ETV Bharat / bharat

कश्मीर में नौकरानी ने चुराए सोने के गहने, पुलिस ने मामले को ऐसे सुलझाया - GOLD THEFT IN KASHMIR

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में सोना चोरी के आरोप में बिहार की महिला को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images and IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2025, 3:50 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक परिवार से सोने के आभूषण चुराने के आरोप में बिहार की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पिछले कई सालों से श्रीनगर में नौकरानी का काम कर रही थी.

पुलिस ने बताया कि, उमराबाद श्रीनगर के पीरजादा अख्तर हुसैन की बेटी से शिकायत मिली थी कि उनके घर में चोरी हुई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि,जब उसके माता-पिता 15 और 16 जनवरी की मध्यरात्रि को उमरा के लिए सऊदी अरब में थे तो कुछ अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए और आभूषण चुरा लिए.

पुलिस ने अख्तर हुसैन की बेटी की शिकायत को आधार बनाकर मामले की जांच की. इस दौरान कुछ संदिग्धों से पूछताछ में पता चला कि, श्रीनगर के मोहम्मद छोटू की पत्नी जनतुल बेगम को आभूषण चोरी के अपराध में शामिल पाया गया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला से पूछताछ के बाद आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि, आरोपी महिला बिहार के मधेपुरा जिले के कुस्थान की रहने वाली है.

पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना बिना देरी किए नजदीकी पुलिस थाने या डायल112 को देने का आग्रह किया ताकि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें: पुणे सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम फडणवीस ने मुआवजे का किया ऐलान

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक परिवार से सोने के आभूषण चुराने के आरोप में बिहार की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पिछले कई सालों से श्रीनगर में नौकरानी का काम कर रही थी.

पुलिस ने बताया कि, उमराबाद श्रीनगर के पीरजादा अख्तर हुसैन की बेटी से शिकायत मिली थी कि उनके घर में चोरी हुई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि,जब उसके माता-पिता 15 और 16 जनवरी की मध्यरात्रि को उमरा के लिए सऊदी अरब में थे तो कुछ अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए और आभूषण चुरा लिए.

पुलिस ने अख्तर हुसैन की बेटी की शिकायत को आधार बनाकर मामले की जांच की. इस दौरान कुछ संदिग्धों से पूछताछ में पता चला कि, श्रीनगर के मोहम्मद छोटू की पत्नी जनतुल बेगम को आभूषण चोरी के अपराध में शामिल पाया गया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला से पूछताछ के बाद आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि, आरोपी महिला बिहार के मधेपुरा जिले के कुस्थान की रहने वाली है.

पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना बिना देरी किए नजदीकी पुलिस थाने या डायल112 को देने का आग्रह किया ताकि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें: पुणे सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम फडणवीस ने मुआवजे का किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.