ETV Bharat / bharat

कैसे हरियाणा के पानीपत का अनुराग बना ISIS आतंकी रेहान, जानें विस्तार से - ISIS terrorist Rehan alias Anurag

ISIS terrorist Rehan:आतंकी संगठन का सदस्य रेहान उर्फ अनुराग पहले हरियाणा के जिला पानीपत में दीवाना गांव में रहता था. उसके पिता के निधन के बाद उसकी मां अपने दोनों बेटों को साथ लेकर सोनीपत चली गई. जहां रेहान की पढ़ाई हुई. रिपोर्ट में विस्तार से जानें कैसे अनुराग से रेहान बन गया हरियाणा रेलवे का बड़ा अधिकारी.

ISIS terrorist Rehan
ISIS terrorist Rehan
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 22, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 9:43 AM IST

ISIS terrorist Rehan

पानीपत: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को बांग्लादेश के रास्ते असम में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए ISIS के इंडिया चीफ हैरिस फारूकी के साथ उसके साथी रेहान उर्फ अनुराग को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद हैरिस फारूकी का उत्तराखंड के देहरादून से तो रेहान का हरियाणा के पानीपत से कनेक्शन भी सामने आ गया. रेहान उर्फ अनुराग पानीपत के दीवाना गांव का रहने वाला है. दीवाना गांव के लोगों ने बताया कि रेहान बने अनुराग ने पिता की मौत के बाद ही गांव छोड़ दिया था.

दीवाना गांव से अनुराग का कनेक्शन: वर्तमान में रेहान उर्फ अनुराग भारतीय रेलवे में अधिकारी था. गांव के लोगों को नहीं पता कि अनुराग सिंह ने कब धर्म बदलकर अपना नाम रेहान रखा. बताया जा रहा है कि रेहान उर्फ अनुराग का परिवार खेती बाड़ी करता था. आज भी दीवाना गांव में उनकी जमीन है. बताया जा रहा है कि परिवार ने अपना मकान तो बेच दिया. लेकिन गांव में कुछ प्लॉट भी हैं, जिन्हें देखने के लिए अक्सर रेहान की मां गांव में आती-जाती रहती थी.

कैसे बना अनुराग से रेहान: इनपुट यह मिल रहे हैं कि जब अनुराग दिल्ली में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था, तो उसकी मुलाकात एक बांग्लादेशी युवती से हुई थी. जानकारी मिली है कि युवती ने अनुराग का ब्रेन वॉश कर दिया. बांग्लादेश की रहने वाली युवती ISIS के संपर्क में है और युवक-युवतियों का ब्रेन वॉश कर संगठन में शामिल कराती है. उसने अनुराग से निकाह किया और इस्लाम धर्म कबूल कराया. जिसके बाद अनुराग रेहान बन गया. अब रेहान भारत के ISIS संगठन के साथ मिलकर युवक-युवतियों का ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करवाता था.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि फिलहाल गांव से इनपुट एकत्रित किए जा रहे हैं. यदि NIA पानीपत पुलिस से कोई भी मदद मांगती है तो पानीपत पुलिस की ओर से उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेलवे में अधिकारी, बीटेक इंजीनियर, जानिए हरियाणा का अनुराग कैसे बन गया ISIS आतंकी रेहान - ISI Member Anurag Alias Rehan

ये भी पढ़ें: 'ISIS इंडिया' प्रमुख की हुई गिरफ्तारी, हारिस फारूकी युवा लड़कों और लड़कियों का करता था ब्रेन वॉश : असम पुलिस - ISIS India Chief Arrested

ISIS terrorist Rehan

पानीपत: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को बांग्लादेश के रास्ते असम में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए ISIS के इंडिया चीफ हैरिस फारूकी के साथ उसके साथी रेहान उर्फ अनुराग को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद हैरिस फारूकी का उत्तराखंड के देहरादून से तो रेहान का हरियाणा के पानीपत से कनेक्शन भी सामने आ गया. रेहान उर्फ अनुराग पानीपत के दीवाना गांव का रहने वाला है. दीवाना गांव के लोगों ने बताया कि रेहान बने अनुराग ने पिता की मौत के बाद ही गांव छोड़ दिया था.

दीवाना गांव से अनुराग का कनेक्शन: वर्तमान में रेहान उर्फ अनुराग भारतीय रेलवे में अधिकारी था. गांव के लोगों को नहीं पता कि अनुराग सिंह ने कब धर्म बदलकर अपना नाम रेहान रखा. बताया जा रहा है कि रेहान उर्फ अनुराग का परिवार खेती बाड़ी करता था. आज भी दीवाना गांव में उनकी जमीन है. बताया जा रहा है कि परिवार ने अपना मकान तो बेच दिया. लेकिन गांव में कुछ प्लॉट भी हैं, जिन्हें देखने के लिए अक्सर रेहान की मां गांव में आती-जाती रहती थी.

कैसे बना अनुराग से रेहान: इनपुट यह मिल रहे हैं कि जब अनुराग दिल्ली में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था, तो उसकी मुलाकात एक बांग्लादेशी युवती से हुई थी. जानकारी मिली है कि युवती ने अनुराग का ब्रेन वॉश कर दिया. बांग्लादेश की रहने वाली युवती ISIS के संपर्क में है और युवक-युवतियों का ब्रेन वॉश कर संगठन में शामिल कराती है. उसने अनुराग से निकाह किया और इस्लाम धर्म कबूल कराया. जिसके बाद अनुराग रेहान बन गया. अब रेहान भारत के ISIS संगठन के साथ मिलकर युवक-युवतियों का ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करवाता था.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि फिलहाल गांव से इनपुट एकत्रित किए जा रहे हैं. यदि NIA पानीपत पुलिस से कोई भी मदद मांगती है तो पानीपत पुलिस की ओर से उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेलवे में अधिकारी, बीटेक इंजीनियर, जानिए हरियाणा का अनुराग कैसे बन गया ISIS आतंकी रेहान - ISI Member Anurag Alias Rehan

ये भी पढ़ें: 'ISIS इंडिया' प्रमुख की हुई गिरफ्तारी, हारिस फारूकी युवा लड़कों और लड़कियों का करता था ब्रेन वॉश : असम पुलिस - ISIS India Chief Arrested

Last Updated : Mar 23, 2024, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.