ETV Bharat / bharat

15 अगस्त से पहले दिल्ली में ISIS का आतंकी गिरफ्तार, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल - ISIS TERRORIST ARREST IN DELHI

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 9, 2024, 10:24 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 12:19 PM IST

ISIS TERRORIST ARREST IN DELHI: दिल्ली में आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. वह एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में भी शामिल था. पढ़ें पूरी खबर..

ISIS आतंकवादी रिजवान दिल्ली से गिरफ्तार
ISIS आतंकवादी रिजवान दिल्ली से गिरफ्तार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुल‍िस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल के आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वह दरियागंज का रहने वाला है. कहा जा रहा है कि उसके पास से हथियार बरामद किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है. रिजवान से पहले पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन वह जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था. लेकिन अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रिजवान को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आतंकवाद फैलाने वाले ISIS का बढ़ रहा नेटवर्क, NIA का सनसनीखेज खुलासा

यह भी पता चला है कि पुणे मॉड्यूल के आतंकि‍यों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी भी की थी. रिजवान लगातार एनआईए के रडार पर बना हुआ था और काफी समय से उसकी तलाश की जा रही थी. बता दें क‍ि 2 दिन पहले ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अलग-अलग राज्यों के टॉप अफसर के साथ इंटरस्टेट को ऑर्डिनेशन मीटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया था कि वह तालमेल के साथ सभी सामाजिक तत्वों और आतंकी गतिविधियों को रोकने में पूरी तरीके से अलर्ट रहें. साथ ही सभी तरह की जानकारी को समय से देने को भी कहा था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकी के दो सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुल‍िस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल के आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वह दरियागंज का रहने वाला है. कहा जा रहा है कि उसके पास से हथियार बरामद किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है. रिजवान से पहले पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन वह जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था. लेकिन अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रिजवान को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आतंकवाद फैलाने वाले ISIS का बढ़ रहा नेटवर्क, NIA का सनसनीखेज खुलासा

यह भी पता चला है कि पुणे मॉड्यूल के आतंकि‍यों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी भी की थी. रिजवान लगातार एनआईए के रडार पर बना हुआ था और काफी समय से उसकी तलाश की जा रही थी. बता दें क‍ि 2 दिन पहले ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अलग-अलग राज्यों के टॉप अफसर के साथ इंटरस्टेट को ऑर्डिनेशन मीटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया था कि वह तालमेल के साथ सभी सामाजिक तत्वों और आतंकी गतिविधियों को रोकने में पूरी तरीके से अलर्ट रहें. साथ ही सभी तरह की जानकारी को समय से देने को भी कहा था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकी के दो सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Last Updated : Aug 9, 2024, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.