कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. देश की 23 आईआईटी की करीब 17500 सीटों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के कैंडिडेट को रिकॉर्डेड रिस्पांस 31 मई को ही जारी कर दिए गए थे. ऐसे में अभ्यर्थी प्रोविजनल आंसर की के जरिए संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी मद्रास ने अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर की तय समय रविवार सुबह 10:00 बजे जारी कर दी है, जिन्हें अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार प्रोविजनल आंसर की जारी करने के तरीके में थोड़ा बदलाव किया है. प्रोविजनल आंसर की में प्रश्न दिया गया है और उसके ऑप्शन के साथ-साथ सही उत्तर भी दर्शाया गया है.
देव शर्मा ने बताया कि प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए भी ऑफिशल वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/index.html पर एक लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद दूसरा वेब पेज खुलता है. जिसमें जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है. इसके बाद कैंडिडेट प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकता है.
पढ़ें: IIT मद्रास ने जारी किए कैंडिडेट्स के रिकॉर्डेड रिस्पांस, ऐसे करें डाउनलोड
इस प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति जताने के लिए 3 जून शाम 5:00 बजे तक का समय दिया गया है. देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की आयोजन एजेंसी आईआईटी प्रश्न पत्र बनाने में पूरी सावधानी बरतती है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रश्न पत्रों में गलतियां सामने आई है. एसे में उनमें बोनस अंक भी बीते सालों में जारी हुए हैं. फिलहाल जेईई एडवांस्ड 2024 के प्रश्न पत्र में गलतियों का दावा किसी भी एक्सपर्ट ने फिलहाल नहीं किया है. ऐसे में प्रोविजनल आंसर की आने के बाद आपत्तियां कितनी सामने आती है यह देखा जाना भी महत्वपूर्ण है. जिनके आधार पर ही तय होगा कि कैंडिडेट्स को बीते सालों की तरह इस बार भी बोनस अंक मिलेंगे या प्रश्न ड्रॉप किए जाएंगे.
साल 2023 में 6 अंकों के प्रश्न ड्राप किए गए : देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 की फाइनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स के प्रश्न पत्र त्रुटिहीन रहे. फिजिक्स के पेपर-2 से 2 प्रश्न ड्रॉप किए गए. जिसमें फिजिक्स पेपर-2 के सेक्शन 4 से पैराग्राफ आधारित प्रश्न संख्या 16 व 17 को ड्रॉप किया गया था. यह दोनों ही प्रश्न 3 अंकों के थे. इन प्रश्नों के अंक सभी कैंडिडेट को प्रदान किए गए थे, चाहे कैंडिडेट ने प्रश्न अटेम्प्ट किया है या नहीं किया हो.
साल 2022 में 10 अंक घोषित किए थे बोनस : देव शर्मा ने बताया कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड-2022 का आयोजन किया था. इसमें कैंडिडेट की आपत्ति के बाद आईआईटी बॉम्बे ने 3 प्रश्न ड्रॉप किए थे. जिसकी एवज में सभी कैंडिडेट 10 अंक बोनस घोषित किए गए थे. यह ड्रॉप किए गए तीनों ही प्रश्न फिजिक्स विषय के थे, जबकि मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री में कोई भी प्रश्न ड्रॉप नहीं हुआ था, जिन पर बोनस अंक भी नहीं मिले थे.