ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर विधानसभा 'चुनावी रण' में उतरा JDU, निशाने पर राष्ट्रीय पार्टी बनने का 'सपना' - Jammu and Kashmir Assembly election - JAMMU AND KASHMIR ASSEMBLY ELECTION

JDU contest in Jammu and Kashmir लंबे समय से जदयू की नजर राष्ट्रीय पार्टी बनने की ओर है. इसी महत्वाकांक्षा के तहत पार्टी जम्मू-कश्मीर के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. इससे पहले भी जदयू ने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, दिल्ली, नागालैंड सहित कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव लड़ा था, अधिकांश जगहों पर जमानत जब्त हुई थी. अब तक मिली असफलताओं के बावजूद, जदयू का यह कदम राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पहचान बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

Jammu and Kashmir Assembly election
जम्मू में जदयू चुनाव लड़ेगा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 6:56 PM IST

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जदयू ने उतारे उम्मीदवार. (ETV Bharat)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जम्मू कश्मीर में 6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. पहले चरण में कश्मीर में, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां के चार जिलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों में 155 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जदयू की तरफ से दो उम्मीदवार पहले चरण में उतारा गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं और उसी के तहत दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ रहे हैं.

"जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिले, इसके लिए लगातार दूसरे राज्य में चुनाव लड़ रहे हैं. इसी के तहत जम्मू कश्मीर में भी चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी का वहां पहले से संगठन है. बिहार में नीतीश कुमार ने जो काम किया है वह हमारा बड़ा आधार है, उसके बदौलत ही हम दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं."- राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू

JDU
राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू (ETV Bharat)

जे एंड के में कभी आठ विधायक थेः 1996 में जनता दल के आठ विधायक जम्मू कश्मीर में थे. 2001 के बाद से जदयू के तरफ से वहां चुनाव नहीं लड़ा गया है. 23 सालों बाद जदयू जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जदयू की ओर से इससे पहले उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, दिल्ली, नागालैंड सहित कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था. अधिकांश जगहों पर जदयू उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी.

"हम लोग 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. 2001 के बाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में कभी भी चुनाव नहीं लड़ा गया है, उससे पहले जब जनता दल था तो पार्टी ने कई सीटों पर चुनाव लड़ा था और आठ विधायक जम्मू कश्मीर में थे."- जीएम शाहीन, जदयू प्रदेश अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर

Jammu and Kashmir Assembly election
जीएम शाहीन, जदयू प्रदेश अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर (ETV Bharat)

दूसरे दलों के बेटिकट उम्मीदवारों पर नजरः राजनीतिक विश्लेषक सुनील पांडे का कहना है कि जदयू का जम्मू कश्मीर में जनाधार नहीं है. जदयू का जो भी जनाधार है वह बिहार में है. इसलिए जदयू दूसरे राज्यों में जहां भी चुनाव लड़ा है मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश जगहों पर इनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त होती रही है. अब राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना संजोए हुए हैं, तो इसलिए जम्मू में भी भाग्य आजमा रहे हैं.

"जनता दल यूनाइटेड की तरफ से यह कोशिश रहती है कि जो बड़ी पार्टियों हैं, उनके नेताओं को जब टिकट नहीं मिले तो पार्टी अपने सिंबल पर उन्हें चुनाव लड़वाये. लेकिन इसमें भी अब तक जदयू को सफलता नहीं मिली है."- सुनील पांडे, राजनीतिक विश्लेषक

सुनील पांडे, राजनीतिक विश्लेषक
सुनील पांडे, राजनीतिक विश्लेषक (ETV Bharat)

भाजपा से अलग है जदयू के सुरः बिहार में जदयू, एनडीए का हिस्सा है, लेकिन दूसरे राज्यों में बीजेपी से तालमेल नहीं होने के कारण अकेले चुनाव लड़ता है. जदयू, जम्मू कश्मीर में भी एनडीए से अलग चुनाव जदयू लड़ रहा है. पार्टी के नेताओं को उम्मीद है कि कुछ सीटें मिल जाएगी. जम्मू कश्मीर चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार जाते हैं कि नहीं, इस पर पार्टी के नेता अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं. कुछ वरिष्ठ नेताओं को भेजने की तैयारी हो रही है. जदयू ने जम्मू कश्मीर में पत्थर बाजी करने के आरोप में बंद लोगों की रिहाई का वादा किया है.

