ETV Bharat / bharat

खाजा खाया, तंदूरी चाय पी, इसके बाद जापानी एंबेसडर बोले- 'I Love Bihar, फिर मिलेंगे' - Hiroshi Suzuki Ambassador of Japan - HIROSHI SUZUKI AMBASSADOR OF JAPAN

Hiroshi Suzuki Visited Bihar : कोई बिहार आए और उसे बिहार ना भाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है. भइया हमारा बिहार है ही इतना खूबसूरत. तभी तो जापानी एंबेसडर हिरोशी सुजुकी जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं फिर से बिहार आने का वादा भी किया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
जापानी एंबेसडर हिरोशी सुजुकी (सौजन्य X)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 6:48 PM IST

गया/पटना : बिहार का खान-पान-जलपान और साथ में चाय की चुस्की, जिसे यह मिल जाए वह सहज ही आनंद की अनुभूति करने लगता है. कुछ ऐसा ही भारत में जापान के एम्बेसडर हिरोशी एफ सुजुकी के साथ हुआ है. 'खाजा' से लेकर 'तंदूरी चाय' तक की हिरोशी ने जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'I Love Bihar, फिर मिलेंगे'.

महाबोधि मंदिर पहुंचे सुजुकी : दरअसल, हिरोशी एफ सुजुकी बीते दिनों बिहार आए थे. तय कार्यक्रम के अनुसार वह गया पहुंचे. बोधगया पहुंचकर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. कई लोगों से मिले. इसके बाद 80 फीट बुद्ध मूर्ति के दर्शन किए. साथ ही राजगीर भी गए.

यम यम.. बिहार इज वेरी फेमस स्वीट 'खाजा' : इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ( ट्विटर) से कई पोस्ट शेयर किये हैं, जिसमें बिहारी 'खाजा' मिठाई उन्हें खूब भाया है. अपने पोस्ट में जापानी एंबेसडर ने लिखा है.. यम यम.. बिहार इज वेरी फेमस स्वीट 'खाजा'. बिहार की मिठाई को लेकर जापानी राजदूत के इस पोस्ट को काफी सराहा जा रहा है. कहें, तो बिहार के देहाती इलाके से शहरों में आई खाजा मिठाई अब जापान तक फेमस हो गई है.

'मेरी पहली तंदूरी चाय! गरमागरम' : इसके साथ ही सुजुकी ने तंदूरी चाय का भी लुत्फ उठाया. जब चाय बनायी जा रही थी तो इसके तरीके से हिरोशी काफी रोमांचित हो रहे थे. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि वह किस प्रकार से इस चाय की चुस्की के लिए उत्साहित हैं. कहा मेरी पहली तंदूरी चाय! गरमागरम.

कई स्थानों का किया दौरा : हिरोशी सुजुकी ने आगे लिखा, ''जापानी बौद्ध भिक्षु फूजी निचिदात्सु के पदचिन्हों पर चलते हुए, राजगीर में निप्पोनजन-मायोहोजी मंदिर और शांति स्तूप का दौरा करके खुशी हुई. 1933 में, उन्होंने महात्मा गांधी से मुलाकात की और उनके अहिंसा के सिद्धांत को अपनाया. यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल नालंदा महाविहार के पुरातात्विक स्थल का दौरा किया. JICA NH82 और NH83 को अपग्रेड कर रहा है, जो पटना से सुगम पहुंच प्रदान करता है. आशा है कि कई और लोग बौद्ध धर्म और ज्ञान की इस ऐतिहासिक विरासत को देखने आएंगे.''

ये भी पढ़ें :-

बौद्ध भिक्षु बनने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे फिल्म एक्टर गगन मलिक, मंदिर में की विशेष पूजा

वियतनाम नेशनल असेंबली के चेयरमैन पहुंचे बोधगया, शिष्टमंडल ने की भगवान बुद्ध की साधना

गया/पटना : बिहार का खान-पान-जलपान और साथ में चाय की चुस्की, जिसे यह मिल जाए वह सहज ही आनंद की अनुभूति करने लगता है. कुछ ऐसा ही भारत में जापान के एम्बेसडर हिरोशी एफ सुजुकी के साथ हुआ है. 'खाजा' से लेकर 'तंदूरी चाय' तक की हिरोशी ने जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'I Love Bihar, फिर मिलेंगे'.

महाबोधि मंदिर पहुंचे सुजुकी : दरअसल, हिरोशी एफ सुजुकी बीते दिनों बिहार आए थे. तय कार्यक्रम के अनुसार वह गया पहुंचे. बोधगया पहुंचकर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. कई लोगों से मिले. इसके बाद 80 फीट बुद्ध मूर्ति के दर्शन किए. साथ ही राजगीर भी गए.

यम यम.. बिहार इज वेरी फेमस स्वीट 'खाजा' : इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ( ट्विटर) से कई पोस्ट शेयर किये हैं, जिसमें बिहारी 'खाजा' मिठाई उन्हें खूब भाया है. अपने पोस्ट में जापानी एंबेसडर ने लिखा है.. यम यम.. बिहार इज वेरी फेमस स्वीट 'खाजा'. बिहार की मिठाई को लेकर जापानी राजदूत के इस पोस्ट को काफी सराहा जा रहा है. कहें, तो बिहार के देहाती इलाके से शहरों में आई खाजा मिठाई अब जापान तक फेमस हो गई है.

'मेरी पहली तंदूरी चाय! गरमागरम' : इसके साथ ही सुजुकी ने तंदूरी चाय का भी लुत्फ उठाया. जब चाय बनायी जा रही थी तो इसके तरीके से हिरोशी काफी रोमांचित हो रहे थे. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि वह किस प्रकार से इस चाय की चुस्की के लिए उत्साहित हैं. कहा मेरी पहली तंदूरी चाय! गरमागरम.

कई स्थानों का किया दौरा : हिरोशी सुजुकी ने आगे लिखा, ''जापानी बौद्ध भिक्षु फूजी निचिदात्सु के पदचिन्हों पर चलते हुए, राजगीर में निप्पोनजन-मायोहोजी मंदिर और शांति स्तूप का दौरा करके खुशी हुई. 1933 में, उन्होंने महात्मा गांधी से मुलाकात की और उनके अहिंसा के सिद्धांत को अपनाया. यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल नालंदा महाविहार के पुरातात्विक स्थल का दौरा किया. JICA NH82 और NH83 को अपग्रेड कर रहा है, जो पटना से सुगम पहुंच प्रदान करता है. आशा है कि कई और लोग बौद्ध धर्म और ज्ञान की इस ऐतिहासिक विरासत को देखने आएंगे.''

ये भी पढ़ें :-

बौद्ध भिक्षु बनने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे फिल्म एक्टर गगन मलिक, मंदिर में की विशेष पूजा

वियतनाम नेशनल असेंबली के चेयरमैन पहुंचे बोधगया, शिष्टमंडल ने की भगवान बुद्ध की साधना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.