ETV Bharat / bharat

इशारों में ही जेडीयू ने मोदी के सामने रख दी शर्तों की लंबी लिस्ट ! - JDU on support to Modi - JDU ON SUPPORT TO MODI

जनता दल यू के महासचिव केसी त्यागी ने साफ किया है कि उनकी पार्टी एनडीए में ही रहेगी और इसके लिए उन्होंने कई शर्त नहीं रखी है. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा है कि वह चाहते हैं कि अग्निवीर योजना की समीक्षा हो. क्या जदयू यूसीसी पर मोदी सरकार का समर्थन करेगी. क्या उन्होंने किसी खास मंत्रालय को लेकर मोदी के सामने शर्त रखी है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

KC Tyagi, JDU Leader
केसी त्यागी, जेडीयू महासचिव (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 2:42 PM IST

नई दिल्ली : एनडीए के प्रमुख घटक जनता दल यू बिना शर्त भाजपा का समर्थन करेगी. इसकी पुष्टि जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ पूरी तरह से खड़ी है.

मीडिया से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के सामने कोई शर्त नहीं रखी है. हालांकि, उन्होंने कुछ मुद्दे जरूर गिनाए हैं. त्यागी ने कहा कि बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की बात लंबे समय से की जा रही है, इस पर विचार किया जा सकता है.

जदयू नेता ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं के मन में कई सवाल हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने में जल्दीबाजी की गई थी, इसलिए इस फैसले की समीक्षा की जानी चाहिए. इस योजना में कई कमियां हैं.

केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू ने किसी भी मंत्रालय को लेकर कोई भी शर्त मोदी के सामने नहीं रखी है. उन्होंने कहा कि हमें तो यूसीसी को लेकर भी कोई परहेज नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि इससे जुड़े हुए जो भी पक्ष हैं, उनके साथ बातचीत होनी चाहिए और एक आम राय बनाकर कोई फैसला हो.

आपको बता दें कि मीडिया में यह भी खबरें चल रहीं हैं कि जेडीयू ने तीन मंत्रालय मांगे हैं. इसके अलावा वो बिहार के लिए स्पेशल पैकेज पर भी आश्वासन चाहते हैं. वैसे, आधिकारिक रूप से उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए विश्व के प्रमुख नेताओं को किया आमंत्रित

नई दिल्ली : एनडीए के प्रमुख घटक जनता दल यू बिना शर्त भाजपा का समर्थन करेगी. इसकी पुष्टि जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ पूरी तरह से खड़ी है.

मीडिया से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के सामने कोई शर्त नहीं रखी है. हालांकि, उन्होंने कुछ मुद्दे जरूर गिनाए हैं. त्यागी ने कहा कि बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की बात लंबे समय से की जा रही है, इस पर विचार किया जा सकता है.

जदयू नेता ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं के मन में कई सवाल हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने में जल्दीबाजी की गई थी, इसलिए इस फैसले की समीक्षा की जानी चाहिए. इस योजना में कई कमियां हैं.

केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू ने किसी भी मंत्रालय को लेकर कोई भी शर्त मोदी के सामने नहीं रखी है. उन्होंने कहा कि हमें तो यूसीसी को लेकर भी कोई परहेज नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि इससे जुड़े हुए जो भी पक्ष हैं, उनके साथ बातचीत होनी चाहिए और एक आम राय बनाकर कोई फैसला हो.

आपको बता दें कि मीडिया में यह भी खबरें चल रहीं हैं कि जेडीयू ने तीन मंत्रालय मांगे हैं. इसके अलावा वो बिहार के लिए स्पेशल पैकेज पर भी आश्वासन चाहते हैं. वैसे, आधिकारिक रूप से उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए विश्व के प्रमुख नेताओं को किया आमंत्रित

Last Updated : Jun 6, 2024, 2:42 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.