श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. इस दौरान सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 279 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. पहले चरण के लिए केंद्र शासित प्रदेश में 18 सितंबर को वोट डाले जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 23.27 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 11.76 लाख पुरुष मतदाता और 11.51 लाख महिला मतदाता और 60 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. पहले फेज में 5.66 लाख युवा मतदाता भी मतदान के पात्र हैं.
20 अगस्त जारी हुई थी सूचना
बता दें कि पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 अगस्त 2024 को जारी की गई थी और पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2024 दोपहर 3 बजे तक थी.
30 अगस्त नामांकन वापस ले सकते हैं उम्मीदवार
28 अगस्त, 2024 को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 30 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. इसके बाद, वैध रूप से नामांकित उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे.
बता दें कि 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित किए जाने के बाद वहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है.