ETV Bharat / bharat

नक्सलियों के खिलाफ जशपुर और झारखंड पुलिस का सर्च ऑपरेशन, दोनों राज्यों की सीमा पर बढ़ाई चौकसी - Jashpur and Jharkhand Police

Jashpur and Jharkhand Police लोकसभा चुनाव को लेकर जशपुर और झारखंड पुलिस ने दोनों राज्यों की सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाया. जशपुर के एसपी ने इसकी अगुवाई की. दोनों राज्यों के करीब 14 गांवों में यह सर्च ऑपरेशन चला.search operation against Naxalites, Lok Sabha elections

search operation against Naxalites
जशपुर और झारखंड पुलिस का सर्च ऑपरेशन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 20, 2024, 9:54 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 9:59 PM IST

जशपुर और झारखंड पुलिस का सर्च ऑपरेशन

जशपुर: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस एक्टिव है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके जो झारखंड से लगे हैं. इन इलाकों भी दोनों राज्यों की पुलिस ने नक्सल सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. दोनों राज्यों के करीब 14 गांवों में ये सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसमें छत्तीसगढ़ एवं झारखंड पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान शामिल हुए. सर्चिंग के दौरान संवेदनशील एवं अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है. इसमें जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह भी शामिल हुए.

नक्सली टुनेश लकड़ा की गिरफ्तारी के बाद तेज हुआ एक्शन: जशपुर से बीते दिनों झारखंड का मोस्ट वांटेड नक्सली टुनेश लकड़ा गिरफ्तार किया गया था. वह यहां मजदूर के गेटअप में छिपा था. जिसे छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की. उसके बाद से नक्सली घटनाओं की आहट के मद्देनजर जशपुर में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. लोकसभा चुनाव को लेकर भी जशपुर में लगातार चेकिंग की जा रही है. इस बार जशपुर पुलिस और झारखंड की पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया ताकि नक्सली अपना विस्तार इन इलाकों में न कर सकें.

"बुधवार को छत्तीसगढ़ के जशपुर एवं झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इनमें मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना और दौनापाठ शामिल है.इसके अलावा गोरियाटोली, करमकोना सहित अन्य गांवों में भी सर्चिंग अभियान चला. इसमें जशपुर पुलिस के अलावा झारखंड की फोर्स भी शामिल थी. दोनों राज्यों की पुलिस ने स्थाई वारंटियों की सूची एक-दूसरे को सौंपी. झारखंड सीमा के डंड़गांव में बनाए गए बैरियर का भी निरीक्षण किया गया": शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

"हमारे जिले में नक्सली वारदात पिछले 5 वर्ष से नहीं हुआ है. किन्तु बस्तर में नक्सलियों पर पड़ने वाले पुलिस के दबाव से नक्सली नये इलाके में अपना पैर जमाना चाहते हैं. हमारे जिले में दोबारा नक्सली पैर न जमा सके. इसके लिए जशपुर पुलिस लगातार सतर्क है. इस तरह की सर्चिंग ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार की जाएगी": शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों राज्यों छत्तीसगढ़ और झारखंड की फोर्स एक्टिव है. जशपुर में इसकी झलक देखने को मिली. आने वाले समय में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है.

जशपुर में दो माओवादी और चार नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, AK 47 बरामद, दबोचा गया झारखंड से फरार जेजेएमपी चीफ टुनेश लकड़ा

जशपुर: झारखंड सीमा पर मवेशी तस्करों ने की पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश

Jashpur News: सब इंजीनियर से 20 लाख की लेवी वसूली मामला, झारखंड से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जशपुर और झारखंड पुलिस का सर्च ऑपरेशन

जशपुर: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस एक्टिव है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके जो झारखंड से लगे हैं. इन इलाकों भी दोनों राज्यों की पुलिस ने नक्सल सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. दोनों राज्यों के करीब 14 गांवों में ये सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसमें छत्तीसगढ़ एवं झारखंड पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान शामिल हुए. सर्चिंग के दौरान संवेदनशील एवं अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है. इसमें जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह भी शामिल हुए.

नक्सली टुनेश लकड़ा की गिरफ्तारी के बाद तेज हुआ एक्शन: जशपुर से बीते दिनों झारखंड का मोस्ट वांटेड नक्सली टुनेश लकड़ा गिरफ्तार किया गया था. वह यहां मजदूर के गेटअप में छिपा था. जिसे छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की. उसके बाद से नक्सली घटनाओं की आहट के मद्देनजर जशपुर में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. लोकसभा चुनाव को लेकर भी जशपुर में लगातार चेकिंग की जा रही है. इस बार जशपुर पुलिस और झारखंड की पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया ताकि नक्सली अपना विस्तार इन इलाकों में न कर सकें.

"बुधवार को छत्तीसगढ़ के जशपुर एवं झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इनमें मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना और दौनापाठ शामिल है.इसके अलावा गोरियाटोली, करमकोना सहित अन्य गांवों में भी सर्चिंग अभियान चला. इसमें जशपुर पुलिस के अलावा झारखंड की फोर्स भी शामिल थी. दोनों राज्यों की पुलिस ने स्थाई वारंटियों की सूची एक-दूसरे को सौंपी. झारखंड सीमा के डंड़गांव में बनाए गए बैरियर का भी निरीक्षण किया गया": शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

"हमारे जिले में नक्सली वारदात पिछले 5 वर्ष से नहीं हुआ है. किन्तु बस्तर में नक्सलियों पर पड़ने वाले पुलिस के दबाव से नक्सली नये इलाके में अपना पैर जमाना चाहते हैं. हमारे जिले में दोबारा नक्सली पैर न जमा सके. इसके लिए जशपुर पुलिस लगातार सतर्क है. इस तरह की सर्चिंग ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार की जाएगी": शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों राज्यों छत्तीसगढ़ और झारखंड की फोर्स एक्टिव है. जशपुर में इसकी झलक देखने को मिली. आने वाले समय में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है.

जशपुर में दो माओवादी और चार नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, AK 47 बरामद, दबोचा गया झारखंड से फरार जेजेएमपी चीफ टुनेश लकड़ा

जशपुर: झारखंड सीमा पर मवेशी तस्करों ने की पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश

Jashpur News: सब इंजीनियर से 20 लाख की लेवी वसूली मामला, झारखंड से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Mar 20, 2024, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.