ETV Bharat / bharat

जबलपुर में कबाड़ फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 1 की मौत व कई जख्मी, सेना के स्क्रेप से हुआ हादसा - Jabalpur Scrap Factory Blast

एमपी के जबलपुर में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कबाड़ खाने में गुरुवार सुबह ब्लास्ट हुआ. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं.

JABALPUR SCRAP FACTORY BLAST
जबलपुर में कबाड़ की फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 7:02 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अधारताल थाना क्षेत्र के शोभापुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कबाड़ खाने में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में राजा चौधरी नामक एक कर्मचारी की मौत हो गई है. ब्लास्ट के कारण कुछ लोगों के घायल होने की भी आशंका है.

जबलपुर में कबाड़ फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट (ETV Bharat)

इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ धमाका

जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभापुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार सुबह 9 बजकर 58 मिनट में एक बम ब्लास्ट हो गया. हादसे एक कि मौत हो गई तो तो वहीं कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और बम स्कॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह ब्लास्ट उस स्क्रैप से हुआ है. जिसे सुरक्षा संस्थान से खरीदा गया था. कबाड़ खाने के मालिक कपिल जैन और एक अन्य व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है.

कबाड़ को खाली कराने के दौरान हुआ धमाका

जानकारी के मुताबिक कंचनपुर क्षेत्र में स्थित एलाइड इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज में आयुध फैक्ट्री से ले गए कबाड़ को खाली कराया जा रहा था. इसी दौरान एक धमाका हुआ और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें मजदूर आनन-फानन में भागते हुए नजर आ रहे हैं. इस ब्लास्ट में राजा चौधरी नाम की एक कर्मचारी की मौत भी हो गई है. जो गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ब्लास्ट में कुछ और मजदूरों को भी मामूली चोटें आई है.

यहां पढ़ें...

बकरी चराते हुए आर्मी फायरिंग रेंज में पहुंचा बच्चा, हुआ जोरदार धमाका फिर सब खत्म

जिस बिल्डिंग में बैठते हैं मध्यप्रदेश के CM और मंत्री, उसी में AC ब्लास्ट से लगी आग मची अफरातफरी

पहले भी हो चुका है धमाका

वहीं इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है. जानकारी के मुताबिक कबड़खाने में कोड से ले गए स्क्रैप को खाली कराया जा रहा था. इस स्क्रैप में बंदूक की गोलियों के डिब्बे और बमों के खाली खोल ले गए थे. आशंका है एक खोल में ब्लास्ट हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले भी शमीम कबाड़ी के कबाड़ खाने में इसी तरह की घटना हुई थी. यहां के लोगों का कहना है कि इस इलाके में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है और प्रशासन की लापरवाही के कारण ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अधारताल थाना क्षेत्र के शोभापुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कबाड़ खाने में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में राजा चौधरी नामक एक कर्मचारी की मौत हो गई है. ब्लास्ट के कारण कुछ लोगों के घायल होने की भी आशंका है.

जबलपुर में कबाड़ फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट (ETV Bharat)

इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ धमाका

जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभापुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार सुबह 9 बजकर 58 मिनट में एक बम ब्लास्ट हो गया. हादसे एक कि मौत हो गई तो तो वहीं कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और बम स्कॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह ब्लास्ट उस स्क्रैप से हुआ है. जिसे सुरक्षा संस्थान से खरीदा गया था. कबाड़ खाने के मालिक कपिल जैन और एक अन्य व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है.

कबाड़ को खाली कराने के दौरान हुआ धमाका

जानकारी के मुताबिक कंचनपुर क्षेत्र में स्थित एलाइड इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज में आयुध फैक्ट्री से ले गए कबाड़ को खाली कराया जा रहा था. इसी दौरान एक धमाका हुआ और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें मजदूर आनन-फानन में भागते हुए नजर आ रहे हैं. इस ब्लास्ट में राजा चौधरी नाम की एक कर्मचारी की मौत भी हो गई है. जो गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ब्लास्ट में कुछ और मजदूरों को भी मामूली चोटें आई है.

यहां पढ़ें...

बकरी चराते हुए आर्मी फायरिंग रेंज में पहुंचा बच्चा, हुआ जोरदार धमाका फिर सब खत्म

जिस बिल्डिंग में बैठते हैं मध्यप्रदेश के CM और मंत्री, उसी में AC ब्लास्ट से लगी आग मची अफरातफरी

पहले भी हो चुका है धमाका

वहीं इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है. जानकारी के मुताबिक कबड़खाने में कोड से ले गए स्क्रैप को खाली कराया जा रहा था. इस स्क्रैप में बंदूक की गोलियों के डिब्बे और बमों के खाली खोल ले गए थे. आशंका है एक खोल में ब्लास्ट हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले भी शमीम कबाड़ी के कबाड़ खाने में इसी तरह की घटना हुई थी. यहां के लोगों का कहना है कि इस इलाके में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है और प्रशासन की लापरवाही के कारण ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

Last Updated : Jul 18, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.