"स्थानीय यूनिट ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. वहां लगातार संगठन काम करता रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की सहमति के तहत अपनी ताकत के अनुसार वहां उम्मीदवार उतार रहे हैं. जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष, नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं."- अफाक अहमद खान, जम्मू कश्मीर के प्रभारी

ETV GFX
ETV GFX (ETV Bharat)

जम्मू-कश्मीर में कब है चुनावः जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 24 विधानसभा सीट पर 18 सिंतबर को मतदान होगा. दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 विधानसभा सीटों पर और तीसरे चरण में एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. पहले चार अक्टूबर को ही मतगणना होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने तिथि बढ़ा दी.

इसे भी पढ़ेंः

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जदयू ने उतारे उम्मीदवार. (ETV Bharat)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जम्मू कश्मीर में 6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. पहले चरण में कश्मीर में, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां के चार जिलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों में 155 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जदयू की तरफ से दो उम्मीदवार पहले चरण में उतारा गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं और उसी के तहत दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ रहे हैं.

"जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिले, इसके लिए लगातार दूसरे राज्य में चुनाव लड़ रहे हैं. इसी के तहत जम्मू कश्मीर में भी चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी का वहां पहले से संगठन है. बिहार में नीतीश कुमार ने जो काम किया है वह हमारा बड़ा आधार है, उसके बदौलत ही हम दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं."- राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू

JDU
राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू (ETV Bharat)

जे एंड के में कभी आठ विधायक थेः 1996 में जनता दल के आठ विधायक जम्मू कश्मीर में थे. 2001 के बाद से जदयू के तरफ से वहां चुनाव नहीं लड़ा गया है. 23 सालों बाद जदयू जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जदयू की ओर से इससे पहले उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, दिल्ली, नागालैंड सहित कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था. अधिकांश जगहों पर जदयू उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी.

"हम लोग 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. 2001 के बाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में कभी भी चुनाव नहीं लड़ा गया है, उससे पहले जब जनता दल था तो पार्टी ने कई सीटों पर चुनाव लड़ा था और आठ विधायक जम्मू कश्मीर में थे."- जीएम शाहीन, जदयू प्रदेश अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर

Jammu and Kashmir Assembly election
जीएम शाहीन, जदयू प्रदेश अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर (ETV Bharat)

दूसरे दलों के बेटिकट उम्मीदवारों पर नजरः राजनीतिक विश्लेषक सुनील पांडे का कहना है कि जदयू का जम्मू कश्मीर में जनाधार नहीं है. जदयू का जो भी जनाधार है वह बिहार में है. इसलिए जदयू दूसरे राज्यों में जहां भी चुनाव लड़ा है मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश जगहों पर इनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त होती रही है. अब राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना संजोए हुए हैं, तो इसलिए जम्मू में भी भाग्य आजमा रहे हैं.

"जनता दल यूनाइटेड की तरफ से यह कोशिश रहती है कि जो बड़ी पार्टियों हैं, उनके नेताओं को जब टिकट नहीं मिले तो पार्टी अपने सिंबल पर उन्हें चुनाव लड़वाये. लेकिन इसमें भी अब तक जदयू को सफलता नहीं मिली है."- सुनील पांडे, राजनीतिक विश्लेषक

सुनील पांडे, राजनीतिक विश्लेषक
सुनील पांडे, राजनीतिक विश्लेषक (ETV Bharat)

भाजपा से अलग है जदयू के सुरः बिहार में जदयू, एनडीए का हिस्सा है, लेकिन दूसरे राज्यों में बीजेपी से तालमेल नहीं होने के कारण अकेले चुनाव लड़ता है. जदयू, जम्मू कश्मीर में भी एनडीए से अलग चुनाव जदयू लड़ रहा है. पार्टी के नेताओं को उम्मीद है कि कुछ सीटें मिल जाएगी. जम्मू कश्मीर चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार जाते हैं कि नहीं, इस पर पार्टी के नेता अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं. कुछ वरिष्ठ नेताओं को भेजने की तैयारी हो रही है. जदयू ने जम्मू कश्मीर में पत्थर बाजी करने के आरोप में बंद लोगों की रिहाई का वादा किया है.

"स्थानीय यूनिट ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. वहां लगातार संगठन काम करता रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की सहमति के तहत अपनी ताकत के अनुसार वहां उम्मीदवार उतार रहे हैं. जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष, नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं."- अफाक अहमद खान, जम्मू कश्मीर के प्रभारी

ETV GFX
ETV GFX (ETV Bharat)

जम्मू-कश्मीर में कब है चुनावः जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 24 विधानसभा सीट पर 18 सिंतबर को मतदान होगा. दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 विधानसभा सीटों पर और तीसरे चरण में एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. पहले चार अक्टूबर को ही मतगणना होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने तिथि बढ़ा दी.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Sep 2, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.