जम्मू: देश की सीमा को सुरक्षित और मजबूत करने के लिए समय-समय पर सेना तमाम उपाय करती रहती है. इसी सिलसिले में आज शनिवार को जम्मू पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास आर एस पुरा अरनिया सेक्टर में गश्ती अभियान चलाया. इस पहल का उद्देश्य सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के साथ-साथ कमजोरियों को दूर करना है.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि बीएसएफ जवानों के साथ पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया, जिनमें एसपी मुख्यालय जम्मू, 7 बटालियन बीएसएफ, 120 बटालियन बीएसएफ और 165 बटालियन बीएसएफ के अधिकारी तथा आरएस पुरा के स्थानीय पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे. संयुक्त अभ्यास के दौरान जम्मू के अंदर अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ महत्वपूर्ण इलाकों का निरीक्षण किया गया. दुश्मन देश से कोई आतंकी घटना ना घटित हो इसलिए हमारा उद्देश्य है कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य सुरक्षा ग्रिड का मूल्यांकन करना और यह सुनिश्चित करना है कि नाले, पुलिया और नहर जैसे सभी रणनीतिक बिंदु अच्छी तरह से सुरक्षित हों.
सीनियर अधिकारियों ने अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों से भी मुलाकात की और सीमा सुरक्षा बनाए रखने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया. निवासियों से पुलिस और सेना के अधिकारियों ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. हम लोग हर समय देश और आपकी सुरक्षा में तत्पर हैं. कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत हमें जानकारी दें. क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत पुलिस-सार्वजनिक समन्वय महत्वपूर्ण है.
पढ़ें: एडीजीपी जम्मू जोन ने कठुआ पुलिस की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की