नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री एच. अमीराब्दोल्लाहियन से रविवार को बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने ईरान-इजराइल संघर्ष की वजह से पैदा हुए हालात पर चर्चा की. इस बारे में विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के विदेश मंत्री एच. अमीराब्दोल्लाहियन से आज बात की. उन्होंने कहा कि एमएससी एरीज के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई पर चर्चा की करने के साथ ही क्षेत्र की मौजूदा हालात पर भी बात हुई है. जयशंकर ने कहा कि इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश तनाव बढ़ाने से बचें, संयम बरतें और कूटनीति की ओर लौटें. गौरतलब है ईरान ने इजराइल के जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था जिसमें 17 भारतीय भी शामिल हैं.
बता दें कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से शनिवार रात और रविवार तड़के इजराइल पर हमला किया जिसके बाद पूरे इजरायल में हवाई हमले की चेतावनी जारी कर दी गई. हमले मुख्य रूप से यरूशलेम, दक्षिण में नेगेव रेगिस्तान और डेड सी, उत्तर में इजरायली-कब्जे वाले गोलन हाइट्स और साथ ही कब्जे वाले वेस्ट बैंक में किए गए. इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुष्टि की कि इजरायल पर ईरान से बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया गया है. उन्होंने कहा, हवाई रक्षा प्रणालियों ने कुछ मिसाइलों को रोक दिया है.
इज़राइल के कान टीवी समाचार ने बताया कि लॉन्च किए गए लगभग 400-500 में से लगभग 100 ड्रोन को अमेरिका, जॉर्डन और ब्रिटिश सेनाओं सहित सहयोगी देशों द्वारा इजराइल पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. इजराइल की बचाव सेवा ने एक बयान में कहा कि नेगेव के बेडुइन गांव में 10 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उत्तरी इजरायल के एक अरब शहर उम्म अल फहम के पास मिसाइल के कुछ हिस्से गिरे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें - ईरान ने जब्त कर लिया जहाज, 17 भारतीय भी हैं सवार, सुरक्षित रिहाई के लिए भारत ने साधा संपर्क