पटना: बिहार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू के भोज पर सबकी नजर टिकी है. तमाम विधायकों को मंत्री श्रवण कुमार की ओर से भोज पर बुलाया गया था. ज्यादातर विधायक इस भोज के आयोजन में पहुंचे लेकिन कुछ गायब भी रहे. सबसे लेट आने वालों में गोपाल मंडल का नाम शामिल है.
गोपाल मंडल का बड़ा खुलासा: विधायक गोपाल मंडल और विधायक बीमा भारती पर सबकी नजर टिकी थीं. बीमा भारती तो किसी कारणवश नहीं पहुंच सकीं. इनके बारे में बताया गया है देर शाम को वह पटना पहुंचेंगी. दो विधायकों की अनुपस्थिति का कारण उनका खराब स्वास्थ्य बताया गया. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से विधायकों को फोन किया जा रहा है इस बात की पुष्टि भी हो गई है. जदयू विधायक ने इस बात का बकायदा खुलासा भी किया है.
'तेजस्वी यादव ने फोन कर मुझे दिया ऑफर'- गोपाल मंडल: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने मुझे फोन किया था और लोकसभा चुनाव के लिए ऑफर दिया गया था. मैंने उनका ऑफर ठुकरा दिया है. मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा लेकिन जदयू के टिकट पर लडूंगा. मंत्री बनने में भी मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.
"मैं समता पार्टी का फाउंडर मेंबर हूं. मेरे इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं है. मैं नीतीश कुमार के साथ खड़ा हूं और एनडीए सरकार बहुमत हासिल करेगी. मुझे भोज पर आने में विलंब इसलिए हुआ क्योंकि मैं जाम में फंस गया था. मेरी गाड़ी खराब हो गई थी. मेरा पुत्र मेरी गाड़ी लेकर चला गया था."- गोपाल मंडल, जदयू विधायक
इसे भी पढ़ें-
'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?
JDU के भोज में 9 विधायक नहीं पहुंचे, मची खलबली ! ये हैं उनके नाम
12 फरवरी को 'खेला' करेंगे तेजस्वी? सभी विधायकों को पटना बुलाया, RJD की बैठक में लालू भी रहेंगे मौजूद