नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस कई तरह की सेविंग स्कीम्स चलाता है. ये स्कीम्स उन लोगों को बेहतर विकल्प प्रदान करती हैं, जो कम रिस्क लिए निवेश करना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी बिना जोखिम लिए हर महीने इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपकी लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकी हैं.
इस स्कीम में आपको गारंटीड रिटर्न मिलेगा. साथ ही यह सरकारी योजना भी है. इस स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं. इसमें मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट तय नहीं है. बता दें कि अगर आप इस स्कीम हर महीने महज दो हजार रुपये निवेश करते हैं तो सिर्फ 60 महीने में लखपति बन सकते हैं.
अगर आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने 2000 रुपये पांच साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 6.7 फीसदी की दर से टेन्योर के अंत में 1 लाख 42 हजार रुपये की मैच्योरिटी राशि हासिल कर सकते हैं.
रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कौन कर सकता है इंवेस्ट
इस स्कीम में 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी शख्स निवेश कर सकता है. इसके अलावा आप रेकरिंग डिपॉजिट में ज्वाइंट अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं और ज्वाइंट अकाउंट के जरिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत अकाउंट खोलने के लिए आप नकद या चेक जमा कर सकते हैं, चेक के लिए जमा की तिथि ही निकासी की तिथि होगी.
इस स्कीम में न्यूनतम मासिक जमा राशि 100 रुपये है, जो उस डेट तक खोले जाने पर महीने की 15 तारीख तक या महीने के अंत में खोले जाने पर अंतिम कार्य दिवस तक देनी होगी.
स्कीम में लोन की सुविधा भी उपलब्ध
अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको लोन की सुविधा भी मिलती है. स्कीम के तहत 12 किस्त जमा करने के बाद निवेशक अकाउंट की शेष राशि का 50 फीसदी तक लोन हासिल कर सकते हैं. इस लोन को निवेशक एकमुश्त या मासिक किस्तों में चुका सकता है.
यह भी पढ़ें- दिवाली पर पैसे बचाने का मौका! ये बैंक दे रहे जबरदस्त ऑफर