ETV Bharat / bharat

इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जतिन सिंह नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार - Volleyball player arrested in rape - VOLLEYBALL PLAYER ARRESTED IN RAPE

झुंझुनू की चिड़ावा पुलिस ने इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जतिन सिंह को शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है.

जतिन सिंह पर नाबालिग से रेप का आरोप
जतिन सिंह पर नाबालिग से रेप का आरोप (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 3:28 PM IST

वॉलीबॉल प्लेयर पर दुष्कर्म का आरोप (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू : पुलिस ने इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जतिन सिंह को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला चिड़ावा थाने में 14 जुलाई को दर्ज हुआ था. जांच के बाद चिड़ावा पुलिस ने जोड़िया किठाना निवासी जतिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पीसी रिमांड लिया है.

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आरोप प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. चिड़ावा थाने में आरोपी के साथ उसके परिवार के आठ सदस्यों पर भी पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है. उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. आरोपी 2018 में भारत की वॉलीबॉल की अंडर-19 टीम में खेल चुका है. पहली बार आरोपी श्रीलंका खेलने गया था. इसके बाद उसका चयन साल 2022 में अंडर-23 टीम में हुआ. वह इस दौरान भारत के अलावा रूस और दक्षिण अफ्रीका भी खेलने गया था. फिलहाल आरोपी पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है.

इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर US की महिला से रेप, बूंदी के महिला थाने में एफआईआर दर्ज - rape with american girl

जबरन शराब पिलाने का आरोप : पीड़िता ने बताया कि अप्रैल 2024 में आरोपी उसे जयपुर में अपने मामा के घर ले गया. वहां उसके माता-पिता, भाई-बहन सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. जयपुर में आरोपी ने उसे जबरन शराब पीने के लिए कहा और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई, तो वह अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी के परिजनों ने भी उसे धमकाया. पीड़िता ने बताया कि वह फोटो वायरल करने की धमकी की वजह से डरी हुई थी, जिसके चलते उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. आरोपी के पिता भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं.

वॉलीबॉल प्लेयर पर दुष्कर्म का आरोप (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू : पुलिस ने इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जतिन सिंह को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला चिड़ावा थाने में 14 जुलाई को दर्ज हुआ था. जांच के बाद चिड़ावा पुलिस ने जोड़िया किठाना निवासी जतिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पीसी रिमांड लिया है.

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आरोप प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. चिड़ावा थाने में आरोपी के साथ उसके परिवार के आठ सदस्यों पर भी पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है. उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. आरोपी 2018 में भारत की वॉलीबॉल की अंडर-19 टीम में खेल चुका है. पहली बार आरोपी श्रीलंका खेलने गया था. इसके बाद उसका चयन साल 2022 में अंडर-23 टीम में हुआ. वह इस दौरान भारत के अलावा रूस और दक्षिण अफ्रीका भी खेलने गया था. फिलहाल आरोपी पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है.

इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर US की महिला से रेप, बूंदी के महिला थाने में एफआईआर दर्ज - rape with american girl

जबरन शराब पिलाने का आरोप : पीड़िता ने बताया कि अप्रैल 2024 में आरोपी उसे जयपुर में अपने मामा के घर ले गया. वहां उसके माता-पिता, भाई-बहन सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. जयपुर में आरोपी ने उसे जबरन शराब पीने के लिए कहा और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई, तो वह अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी के परिजनों ने भी उसे धमकाया. पीड़िता ने बताया कि वह फोटो वायरल करने की धमकी की वजह से डरी हुई थी, जिसके चलते उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. आरोपी के पिता भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.