ETV Bharat / bharat

Watch : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में अलग-अलग अभियानों में छह आतंकवादी मारे गए, दो सैनिक शहीद - encounter in Jammu and Kashmir

FOUR TERRORISTS GUNNED KULGAM : अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में दो जवान शहीद हो गए और छह आतंकवादी मारे गए. पहली मुठभेड़ मोदरगाम गांव में हुई, जहां पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन कार्रवाई में शहीद हो गए.

FOUR TERRORISTS GUNNED KULGAM
प्रतीकात्मक तस्वीर. (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Jul 7, 2024, 11:01 AM IST

कुलगाम : जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया गया. इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, रक्षा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ें हुईं.

एक रिपोर्ट (ETV Bharat)

मोदरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ हुई. कुछ घंटों बाद, जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई. रक्षा अधिकारियों ने कहा कि कुलगाम में चल रहे अभियान में चार आतंकवादी मारे गए हैं. मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने छह आतंकवादियों के मारे जाने को एक मील का पत्थर बताया. डीजीपी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब तक छह आतंकवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. दो अलग-अलग जगहों पर दो मुठभेड़ हुईं। छह आतंकवादियों का मारा जाना निश्चित रूप से एक मील का पत्थर है.

पिछले कुछ महीनों में जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमलों की संख्या में 'बढ़ोतरी' देखी गई है. एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि जून में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह, भद्रवाह सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने मुठभेड़ स्थलों का दौरा किया और कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहेगा. पिछले महीने, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो शीर्ष कमांडर पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक घर में फंस गए थे.

पुलिस और सुरक्षाबलों ने अब तक 6 आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें चिनिगाम कुलगाम में चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं और मोटेरगाम में दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं. मृतक हिजबुल मुजाहीदीन आतंकवादियों की पहचान यावर बशीर, जाहिद अहमद डार, तौहीद अहमद राथर और शकील अहमद वानी शामिल हैं. मृतकों के पास से तीन एके 47 और एक पिस्तौल बरामद की गई है.

शहीद जवानों में महाराष्ट्र के प्रवीण प्रभाकर शामिल, मोरगांव भाकरे गांव में पसरा मातम

जम्मू-कश्मीर के कुलगामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान में एक जवान महाराष्ट्र के अकोला जिले के मोरगांव भाकरे का था. शहीद जवान का नाम प्रवीण प्रभाकर है. चार महीने पहले प्रवीण राष्ट्रीय राइफल्स के विशेष दस्ते में ए में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. उससे पहले प्रवीण जंजाल 2020 में द्वितीय महार रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. पिछले चार महीने से वे कुलगामा में नंबर 1 टुकड़ी का हिस्सा थे. इसी यूनिट के साथ वे शनिवार को मोदरगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए.

Praveen Prabhakar of Maharashtra is among the martyred soldiers
शहीद जवानों में महाराष्ट्र के प्रवीण प्रभाकर शामिल (ETV Bharat-file photo)

रेजिमेंट की ओर से परिवार को बताया गया कि चार आतंकियों को मार गिराने के बाद आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग में प्रवीण के सिर में गोली लग गई जिससे वह शहीद हो गए. गांव में यह खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी, माता, पिता और भाई हैं. प्रवीण चार महीने पहले छुट्टी में मोरगांव भाकरे गांव आए थे. उस समय उनकी शादी हुई थी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा मोरगांव भाकरे में और 12वीं तक की शिक्षा गैगांव में हुई थी. प्रवीण के दो चाचा भी सेना में थे.

ये भी पढ़ें

कुलगाम : जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया गया. इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, रक्षा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ें हुईं.

एक रिपोर्ट (ETV Bharat)

मोदरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ हुई. कुछ घंटों बाद, जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई. रक्षा अधिकारियों ने कहा कि कुलगाम में चल रहे अभियान में चार आतंकवादी मारे गए हैं. मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने छह आतंकवादियों के मारे जाने को एक मील का पत्थर बताया. डीजीपी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब तक छह आतंकवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. दो अलग-अलग जगहों पर दो मुठभेड़ हुईं। छह आतंकवादियों का मारा जाना निश्चित रूप से एक मील का पत्थर है.

पिछले कुछ महीनों में जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमलों की संख्या में 'बढ़ोतरी' देखी गई है. एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि जून में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह, भद्रवाह सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने मुठभेड़ स्थलों का दौरा किया और कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहेगा. पिछले महीने, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो शीर्ष कमांडर पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक घर में फंस गए थे.

पुलिस और सुरक्षाबलों ने अब तक 6 आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें चिनिगाम कुलगाम में चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं और मोटेरगाम में दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं. मृतक हिजबुल मुजाहीदीन आतंकवादियों की पहचान यावर बशीर, जाहिद अहमद डार, तौहीद अहमद राथर और शकील अहमद वानी शामिल हैं. मृतकों के पास से तीन एके 47 और एक पिस्तौल बरामद की गई है.

शहीद जवानों में महाराष्ट्र के प्रवीण प्रभाकर शामिल, मोरगांव भाकरे गांव में पसरा मातम

जम्मू-कश्मीर के कुलगामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान में एक जवान महाराष्ट्र के अकोला जिले के मोरगांव भाकरे का था. शहीद जवान का नाम प्रवीण प्रभाकर है. चार महीने पहले प्रवीण राष्ट्रीय राइफल्स के विशेष दस्ते में ए में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. उससे पहले प्रवीण जंजाल 2020 में द्वितीय महार रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. पिछले चार महीने से वे कुलगामा में नंबर 1 टुकड़ी का हिस्सा थे. इसी यूनिट के साथ वे शनिवार को मोदरगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए.

Praveen Prabhakar of Maharashtra is among the martyred soldiers
शहीद जवानों में महाराष्ट्र के प्रवीण प्रभाकर शामिल (ETV Bharat-file photo)

रेजिमेंट की ओर से परिवार को बताया गया कि चार आतंकियों को मार गिराने के बाद आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग में प्रवीण के सिर में गोली लग गई जिससे वह शहीद हो गए. गांव में यह खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी, माता, पिता और भाई हैं. प्रवीण चार महीने पहले छुट्टी में मोरगांव भाकरे गांव आए थे. उस समय उनकी शादी हुई थी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा मोरगांव भाकरे में और 12वीं तक की शिक्षा गैगांव में हुई थी. प्रवीण के दो चाचा भी सेना में थे.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jul 7, 2024, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.