नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में पार्टी के दो सांसदों स्वाति मालीवाल और हरभजन सिंह का नाम नहीं है. वहीं पार्टी द्वारा रविवार को जारी 40 प्रचारकों की सूची में हमेशा की तरह पहला नाम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम है. वहीं दूसरे नंबर पर सुनीता केजरीवाल का नाम शामिल है.
हरभजन सिंह का लिस्ट में नाम नहीं
बाकी नामों में दिल्ली व पंजाब सरकार में शामिल मंत्री व सांसदों के नामों की सूची पार्टी ने चुनाव आयोग को भेजी है. जून महीने में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. उसमें हरभजन सिंह के नाम को लेकर काफी चर्चा रहा था. हरभजन सिंह पार्टी के राज्यसभा सदस्य होने के बावजूद भी वह चुनाव प्रचार में कम दिखाई दिए. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उनका नाम सूची से ही हटा दिया गया है. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल गत कुछ महीनो से अलग-थलग हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ बदसलूकी व हाथापाई की घटना के बाद मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष पांच नाम
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष पांच नामों में अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम शामिल है. पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर के प्रभारी बनाए गए इमरान हुसैन जोकि दिल्ली सरकार में मंत्री भी हैं, उनका नाम 12 वें नंबर है. दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं, उनकी जमानत को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में वह जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार कर सकेंगे या नहीं, यह तय नहीं है.
सत्येंद्र जैन का भी नाम इस सूची में
वहीं, मनी लांड्रिंग के मामले में करीब दो साल से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भी नाम इस सूची में 11 वें स्थान में शामिल है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार से दूर पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भी नाम जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने दिया गया है. दिल्ली से अन्य नामों में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सांसद संदीप पाठक, पार्टी के शीर्ष नेता पंकज गुप्ता समेत अन्य नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024: BJP ने जारी की 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, डालें एक नजर - JK Assembly Election 2024