ETV Bharat / bharat

जैन मुनि ने किए रामलला के दर्शन, बोले- श्रद्धालुओं के लिए बनवाएंगे सद्भावना सदन - ayodhya

जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि (Jain Religious Leader Lokesh Muni) ने आज अयोध्या में रामलला (Ramlalla Worship in Ayodhya) के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सद्भावना सदन का निर्माण कराया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 9:33 PM IST

जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या: जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि ने अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद घोषणा की कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सद्भावना सदन का निर्माण कराया जाएगा. लोकेश मुनि अमेरिका के डेलिगेशन के साथ रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में समृद्धि और खुशहाली हो इसके लिए रामलला से प्रार्थना की है. जैन धर्मगुरु ने कहा कि प्रभु श्रीराम का महत्व जितना हिंदू परंपरा में उतना जैन परंपरा में भी है. बौद्ध और सिख परंपरा में भी रामलला का विशेष महत्व है.

जैन धर्मगुरु ने कहा कि राम भारत की अस्मिता के प्रतीक हैं. अयोध्या जैन धर्म के चार तीर्थंकरों की भी जन्मभूमि है. अयोध्या पहुंचे लोकेश मुनि ने घोषणा करते हुए कहा कि लोकेश सेवा सद्भभावना ट्रस्ट अयोध्या में एक सद्भावना सदन का निर्माण करेगा. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनियाभर से राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं. राम भक्तों को श्रद्धालुओं को विश्व स्तर की सुविधा मिले इसका प्रयास है. आचार्य लोकेश सेवा सद्भभावना ट्रस्ट के नेतृत्व में सद्भभावना भवन का निर्माण कराया जाएगा. जैन धर्म में भगवान राम का वही सम्मान है, जो आदिनाथ ऋषभ और महावीर का है. अमेरिका से डेलिगेशन के साथ पहुंचे लोकेश मुनि ने कहा कि विलेज मोमेंट के प्रमुख डॉक्टर अनिल वी शाह के साथ में अयोध्या पहुंचा हूं. राम मंदिर निर्माण में दुनियाभर से अयोध्या के प्रति आकर्षण रहा है. अयोध्या उसके आसपास के गांव का भी विकास हो इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

राहुल गांधी की यात्रा पर जैन धर्म गुरु लोकेश मुनीम ने कहा कि अगर यात्रा अच्छे उद्देश्य के साथ देश को जोड़ने और उसकी अखंडता के लिए की जा रही है, तो ऐसी यात्राएं उपयोगी होती हैं. जैन धर्म गुरु ने कहा कि यदि यात्राएं अलगाव पैदा करने के लिए हों, समाज को बांटने और विखंडित पैदा करने के लिए हों, तो धार्मिक क्षेत्र में हिंसा और घृणा का कोई स्थान नहीं है. राहुल गांधी के साथ देशवासियों से जैन धर्म गुरु ने अपील की भारत को वैभवशाली-गौरवशाली बनाया जाए.

अमेरिका से अयोध्या पहुंचे डॉ अनिल शाह ने कहा कि मैं अयोध्या आकर बहुत खुश हूं. भगवान श्रीराम से प्रार्थना की है. मेरे हृदय में जो प्रभाव पड़ा है, उसे मैं अत्यंत खुश हूं. अयोध्या पहुंचे डॉक्टर अनिल सी शाह ने कहा कि अयोध्या में पिछले चार महीने में जो प्रोग्रेस हुई है, उसे देखकर लगता है कि यहां के गांव को भी बढ़ावा मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की तरह भव्य होगा कल्कि धाम, गुलाबी रंग के पत्थर से 5 एकड़ में निर्माण, पीएम मोदी कल करेंगे शिलान्यास

जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या: जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि ने अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद घोषणा की कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सद्भावना सदन का निर्माण कराया जाएगा. लोकेश मुनि अमेरिका के डेलिगेशन के साथ रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में समृद्धि और खुशहाली हो इसके लिए रामलला से प्रार्थना की है. जैन धर्मगुरु ने कहा कि प्रभु श्रीराम का महत्व जितना हिंदू परंपरा में उतना जैन परंपरा में भी है. बौद्ध और सिख परंपरा में भी रामलला का विशेष महत्व है.

जैन धर्मगुरु ने कहा कि राम भारत की अस्मिता के प्रतीक हैं. अयोध्या जैन धर्म के चार तीर्थंकरों की भी जन्मभूमि है. अयोध्या पहुंचे लोकेश मुनि ने घोषणा करते हुए कहा कि लोकेश सेवा सद्भभावना ट्रस्ट अयोध्या में एक सद्भावना सदन का निर्माण करेगा. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनियाभर से राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं. राम भक्तों को श्रद्धालुओं को विश्व स्तर की सुविधा मिले इसका प्रयास है. आचार्य लोकेश सेवा सद्भभावना ट्रस्ट के नेतृत्व में सद्भभावना भवन का निर्माण कराया जाएगा. जैन धर्म में भगवान राम का वही सम्मान है, जो आदिनाथ ऋषभ और महावीर का है. अमेरिका से डेलिगेशन के साथ पहुंचे लोकेश मुनि ने कहा कि विलेज मोमेंट के प्रमुख डॉक्टर अनिल वी शाह के साथ में अयोध्या पहुंचा हूं. राम मंदिर निर्माण में दुनियाभर से अयोध्या के प्रति आकर्षण रहा है. अयोध्या उसके आसपास के गांव का भी विकास हो इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

राहुल गांधी की यात्रा पर जैन धर्म गुरु लोकेश मुनीम ने कहा कि अगर यात्रा अच्छे उद्देश्य के साथ देश को जोड़ने और उसकी अखंडता के लिए की जा रही है, तो ऐसी यात्राएं उपयोगी होती हैं. जैन धर्म गुरु ने कहा कि यदि यात्राएं अलगाव पैदा करने के लिए हों, समाज को बांटने और विखंडित पैदा करने के लिए हों, तो धार्मिक क्षेत्र में हिंसा और घृणा का कोई स्थान नहीं है. राहुल गांधी के साथ देशवासियों से जैन धर्म गुरु ने अपील की भारत को वैभवशाली-गौरवशाली बनाया जाए.

अमेरिका से अयोध्या पहुंचे डॉ अनिल शाह ने कहा कि मैं अयोध्या आकर बहुत खुश हूं. भगवान श्रीराम से प्रार्थना की है. मेरे हृदय में जो प्रभाव पड़ा है, उसे मैं अत्यंत खुश हूं. अयोध्या पहुंचे डॉक्टर अनिल सी शाह ने कहा कि अयोध्या में पिछले चार महीने में जो प्रोग्रेस हुई है, उसे देखकर लगता है कि यहां के गांव को भी बढ़ावा मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की तरह भव्य होगा कल्कि धाम, गुलाबी रंग के पत्थर से 5 एकड़ में निर्माण, पीएम मोदी कल करेंगे शिलान्यास

Last Updated : Feb 18, 2024, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.