ETV Bharat / bharat

बिहार पहुंची झारखंड एटीएस की टीम, पांडेय गिरोह का है पटना स्टेशन से बरामद 50 लाख कैश - Jharkhand ATS - JHARKHAND ATS

ATS investigating case of cash found at Patna station. झारखंड एटीएस की टीम बिहार पहुंच कर पटना स्टेशन से मिले 50 लाख कैश मामले की तफ्तीश कर रही है. शनिवार रात रेलवे स्टेशन से मिला कैश कुख्यात पांडेय गिरोह के अपराधियों का था. जिसके बाद झारखंड की टीम इसकी जांच में जुट गयी है.

Jharkhand ATS team reached Bihar and investigating case of cash found at Patna station
पटना से बरामद कैश और झारखंड एटीएस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 13, 2024, 3:56 PM IST

रांचीः बिहार के पटना स्टेशन से शनिवार की रात बरामद हुए 50 लाख रुपये झारखंड के कुख्यात पांडेय गिरोह के अपराधियों का था. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद झारखंड एटीएस की एक टीम पटना पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

जानकारी देते झारखंड डीजीपी (ETV Bharat)

विकास तिवारी कर रहा पांडेय गिरोह को हैंडल

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने शनिवार को 50 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. इसकी जांच में यह बात सामने आई है कि बरामद पैसा झारखंड के रामगढ़ जिला के पवन ठाकुर का है. डीजीपी के अनुसार पवन ठाकुर सीधे तौर पर पांडेय गिरोह से जुड़ा हुआ है. पवन ठाकुर के ऊपर कई मामले को लेकर झारखंड में एफआईआर दर्ज किया जाएगा. झारखंड एटीएस की एक टीम पटना गई है और बिहार पुलिस के साथ मिलकर मामले में काम कर रही है. बता दें कि झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग जैसे कोयला क्षेत्र में पांडेय गिरोह एक्टिव है. फिलहाल इस गिरोह को विकास तिवारी के द्वारा हैंडल किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

शनिवार देर रात पटना जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 1 से आरपीएफ की टीम ने वंदे भारत ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए से भरा एक सूटकेस जब्त किया. आरपीएफ की टीम ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से एक हैंडलर को लाल सूटकेस के साथ पकड़ा. इसके बाद उससे पूछताछ की गई पूछताछ में उसने बताया कि इस सूटकेस में पैसा है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि इसमें कितना पैसा है. जिसके बाद इसकी सूचना जीआरपी और आयकर विभाग को दी गई जिसके बाद सूटकेस को खोला गया जिसमें से 50 लाख रुपए बरामद किए गए.

पटना रेलवे स्टेशन से बरामद कैश की जांच करते अधिकारी (ETV Bharat)

पटना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने बजरंग ठाकुर नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया. पटना पुलिस की पूछताछ में बजरंग ने बताया था कि बरामद रुपए रामगढ़ के पवन ठाकुर के हैं, पैसे पटना में किसी को देना था. जंक्शन से बाहर निकालने के बाद पवन ठाकुर या उसका कोई आदमी फोन करता तो उसे जाकर वह पैसों की डिलवरी कर देता.

पवन ठाकुर की तलाश

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर झारखंड एटीएस की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. झारखंड एटीएस की एक टीम पटना में काम कर रही है, वहीं दूसरी टीम रामगढ़ में पवन ठाकुर की तलाश कर रही है. जिससे पटना में पैसों की डिलीवरी किसको की जानी थी और किस काम के लिए की जानी थी. इसकी जानकारी हासिल की जा सके.

इसे भी पढे़ं- गैंगस्टर अमन साहू की राजदार पम्मी गिरफ्तार, फायरिंग के लिए पैसे और हथियार का करती थी इंतजाम - Aman gang Member arrested

इसे भी पढे़ं- Naxalites In Palamu: कौन है वो राजदार जिसके पास है माओवादियों के पैसों की जानकारी, बूढ़ापहाड़ से लेकर छकरबंधा तक कौन संभालता था वित्तीय मैनेजमेंट

इसे भी पढ़ें- जमीन कारोबारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी - Extortion demanded from land dealer

रांचीः बिहार के पटना स्टेशन से शनिवार की रात बरामद हुए 50 लाख रुपये झारखंड के कुख्यात पांडेय गिरोह के अपराधियों का था. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद झारखंड एटीएस की एक टीम पटना पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

जानकारी देते झारखंड डीजीपी (ETV Bharat)

विकास तिवारी कर रहा पांडेय गिरोह को हैंडल

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने शनिवार को 50 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. इसकी जांच में यह बात सामने आई है कि बरामद पैसा झारखंड के रामगढ़ जिला के पवन ठाकुर का है. डीजीपी के अनुसार पवन ठाकुर सीधे तौर पर पांडेय गिरोह से जुड़ा हुआ है. पवन ठाकुर के ऊपर कई मामले को लेकर झारखंड में एफआईआर दर्ज किया जाएगा. झारखंड एटीएस की एक टीम पटना गई है और बिहार पुलिस के साथ मिलकर मामले में काम कर रही है. बता दें कि झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग जैसे कोयला क्षेत्र में पांडेय गिरोह एक्टिव है. फिलहाल इस गिरोह को विकास तिवारी के द्वारा हैंडल किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

शनिवार देर रात पटना जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 1 से आरपीएफ की टीम ने वंदे भारत ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए से भरा एक सूटकेस जब्त किया. आरपीएफ की टीम ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से एक हैंडलर को लाल सूटकेस के साथ पकड़ा. इसके बाद उससे पूछताछ की गई पूछताछ में उसने बताया कि इस सूटकेस में पैसा है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि इसमें कितना पैसा है. जिसके बाद इसकी सूचना जीआरपी और आयकर विभाग को दी गई जिसके बाद सूटकेस को खोला गया जिसमें से 50 लाख रुपए बरामद किए गए.

पटना रेलवे स्टेशन से बरामद कैश की जांच करते अधिकारी (ETV Bharat)

पटना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने बजरंग ठाकुर नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया. पटना पुलिस की पूछताछ में बजरंग ने बताया था कि बरामद रुपए रामगढ़ के पवन ठाकुर के हैं, पैसे पटना में किसी को देना था. जंक्शन से बाहर निकालने के बाद पवन ठाकुर या उसका कोई आदमी फोन करता तो उसे जाकर वह पैसों की डिलवरी कर देता.

पवन ठाकुर की तलाश

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर झारखंड एटीएस की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. झारखंड एटीएस की एक टीम पटना में काम कर रही है, वहीं दूसरी टीम रामगढ़ में पवन ठाकुर की तलाश कर रही है. जिससे पटना में पैसों की डिलीवरी किसको की जानी थी और किस काम के लिए की जानी थी. इसकी जानकारी हासिल की जा सके.

इसे भी पढे़ं- गैंगस्टर अमन साहू की राजदार पम्मी गिरफ्तार, फायरिंग के लिए पैसे और हथियार का करती थी इंतजाम - Aman gang Member arrested

इसे भी पढे़ं- Naxalites In Palamu: कौन है वो राजदार जिसके पास है माओवादियों के पैसों की जानकारी, बूढ़ापहाड़ से लेकर छकरबंधा तक कौन संभालता था वित्तीय मैनेजमेंट

इसे भी पढ़ें- जमीन कारोबारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी - Extortion demanded from land dealer

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.