जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. वहीं, भाजपा की अगली बैठक 29 अगस्त को होगी, जिसमें अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. इसमें दूसरे और तीसरे चरण के कैंडीडेट्स के नाम तय किए जाएंगे.
इसी सिलसिले में बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. लिस्ट में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी और वीके सिंह शामिल हैं. इसके अलावा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं जो चुनाव प्रचार के दौरान जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे.
बता दें, 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं, जबकि महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी को 28 सीटें मिली थीं. भाजपा और पीडीपी ने गठबंधन सरकार बनाई, लेकिन 2018 में भाजपा के गठबंधन से हटने के बाद सरकार गिर गई थी. भाजपा की चुनाव प्रचार रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी यहां रैलियां करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में 18 , 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा. मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. आर्टिकल 370 के हटने के बाद जम्मू और कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. 2019 में इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.
विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की 29 अगस्त को होने वाली बैठक के बाद जारी की जाएगी.