श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा पूर्व सरपंच की हत्या की निंदा की है और मृतक के परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की है. जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी साजिद यूसुफ शाह ने कहा, 'हम शोपियां के हीरपोरा में आज आतंकवादियों द्वारा पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं.
जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'आतंकवाद अभी भी यहां मौजूद है. चाहे वह (भाजपा नेता और पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख) किसी भी पार्टी के सदस्य हों. किसी को निशाना बनाना, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्हें आतंकवादियों ने मारा या यहां के लोगों ने मारा. किसी पर उंगली उठाने से पहले इसकी तेजी से जांच होनी चाहिए. पहलगाम में पर्यटकों पर भी हमला किया गया. यह एक त्रासदी है. यह हमारे पर्यटन उद्योग को प्रभावित कर रहा है.'
भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'चुनाव के दौरान लोगों को आतंकित करने की कोशिश की जा रही है. सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान से आए कई घुसपैठियों और उनके समर्थकों को मार गिराया है, लेकिन जब इस तरह की घटना होती है, तो यह बहुत दुखद है. जो राजनीतिक दल पाकिस्तान और अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की बात करते हैं वे भी इसके लिए कुछ हद तक जिम्मेदार हैं.'
वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर कहा,'हम पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं. इसमें दो पर्यटक घायल हो गए, और उसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ. इन हमलों का समय चिंता का विषय है, क्योंकि दक्षिण में चुनाव बिना किसी कारण के स्थगित कर दिए गए. खासकर भारत सरकार द्वारा सामान्य स्थिति के दावों को ध्यान में रखते हुए.'
एजाज अहमद शेख के दोस्त वसीम अहमद ने कहा, 'हम घर पर बैठे थे और अचानक फोन आया कि पूर्व सरपंच के साथ ऐसी घटना हुई है. उन्होंने इस इलाके में बहुत विकास किया है.जिसने भी ऐसा किया है, यह बहुत दुखद घटना है.'
उन्होंने कहा, 'वह जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के एक बहादुर सिपाही थे. भाजपा इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले एजाज अहमद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.' पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने शनिवार देर रात शोपियां जिले के हीरपोरा में ऐजाज अहमद शेख पर गोलीबारी की. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आईजीपी कश्मीर ने कहा, 'भाजपा नेता और पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख की दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हीरपोरा में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में घायल होने के बाद मौत हो गई.' दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा किए गए एक अन्य हमले में राजस्थान के जयपुर का एक दंपति शनिवार रात यन्नार इलाके में घायल हो गया. आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर निवासी फरहा नामक महिला और उसके पति तबरेज पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.