रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी, आजसू, जेडीयू और एलजेपीआर चुनाव मैदान में एक साथ हैं. हालांकि अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. लेकिन चर्चा ये चल रही है कि चिराग पासवान की पार्टी को सिर्फ 2 सीट मिल सकती है. सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने असम के सीएम और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की.
चिराग पासवान और हिमंता बिस्वा सरमा की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि चिराग झारखंड में सिर्फ दो सीट मिलने से नाराज हैं, इस बारे में उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा से बात की है और राज्य में और अधिक सीटों की मांग की है. कहा जा रहा है कि चिराग जेडीयू से अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं और यही वजह है कि बीजेपी अभी एनडीए में सीट शेयरिंग का मुद्दा फाइनल नहीं हो पा रहा है.
चिराग पासवान तीन सीटों की कर रहे डिमांड
कहा जा रहा है कि चिराग पासवान पहले ही साफ कर चुके थे कि अगर उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो वह झारखंड में अकेले चुनाव लड़ सकते हैं. एनडीए में चिराग पासवान की पार्टी को 2 सीटें देने की बात हुई थी. लेकिन चिराग पासवान कम से कम तीन सीटों की डिमांड कर रहे हैं. अब हिमंता चिराग को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
आज हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री नायाब सैनी जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ जाने के क्रम में असम के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री एवं झारखंड के प्रभारी श्री @himantabiswa जी से मुलाकात हुई। इस दौरान झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चाएं हुई।… pic.twitter.com/R0llBtf6LA
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 17, 2024
हरियाणा जाते वक्त विमान में हुई बातचीत
चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से जाने के दौरान असम के सीएम और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ये मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने झारखंड चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा की. इससे पहले बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी के दो सांसदों ने भी हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी और झारखंड में तीन सीटों की डिमांड की बात बताई थी. माना ये जा रहा है कि विमान में हुई बातचीत के बाद चिराग पासवान को हिमंता बिस्वा सरमा ने मना लिया है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झामुमो जल्द जारी करेगा प्रत्याशियों के नाम, यहां देखिए संभावित सूची
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फार्मूला तय, इन नेताओं का टिक्ट फिक्स