कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) का आयोजन करवा रही है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अभ्यास ऐप से सुविधा उपलब्ध कराती है. इसके जरिए निशुल्क परीक्षा की तैयारी विद्यार्थी कर सकते हैं, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस ऐप को जेईई मेन के पहले सेशन जनवरी के एग्जाम तक अपडेट नहीं किया था. जेईई मेन के दूसरे सेशन की परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू हो गई. इसके बाद अभ्यास ऐप को अपडेट किया गया है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि लंबे समय से शिक्षक व कैंडिडेट मीडिया के माध्यम से इस अभ्यास ऐप के अपडेट किए जाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में एनटीए ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से अभ्यास ऐप के अपडेट किए जाने की सूचना जारी की है, जबकि जेईई मेन का अप्रैल-सेशन 9 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा. ऐसी स्थिति में अपडेटेड अभ्यास ऐप का जेईई मेन के पहले सेशन में शामिल हुए लाखों कैंडिडेट को कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं, दूसरे सेशन की परीक्षा दे रहे कैंडिडेट भी इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे. देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी के जारी की गई सूचना के अनुसार ऐप पर जेईई-मेन के विषयवार 63 मॉक टेस्ट व 193 फुल सिलेबस मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए गए हैं.
नीट यूजी के कैंडिडेट्स को मिलेगा फायदा : देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यास ऐप पर नीट यूजी के 59 विषयवार टेस्ट और 204 फुल सिलेबस मॉक टेस्ट उपलब्ध करा दिए हैं. नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई 2024 को है. इस परीक्षा के आयोजन में अभी एक महीने का समय शेष है, ऐसे में नीट यूजी के लिए रजिस्टर्ड 25 लाख कैंडिडेट को इस ऐप का फायदा मिलेगा. देव शर्मा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को अभ्यर्थियों के सुविधा को देखते हुए इस अभ्यास ऐप को 4 महीने पहले ही अपडेट कर देना चाहिए था.