ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकी ढेर - Pulwama Encounter - PULWAMA ENCOUNTER

jammu kashmir Pulwama encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. मारे गए आतंकियों में लश्कर कमांडर और उसका एक साथी शामिल था.

Jammu kashmir Encounter
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ (ANI VIDEO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 2:54 PM IST

पुलवामा: जम्मू कश्मीर के निहामा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें लश्कर के दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इससे पहले आतंकवादी जिस घर में फंसे थे उसमें आग लग गई थी. वहीं हर संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षाबलो की नजर बनी है. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक लश्कर कमांडर और उसका एक साथी मारा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, काकापोरा, साथरगुंड निवासी रियाज अहमद डार इस मुठभेड़ में मारा गया. वह लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर था और नौ साल से सक्रिय था. रियाज अहमद कई सालों से सुरक्षा बलों द्वारा वांछित था. उसके खिलाफ कई हत्याओं में शामिल होने का आरोप था.

इस एनकाउंटर पर कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला. जिला पुलवामा के निहामा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार पुलवामा के निहामा इलाके में आतंकी के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान सुरक्षा बल संदिग्ध ठिकाने की बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की. सुरक्षा बलो ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस तरह दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2024 में अब तक सबसे शांतिपूर्ण हालात रहा है. पुलिस आंकड़ों में ऐसा दावा किया गया है. इन आंकड़ों के हिसाब से इस वर्ष अब तक 16 आतंकवादी की घटनाएं हुई हैं. मौतों का आंकड़ा भी काफी कम रहा. इससे पहले कुपवाड़ा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी - Jammu Kashmir Poonch

पुलवामा: जम्मू कश्मीर के निहामा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें लश्कर के दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इससे पहले आतंकवादी जिस घर में फंसे थे उसमें आग लग गई थी. वहीं हर संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षाबलो की नजर बनी है. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक लश्कर कमांडर और उसका एक साथी मारा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, काकापोरा, साथरगुंड निवासी रियाज अहमद डार इस मुठभेड़ में मारा गया. वह लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर था और नौ साल से सक्रिय था. रियाज अहमद कई सालों से सुरक्षा बलों द्वारा वांछित था. उसके खिलाफ कई हत्याओं में शामिल होने का आरोप था.

इस एनकाउंटर पर कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला. जिला पुलवामा के निहामा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार पुलवामा के निहामा इलाके में आतंकी के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान सुरक्षा बल संदिग्ध ठिकाने की बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की. सुरक्षा बलो ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस तरह दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2024 में अब तक सबसे शांतिपूर्ण हालात रहा है. पुलिस आंकड़ों में ऐसा दावा किया गया है. इन आंकड़ों के हिसाब से इस वर्ष अब तक 16 आतंकवादी की घटनाएं हुई हैं. मौतों का आंकड़ा भी काफी कम रहा. इससे पहले कुपवाड़ा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी - Jammu Kashmir Poonch
Last Updated : Jun 3, 2024, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.