में जाकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया. दर्शन पूजन कर अष्ठभुजा गेस्ट हाउस पहुंचकर विश्राम कर वाराणसी के लिए रवाना हो गए.

इस दौरान सोरेन के कहा कि, जेल में जाने के बाद किस तरह से झेलना पड़ता है. अंतोगत्वा न्याय प्रक्रिया के बाद हम बाहर आए हैं. मां के दर्शन से हमें बल मिलता है. जो हमारा संकल्प है जो हमारी लड़ाई उसे जारी रखेंगे.


ये भी पढ़ें: झारखंड के CM हेमंत सोरेन पहुंचे बनारस, सात राज्यों में इंडिया गठबंधन की जीत पर बोले- जनता से पूछना चाहिए हमें क्यों जिताया?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.