ETV Bharat / bharat

यूपी से माफियागिरी का सफाया करने वाले IPS प्रशांत कुमार बने कार्यवाहक डीजीपी

यूपी से माफियागिरी का सफाया करने वाले IPS प्रशांत कुमार कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

्ि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 1:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हे यह जिम्मेदारी मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के आज रिटायरमेंट होने पर दी गई है. प्रशांत कुमार इससे पहले आरके विश्वकर्मा के रिटायर होने पर भी कुछ समय के लिए कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कार्य कर चुके है. हालांकि इस बार सरकार ने प्रशांत कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हे कार्यवाहक डीजीपी बनाया है. माना जा रहा है कि, सरकार अगले दो माह में यूपीएससी को डीजीपी चयन के लिए प्रस्ताव भेजने तक प्रशांत कुमार को ही कार्यवाहक डीजीपी बनाए रखेगी. उसके बाद उन्हे ही पूर्णकालीन डीजीपी चुन लिया जाएगा.

Etv bharat
सीएम योगी से डीजीपी प्रशांत कुमार ने की भेंट.


मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार आज रिटायर हो रहे है. वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को 31 मई 2023 को डीजीपी का चार्ज सौंपा गया था, उस वक्त वह डीजी सीबीसीआईडी थे. यूपी के लगातार तीसरे कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर करीब आठ माह कार्य करने के बाद अब वह रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में डीजीपी की कुर्सी खाली होने पर डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया है. 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार का रिटायरमेंट मई 2025 तक है. ऐसे में आगामी लोक सभा चुनाव यूपी पुलिस प्रशांत कुमार के ही नेतृत्व में कराएगी.

  • लगता है एक बार फिर उप्र को कार्यवाहक डीजीपी मिलनेवाला है। जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की साँठगाँठ के कारण।

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन है DG प्रशांत कुमार ?
बीती 26 जनवरी को गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे गए प्रशांत कुमार वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था. आईपीएस बनने से पहले प्रशांत कुमार ने एमएससी, एमफिल और एमबीए भी किया था. बतौर IPS प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला था, हालांकि 1994 में यूपी कैडर की आईएएस डिम्पल वर्मा से शादी के बाद उनका यूपी कैडर में ट्रांसफर हो गया. प्रशांत कुमार फैजाबाद (अयोध्या), मिर्जापुर और सहारनपुर रेंज में तैनात रहे है. इसके अलावा भदोही, पौरी गढ़वाल( अब उत्तराखंड का हिस्सा) , जौनपुर, सोनभद्र, फैजाबाद (अब अयोध्या) गाजियाबाद, बाराबंकी और सहारनपुर में कप्तान के रूप में काम कर चुके है. प्रशांत कुमार लगभग 3 वर्ष मेरठ जोन के एडीजी थे. उनके एडीजी रहते हुए सबसे अधिक एनकाउंटर मेरठ जोन में ही हुए. वे अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. मेरठ जोन के एडीजी रहते यूपी में खूंखार संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग के कई अपराधियों का सफाया किया. हालही में प्रशांत कुमार एडीजी से डीजी के पद पर प्रोन्नति हुए है.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी

ये भी पढे़ंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, डीएम ने सभी से मांगी प्राइज लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हे यह जिम्मेदारी मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के आज रिटायरमेंट होने पर दी गई है. प्रशांत कुमार इससे पहले आरके विश्वकर्मा के रिटायर होने पर भी कुछ समय के लिए कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कार्य कर चुके है. हालांकि इस बार सरकार ने प्रशांत कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हे कार्यवाहक डीजीपी बनाया है. माना जा रहा है कि, सरकार अगले दो माह में यूपीएससी को डीजीपी चयन के लिए प्रस्ताव भेजने तक प्रशांत कुमार को ही कार्यवाहक डीजीपी बनाए रखेगी. उसके बाद उन्हे ही पूर्णकालीन डीजीपी चुन लिया जाएगा.

Etv bharat
सीएम योगी से डीजीपी प्रशांत कुमार ने की भेंट.


मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार आज रिटायर हो रहे है. वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को 31 मई 2023 को डीजीपी का चार्ज सौंपा गया था, उस वक्त वह डीजी सीबीसीआईडी थे. यूपी के लगातार तीसरे कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर करीब आठ माह कार्य करने के बाद अब वह रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में डीजीपी की कुर्सी खाली होने पर डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया है. 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार का रिटायरमेंट मई 2025 तक है. ऐसे में आगामी लोक सभा चुनाव यूपी पुलिस प्रशांत कुमार के ही नेतृत्व में कराएगी.

  • लगता है एक बार फिर उप्र को कार्यवाहक डीजीपी मिलनेवाला है। जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की साँठगाँठ के कारण।

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन है DG प्रशांत कुमार ?
बीती 26 जनवरी को गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे गए प्रशांत कुमार वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था. आईपीएस बनने से पहले प्रशांत कुमार ने एमएससी, एमफिल और एमबीए भी किया था. बतौर IPS प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला था, हालांकि 1994 में यूपी कैडर की आईएएस डिम्पल वर्मा से शादी के बाद उनका यूपी कैडर में ट्रांसफर हो गया. प्रशांत कुमार फैजाबाद (अयोध्या), मिर्जापुर और सहारनपुर रेंज में तैनात रहे है. इसके अलावा भदोही, पौरी गढ़वाल( अब उत्तराखंड का हिस्सा) , जौनपुर, सोनभद्र, फैजाबाद (अब अयोध्या) गाजियाबाद, बाराबंकी और सहारनपुर में कप्तान के रूप में काम कर चुके है. प्रशांत कुमार लगभग 3 वर्ष मेरठ जोन के एडीजी थे. उनके एडीजी रहते हुए सबसे अधिक एनकाउंटर मेरठ जोन में ही हुए. वे अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. मेरठ जोन के एडीजी रहते यूपी में खूंखार संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग के कई अपराधियों का सफाया किया. हालही में प्रशांत कुमार एडीजी से डीजी के पद पर प्रोन्नति हुए है.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी

ये भी पढे़ंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, डीएम ने सभी से मांगी प्राइज लिस्ट

Last Updated : Jan 31, 2024, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.