ETV Bharat / bharat

फ्लाइट पकड़ने जा रही जापानी महिला के साथ लूटपाट, फिल्मी अंदाज में केमिकल छिड़ककर वारदात को दिया अंजाम - Loot in gaya - LOOT IN GAYA

Foreign woman robbed in Gaya बोधगया में जापानी महिला के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. अपराधियों ने नाटकीय तरीके से वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, स्थानीय लोगों की सक्रियता से एक अपराधी को पकड़ लिया गया है. पढ़ें, विस्तार से.

जापानी महिला
जापानी महिला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 4:43 PM IST

गया में जापानी महिला से लूट.

गया: बिहार के बोधगया में विदेशी महिला के साथ चार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित विदेशी महिला जापान की रहनेवाली है. बोधगया में उसकी शादी हुई है. पीड़ित विदेशी महिला का नाम यूको मोमोज बताया गया है. वह अपने पति बोधगया के रहने वाले अनूप कुमार के साथ जापान के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए गया एयरपोर्ट जा रही थी. घात लगाए अपराधियों ने बोधगया के वर्मा मंंदिर के पास अजीबोगरीब तरीके से जाल में फंसाकर लूटपाट की.

कैसे हुई लूटः अपराधियों ने कार के ड्राइवर से कहा कि वाहन का रेडिएटर फट गया है. गाड़ी में आग लग गयी है. यह सुनने के बाद ड्राइवर ने जैसे ही कार रोकी और नीचे उतरने लगा तभी वे लोग कुछ केमिकल छिड़क दिया. जिससे कार में सवार सभी लोग बेहोश हो गए. इसके बाद अपराधियों ने एनआरआई का कार्ड, 2 लाख जापानी कैश, मोबाइल, पासपोर्ट लूट कर भागने लगे. ग्रामीणों ने उनकी हरकत को भांप लिया. उनलोगों का पीछा किया और एक अपराधी को पकड़ लिया. उसके पास से लूट के सामान मिले.

जापानी महिला ने स्थानीय युवक से की है शादीः गौरतलब हो कि यूको मोमोज ने बोधगया के युवक अनूप कुमार के साथ शादी की है. वह बकरौर का रहने वाला है. दोनों मिलकर एक एनजीओ चलाते हैं. पीड़ित अनूप कुमार के अनुसार बोधगया में पर्यटकों के साथ इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही है. देश विदेश से आने वाले लोगों के साथ भी इस तरह की घटनाएं हो रही है, जिससे बोधगया को लेकर गलत मैसेज देश और विदेश में जा रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"विदेशी युवती की शादी बोधगया के युवक से ही हुई है. उसी के साथ यह घटना हुई है. मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष बोधगया

इसे भी पढ़ेंः गया में विदेशी महिला पर्यटक से छिनतई का CCTV फुटेज आया सामने, थाई दूतावास ने जताई चिंता

इसे भी पढ़ेंः अरुणाचल प्रदेश का पर्यटक बोधगया से लापता, जानकारी देने वाले को पुरस्कृत करेगी पुलिस

गया में जापानी महिला से लूट.

गया: बिहार के बोधगया में विदेशी महिला के साथ चार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित विदेशी महिला जापान की रहनेवाली है. बोधगया में उसकी शादी हुई है. पीड़ित विदेशी महिला का नाम यूको मोमोज बताया गया है. वह अपने पति बोधगया के रहने वाले अनूप कुमार के साथ जापान के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए गया एयरपोर्ट जा रही थी. घात लगाए अपराधियों ने बोधगया के वर्मा मंंदिर के पास अजीबोगरीब तरीके से जाल में फंसाकर लूटपाट की.

कैसे हुई लूटः अपराधियों ने कार के ड्राइवर से कहा कि वाहन का रेडिएटर फट गया है. गाड़ी में आग लग गयी है. यह सुनने के बाद ड्राइवर ने जैसे ही कार रोकी और नीचे उतरने लगा तभी वे लोग कुछ केमिकल छिड़क दिया. जिससे कार में सवार सभी लोग बेहोश हो गए. इसके बाद अपराधियों ने एनआरआई का कार्ड, 2 लाख जापानी कैश, मोबाइल, पासपोर्ट लूट कर भागने लगे. ग्रामीणों ने उनकी हरकत को भांप लिया. उनलोगों का पीछा किया और एक अपराधी को पकड़ लिया. उसके पास से लूट के सामान मिले.

जापानी महिला ने स्थानीय युवक से की है शादीः गौरतलब हो कि यूको मोमोज ने बोधगया के युवक अनूप कुमार के साथ शादी की है. वह बकरौर का रहने वाला है. दोनों मिलकर एक एनजीओ चलाते हैं. पीड़ित अनूप कुमार के अनुसार बोधगया में पर्यटकों के साथ इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही है. देश विदेश से आने वाले लोगों के साथ भी इस तरह की घटनाएं हो रही है, जिससे बोधगया को लेकर गलत मैसेज देश और विदेश में जा रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"विदेशी युवती की शादी बोधगया के युवक से ही हुई है. उसी के साथ यह घटना हुई है. मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष बोधगया

इसे भी पढ़ेंः गया में विदेशी महिला पर्यटक से छिनतई का CCTV फुटेज आया सामने, थाई दूतावास ने जताई चिंता

इसे भी पढ़ेंः अरुणाचल प्रदेश का पर्यटक बोधगया से लापता, जानकारी देने वाले को पुरस्कृत करेगी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.