ETV Bharat / bharat

शातिर निकला फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी, झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को किया गुमराह - FAKE IPS CASE

FAKE IPS CASE OF JAMUI: जमुई में आईपीएस की फर्जी वर्दी पहनकर घूमते हुए मिथिलेश मांझी को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था वो बेहद ही शातिर है. पुलिस ने जांच के बाद इस बात का खुलासा किया है कि मिथिलेश ने जिस मनोज सिंह नाम से वर्दी लेने का दावा किया था वैसे किसी मनोज सिंह का पता नहीं चल पाया है. पढ़िये पूरी खबर,

बेहद शातिर है मिथिलेश मांझी
बेहद शातिर है मिथिलेश मांझी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 3:51 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में फर्जी आईपीएस बनकर लोगों को गुमराह करनेवाला मिथिलेश मांझी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने उसे भोला समझकर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था लेकिन जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है मिथिलेश का शातिराना खेल सामने आ रहा है.

' मिथिलेश ने पूछताछ में जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के मनोज सिंह नामक व्यक्ति पर चीटिंग का आरोप लगाया था. हमने जांचकर्ता और थानाध्यक्ष के साथ उस इलाके के मनोज सिंह नाम के 4 व्यक्तियों को मिथिलेश से पहचान कराने की कोशिश की गयी लेकिन मिथिलेश ने उन चारों में से किसी को भी उस मनोज सिंह के रूप में पहचान नहीं कि जिस पर वो फर्जी वर्दी देने की बात कह रहा है."-सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

पुलिस को गुमराह कर रहा है मिथिलेश (ETV BHARAT)

'मिथिलेश के खैरा में होने की बात भी झूठी': इसके अलावा पुलिस का ये भी कहना है कि मिथिलेश 20 सितंबर को खैरा जाने की जो बात कह रहा है वो भी सच नहीं है क्योंकि उसके मोबाइल फोन का लोकेशन उस दिन लखीसराय का बता रहा है. तकनीकी जांच में ये सामने आया है कि मिथिलेश मांझी ने लखीसराय बाजार से उस दिन जूते खरीदे हैं.

"इस मामले में एक और बात सामने आई है कि मिथिलेश ने दो लाख रुपये अपने मामा से लेने की बात कही थी, लेकिन पूछताछ में मामा ने एक साथ ऐसे किसी भी भुगतान से इंकार किया है. मिथिलेश ने पूछताछ में दो नंबर भी दिए थे और कहा था कि ये दोनों नंबर मनोज सिंह के हैं, लेकिन वे दोनों नंबर एक्टिव नहीं हैं."-सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

अभी कहा हैं मिथिलेश?: पुलिस ने बॉन्ड भरवाकर मिथिलेश को छोड़ दिया था. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पुलिस ये मान रही है कि मिथिलेश ने जो बातें पुलिस को बताई हैं वो तथ्य से परे हैं. ऐसे में पुलिस आगे विधिसम्मत कार्रवाई की तैयारी में है. वहीं मिथिलेश के घरवालों को भी मिथिलेश के इस शातिर चाल के बारे में कोई पता नहीं है. मिथिलेश के पिता का कहना है कि फिलहाल वो पटना में शूटिंग करने गया है.

"वर्दी कौन दिया है, इसके बारे में हमें कुछ नहीं पता. कहां से लाया ये पता नहीं चला है ? हमको इस बारे में कुछ पता होता तो ऐसी कोई बात नहीं करने देते."- भगलु मांझी, मिथिलेश के पिता

ये भी पढ़ेंःमिथिलेश पुलिस नहीं डॉक्टर बनेगा, बदल गया फर्जी IPS का मूड, देखिए VIDEO - Mithlesh Manjhi

जानें फर्जी IPS की Real कहानी, 2.30 लाख में वर्दी से लेकर पिस्टल देने तक हुई पूरी डील - Jamui Fake IPS

जमुईः बिहार के जमुई में फर्जी आईपीएस बनकर लोगों को गुमराह करनेवाला मिथिलेश मांझी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने उसे भोला समझकर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था लेकिन जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है मिथिलेश का शातिराना खेल सामने आ रहा है.

' मिथिलेश ने पूछताछ में जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के मनोज सिंह नामक व्यक्ति पर चीटिंग का आरोप लगाया था. हमने जांचकर्ता और थानाध्यक्ष के साथ उस इलाके के मनोज सिंह नाम के 4 व्यक्तियों को मिथिलेश से पहचान कराने की कोशिश की गयी लेकिन मिथिलेश ने उन चारों में से किसी को भी उस मनोज सिंह के रूप में पहचान नहीं कि जिस पर वो फर्जी वर्दी देने की बात कह रहा है."-सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

पुलिस को गुमराह कर रहा है मिथिलेश (ETV BHARAT)

'मिथिलेश के खैरा में होने की बात भी झूठी': इसके अलावा पुलिस का ये भी कहना है कि मिथिलेश 20 सितंबर को खैरा जाने की जो बात कह रहा है वो भी सच नहीं है क्योंकि उसके मोबाइल फोन का लोकेशन उस दिन लखीसराय का बता रहा है. तकनीकी जांच में ये सामने आया है कि मिथिलेश मांझी ने लखीसराय बाजार से उस दिन जूते खरीदे हैं.

"इस मामले में एक और बात सामने आई है कि मिथिलेश ने दो लाख रुपये अपने मामा से लेने की बात कही थी, लेकिन पूछताछ में मामा ने एक साथ ऐसे किसी भी भुगतान से इंकार किया है. मिथिलेश ने पूछताछ में दो नंबर भी दिए थे और कहा था कि ये दोनों नंबर मनोज सिंह के हैं, लेकिन वे दोनों नंबर एक्टिव नहीं हैं."-सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

अभी कहा हैं मिथिलेश?: पुलिस ने बॉन्ड भरवाकर मिथिलेश को छोड़ दिया था. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पुलिस ये मान रही है कि मिथिलेश ने जो बातें पुलिस को बताई हैं वो तथ्य से परे हैं. ऐसे में पुलिस आगे विधिसम्मत कार्रवाई की तैयारी में है. वहीं मिथिलेश के घरवालों को भी मिथिलेश के इस शातिर चाल के बारे में कोई पता नहीं है. मिथिलेश के पिता का कहना है कि फिलहाल वो पटना में शूटिंग करने गया है.

"वर्दी कौन दिया है, इसके बारे में हमें कुछ नहीं पता. कहां से लाया ये पता नहीं चला है ? हमको इस बारे में कुछ पता होता तो ऐसी कोई बात नहीं करने देते."- भगलु मांझी, मिथिलेश के पिता

ये भी पढ़ेंःमिथिलेश पुलिस नहीं डॉक्टर बनेगा, बदल गया फर्जी IPS का मूड, देखिए VIDEO - Mithlesh Manjhi

जानें फर्जी IPS की Real कहानी, 2.30 लाख में वर्दी से लेकर पिस्टल देने तक हुई पूरी डील - Jamui Fake IPS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.