ETV Bharat / bharat

युगपुरुष आश्रम में बच्चों की मौत पर एक्शन में PM मोदी, इकट्ठा हुए सबूत, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई - INDORE YUG PURUSH AASHRAM CASE

इंदौर के युगपुरुष आश्रम में अनाथ बच्चों की मौत और बीमार होने के मामले में पीएमओ और केन्द्रीय महिला विकास मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आश्रम पहुंचकर घटना स्थल पर सबूतों को इकट्ठा किया है. अब जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 9:56 AM IST

INDORE YUG PURUSH AASHRAM CASE
आश्रम में बच्चों की मौत के बाद पीएमओ सख्त (ETV Bharat)

इंदौर। युग पुरुष आश्रम में लगातार हुई अनाथ बच्चों की मौत और 50 से अधिक बच्चों के बीमार होने के मामले में पीएमओ और केन्द्रीय महिला विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को तलब किया है. शनिवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम युगपुरुष आश्रम का पहुंची और संस्था से जुड़े कई दस्तावेज और हार्ड डिस्क को जब्त किया. जब्त किये सारे दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय और महिला और बाल विकास मंत्रालय के सामने प्रस्तुत किये जाएंगे.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता (ETV Bharat)

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जुटाया सबूत

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता ने आश्रम पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने यहां मौजूद स्टाफ से भी चर्चा करके पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद वे रेसीडेंसी कोठी पहुंची, जहां उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. डॉ. दिव्या गुप्ता के मुताबिक, ''आश्रम से दस्तावेजों के साथ हार्ड डिस्क सहित कई चीजें जब्त की गई हैं.''उन्होंने बताया कि ''आश्रम में जो भी गड़बड़ी की गई थी उनके सबूतों को पूरी तरह से हटाने की कोशिश की गई है. जिसमें से अधिकांश सबूतों को पूरी तरह मिटा भी दिया गया है.''

यह भी पढ़ें:

इंदौर का 'युगपुरुष धाम' बना बच्चों की मौत का एंट्री गेट, मासूमों की दर्दभरी झकझोरने वाली दास्तां

अनाथ आश्रम कांड में होश उड़ाने वाला खुलासा, श्मशान में पहले से दफनाए जा रहे बच्चों के शव, एंट्री रजिस्टर गायब

क्षमता से ज्यादा बच्चों को रखा गया है

डॉ दिव्या गुप्ता ने कहा, ''लापरवाही के सबूतों को मिटाने के बावजूद अभी भी कई तरह की गड़बड़ी देखने को मिली है. आश्रम में क्षमता से ज्यादा बच्चों को रखा गया है. जिम्मेदार अधिकारिओं ने समय रहते संस्था के इस काले कारनामों पर ध्यान नहीं दिया. इस मामले में जल्द ही जांच करके आयोग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और जो भी इस घटना का जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

इंदौर। युग पुरुष आश्रम में लगातार हुई अनाथ बच्चों की मौत और 50 से अधिक बच्चों के बीमार होने के मामले में पीएमओ और केन्द्रीय महिला विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को तलब किया है. शनिवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम युगपुरुष आश्रम का पहुंची और संस्था से जुड़े कई दस्तावेज और हार्ड डिस्क को जब्त किया. जब्त किये सारे दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय और महिला और बाल विकास मंत्रालय के सामने प्रस्तुत किये जाएंगे.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता (ETV Bharat)

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जुटाया सबूत

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता ने आश्रम पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने यहां मौजूद स्टाफ से भी चर्चा करके पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद वे रेसीडेंसी कोठी पहुंची, जहां उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. डॉ. दिव्या गुप्ता के मुताबिक, ''आश्रम से दस्तावेजों के साथ हार्ड डिस्क सहित कई चीजें जब्त की गई हैं.''उन्होंने बताया कि ''आश्रम में जो भी गड़बड़ी की गई थी उनके सबूतों को पूरी तरह से हटाने की कोशिश की गई है. जिसमें से अधिकांश सबूतों को पूरी तरह मिटा भी दिया गया है.''

यह भी पढ़ें:

इंदौर का 'युगपुरुष धाम' बना बच्चों की मौत का एंट्री गेट, मासूमों की दर्दभरी झकझोरने वाली दास्तां

अनाथ आश्रम कांड में होश उड़ाने वाला खुलासा, श्मशान में पहले से दफनाए जा रहे बच्चों के शव, एंट्री रजिस्टर गायब

क्षमता से ज्यादा बच्चों को रखा गया है

डॉ दिव्या गुप्ता ने कहा, ''लापरवाही के सबूतों को मिटाने के बावजूद अभी भी कई तरह की गड़बड़ी देखने को मिली है. आश्रम में क्षमता से ज्यादा बच्चों को रखा गया है. जिम्मेदार अधिकारिओं ने समय रहते संस्था के इस काले कारनामों पर ध्यान नहीं दिया. इस मामले में जल्द ही जांच करके आयोग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और जो भी इस घटना का जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.