श्रीनगर: गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी लोग तैयार रहें.
लोकसभा चुनाव 2024 में तीन सीटों पर चुनाव ना लड़ने पर शाह ने खेद भी व्यक्त किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी को विधानसभा चुनाव 2024 में हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना है. उन्होंने यह घोषणा श्रीनगर में भाजपा प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए की. बता दें, शाह के श्रीनगर दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. इस मौके पर पार्टी महासचिव और जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी सुनील शर्मा समेत बीजेपी नेताओं दरख्शां अंद्राबी, हिना भट, सोफी यूसुफ, अल्ताफ ठाकुर मौजूद रहे. इससे पहले वे गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी और सिखों सहित विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भी मिले.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक शाह ने जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत करने पर जोर दिया. इसके साथ-साथ उन्होंने पार्टी के कैडर को मजबूत करने को भी कहा. शाह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर इन लोगों के वंशवाद शासन को खत्म करने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चौथे चरण 20 मई और पांचवे फेज 25 मई को बारामूला और अनंतनाग-राजौरी सीटों पर होने वाले चुनाव में जमकर वोटिंग की अपील की.
उन्होंने भाजपा सदस्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक पार्टी का वोट एनसी, पीडीपी और कांग्रेस के खिलाफ पड़े. शाह ने यह भी घोषणा की कि भाजपा सितंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी गंभीरता से लेगी और सभी सीटें जीतने का प्रयास करेगी. बता दें, चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं कराने के लिए सुरक्षा चिंताओं और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की आपत्तियों का हवाला दिया था.
जम्मू में हाल ही में एक रैली में, शाह ने कहा था कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के संसदीय चुनावों में किसी प्रकार की जल्दी में नहीं थी. पार्टी ने जम्मू और उधमपुर सीटों के लिए मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा और डॉ. जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. परिसीमन के बाद, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अब 114 सीटें हैं, जिनमें से 24 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लिए हैं, 90 सीटें बची हैं. जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटें हैं.
पढ़ें: अमित शाह ने बताया BJP को क्यों चाहिए 400 सीट, अरविंद केजरीवाल पर भी साधा निशाना - Amit Shah