घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों के लोग अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती अपनी जीत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने समीर मोहंती से खास बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने बताया कि मौजूदा सांसद विद्युत वरण महतो ने 10 साल तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया, लेकिन इसके विपरीत उम्मीद के मुताबिक सांसद ने क्षेत्र में नहीं काम किया.
10 साल बाद भी खदान नहीं हो सका शुरू
समीर मोहंती ने कहा कि 10 वर्षों के बाद भी घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड समूह एक भी खदान को सुचारू रूप से चालू करने में विफल रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने राखा माइंस और चापड़ी ओपन कास्ट माइंस का भूमि पूजन किया था. इसे बनाया भी गया लेकिन आज भी यह अधूरा है. इस कार्य में एक भी ईटा का उपयोग तक नहीं किया जा सका है. इससे इलाके के लोगों में भारी गुस्सा है
उन्होंने कहा कि मुसाबनी घाटशिला क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी की खदानें और प्लांट भी बंद होने के कगार पर हैं, बावजूद इसके सांसद की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है, जिससे क्षेत्र के लोगों में सांसद के प्रति काफी आक्रोश है.
एयरपोर्ट के नाम पर किया जा रहा भ्रमित
समीर मोहंती ने कहा कि हवाई अड्डा बनाने के नाम पर धालभूमगढ़ क्षेत्र के लोगों समेत पूरे जिले के लोगों को और अधिक भ्रमित किया जा रहा है. जब भी चुनाव आता है तो एयरपोर्ट का मुद्दा उठता है. उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतूंगा तो जिले में एयरपोर्ट का निर्माण होगा. चाहे धालभूमगढ़ हो या चाकुलिया क्षेत्र, सभी लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी.
चाकुलिया से बूड़ामारा रेल मार्ग का निर्माण बड़ा मुद्दा
विधायक समीर मोहंती ने कहा कि सांसद पिछले 10 वर्षों से जमशेदपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी कर्तव्य भूमि को भूल गये हैं. बहरागोड़ा के लोगों की सबसे बड़ी मांग है कि चाकुलिया से बूड़ामारा रेल मार्ग का निर्माण कराया जाये. लेकिन संसद में इस काम के लिए एक भी आवाज नहीं उठी.
उन्होंने बताया कि ओडिशा राज्य में यह काम शुरू हो चुका है. सिर्फ झारखंड में काम शुरू होना बाकी है. यह सारा काम सांसद को करना था लेकिन उनके सुस्त रवैये के कारण शुरू नहीं हो सका. अगर मैं लोकसभा चुनाव जीत गया तो सबसे पहले चाकुलिया से ओडिशा रेलवे लाइन शुरू कराऊंगा.
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण के खिलाफ पूरे लोकसभा क्षेत्र में लोग एकजुट हैं और सांसद के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है और इस परिवर्तन में झारखंड मुक्ति मोर्चा ही एकमात्र विकल्प है. उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा के खतियानी उम्मीदवार को चुनकर लोकसभा भेजेगी.