ETV Bharat / bharat

लखनऊ की पिच एक्सीलेंट, इंडियन प्रीमियर लीग में खूब बनेंगे रन : जस्टिन लेंगर - IPL in Lucknow

लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में आईपीएल (IPL in Lucknow) 2024 के मुकाबले के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पूरी तरह तैयार है. इस बाबत लखनऊ सुपरजाइंट्स इंडियन प्रीमियर लीग की टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने जूम मीटिंग के माध्यम से जानकारी साझा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 9:43 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स इंडियन प्रीमियर लीग की टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने जूम मीटिंग के जरिए प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि इस बार अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच शानदार है. यहां के ग्राउंडमैन ने बहुत मेहनत की है. निश्चित तौर पर उन्होंने जो देखा है वह बहुत अच्छा लगा. पहले जो भी हुआ हो, मगर इस बार जमकर रन बनेंगे.


पत्रकारों से बातचीत करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा कि लखनऊ सुपरजॉइंट से जोड़कर उनको बहुत ही अच्छा फील हो रहा है. अब मैं चाहता हूं कि हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करे. हमारी टीम अब तक प्ले ऑफ में रही है. इस बार निश्चित तौर पर चैंपियन बनकर लखनऊ का गौरव की बढ़ाएंगे. केएल राहुल की टीम से जुड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि कल राहुल ने अपनी चोट से उबर कर बेहतरीन वापसी करने की पूरी तैयारी कर ली है. निकट भविष्य में केएल राहुल टीम से भी जुड़ेंगे और हमारा नेतृत्व करेंगे.


भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के सवाल के जवाब में लैंगर ने कहा कि भारत में बहुत अधिक प्रतिभा है. यहां न प्रशिक्षकों की कमी है न खिलाड़ियों की. राहुल द्रविड़ शानदार खिलाड़ी रहे हैं और कोच भी हैं. भारत को अपने ही खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहिए. इंडियन प्रीमियर लीग में किस टीम के साथ में खेलना बेहतर समझते हैं. इस पर कहा कि यहां कोई टीम ऐसी नहीं है, जिसमें उनके मित्र न हों. सभी के साथ हम खेलेंगे भी और खेलना भी चाहते हैं. पूरी टीम एकजुट है और शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जब वे ऑस्ट्रेलिया के कोच नहीं रहे तो उसके बाद दो साल तक वह आराम से सोए थे, मगर अब उनको नींद नहीं आ रही क्योंकि टीम में इतना अधिक टैलेंट है कि वे यह तय नहीं कर पा रहे की अंतिम 11 में हम किसको रखें. इसलिए यह कठिन परीक्षा है.


लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स इंडियन प्रीमियर लीग की टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने जूम मीटिंग के जरिए प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि इस बार अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच शानदार है. यहां के ग्राउंडमैन ने बहुत मेहनत की है. निश्चित तौर पर उन्होंने जो देखा है वह बहुत अच्छा लगा. पहले जो भी हुआ हो, मगर इस बार जमकर रन बनेंगे.


पत्रकारों से बातचीत करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा कि लखनऊ सुपरजॉइंट से जोड़कर उनको बहुत ही अच्छा फील हो रहा है. अब मैं चाहता हूं कि हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करे. हमारी टीम अब तक प्ले ऑफ में रही है. इस बार निश्चित तौर पर चैंपियन बनकर लखनऊ का गौरव की बढ़ाएंगे. केएल राहुल की टीम से जुड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि कल राहुल ने अपनी चोट से उबर कर बेहतरीन वापसी करने की पूरी तैयारी कर ली है. निकट भविष्य में केएल राहुल टीम से भी जुड़ेंगे और हमारा नेतृत्व करेंगे.


भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के सवाल के जवाब में लैंगर ने कहा कि भारत में बहुत अधिक प्रतिभा है. यहां न प्रशिक्षकों की कमी है न खिलाड़ियों की. राहुल द्रविड़ शानदार खिलाड़ी रहे हैं और कोच भी हैं. भारत को अपने ही खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहिए. इंडियन प्रीमियर लीग में किस टीम के साथ में खेलना बेहतर समझते हैं. इस पर कहा कि यहां कोई टीम ऐसी नहीं है, जिसमें उनके मित्र न हों. सभी के साथ हम खेलेंगे भी और खेलना भी चाहते हैं. पूरी टीम एकजुट है और शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जब वे ऑस्ट्रेलिया के कोच नहीं रहे तो उसके बाद दो साल तक वह आराम से सोए थे, मगर अब उनको नींद नहीं आ रही क्योंकि टीम में इतना अधिक टैलेंट है कि वे यह तय नहीं कर पा रहे की अंतिम 11 में हम किसको रखें. इसलिए यह कठिन परीक्षा है.


यह भी पढ़ें : लखनऊ में आईपीएल मुकाबले होंगे, वुमेन आईपीएल मैच नहीं खेले जाएंगे

यह भी पढ़ें : लखनऊ में आईपीएल मैच आज, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.