ETV Bharat / bharat

नए मिशन पर इंदौर! क्लीन सिटी में चलेगा दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव, रोपे जाएंगे 51 लाख पौधे - indore plantation world record

देश का सबसे क्लीन शहर इंदौर अब हरियाली की तरफ फोकस कर रहा है. मध्य प्रदेश का इंदौर शहर एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इंदौर देश का अनूठा और इकलौता शहर बनेगा जहां टेंपरेचर मेंटेन करने 51 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. छायादार वृक्ष गर्मी से राहत तो देंगे ही, साथ ही 48 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर से बचाएंगे. वहीं अगले 2 महीनों में प्रदेश सरकार 1.75 करोड़ पौधे लगाएगी.

INDORE PLANTATION WORLD RECORD
इंदौर में पौधारोपण का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 7:59 AM IST

Updated : Jun 16, 2024, 8:22 AM IST

इंदौर। देश भर में पड़ने वाली भीषण गर्मी पर समय रहते नियंत्रण के लिए अब बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने इस स्थिति को भापकर अब एक साथ 51 लाख पेड़ लगाने की तैयारी कर ली है. पहली बार देश के किसी शहर में एक साथ शहर भर के लोगों द्वारा लगाए जाने वाले वृक्षारोपण के लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव होगा, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा. 7 जुलाई से 14 जुलाई तक प्लांटेशन का काम किया जाएगा. Greenery After Cleanliness in Indore

इंदौर में रोपे जाएंगे 51 लाख पौधे (Etv Bharat)

गर्मी से निपटने वृक्षारोपण का फैसला

दरअसल ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते प्रदूषण के चलते मध्य प्रदेश के मालवा अंचल का तापमान भी गर्मी के दिनों में 47 डिग्री पहुंच गया. जो यहां के ठंडे तापमान के लिहाज से किसी चेतावनी से काम नहीं था. यही स्थिति देश के विभिन्न शहरों में हुई जहां भीषण गर्मी से करीब 400 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आई. भविष्य में यही स्थिति इंदौर और मालवांचल में बने इसके पहले ही प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर नगर निगम ने स्थिति से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने का फैसला किया.

एक माह से अभियान में जुटे अधिकारी

इसके बाद सहमति बनी की इंदौर शहर की खाली पड़ी शासकीय जमीन पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया जाए. वर्तमान में होने वाला वृक्षारोपण आने वाली पीढियां को शुद्ध हवा और पर्यावरण दे सकें, इसके लिए तय किया गया कि कम से कम शहर की जरूरत के मुताबिक शहर का हर नागरिक कम से कम 10 पौधे लगाए. हालांकि पहले चरण में इंदौर में एक साथ 51 लाख पौधे लगाने का फैसला किया गया. इस फैसले के बाद ही शहर के तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी बीते करीब एक माह से इस अभियान के लिए जुटे हैं.

इंदौर में 3000 लोकेशन पर पौधे लगेंगे

स्वच्छ शहर में वृक्षारोपण के इस महा अभियान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अभियान को पूरा करने के लिए अब तक शहर के अलग अलग शासकीय विभाग, संस्थाओं, समाज, इंडस्ट्रीज, व्यापारिक संगठन, रहवासी संघों के साथ 50 बैठकें की जा चुकी हैं. तमाम बैठकों के बाद इसे शहर का मिशन बना दिया है. इंदौर में 3000 लोकेशन पर पौधे लगाए जायेंगे. फिलहाल पौधारोपण के लिए गड्ढे करने के लिए 20 पोकलैंड, 25 जेसीबी, 250 मजदूर जुटे हुए हैं. इस अभियान के लिए 51 लाख गड्ढे खोदना सबसे बड़ी चुनौती था. लिहाजा पहले दिन 7 हजार गड्ढे हुए, जिनकी संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार से 2 लाख गड्ढे हर दिन होंगे. इस अभियान के लिए 40 लाख पेड़ वन विभाग से, 10 लाख पेड़ अलग अलग जगह से लिए जायेंगे.

पूर्वजों के नाम पर बनाए जाएंगे वन

पौधारोपण के दौरान हर व्यक्ति 10 पेड़ लगा सकेगा. इसके अलावा जहां पौधारोपण होगा वहां पूर्वजों के नाम पर छोटे छोटे वन बनाएंगे. इस पूरे महा अभियान की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ''अगली पीढ़ी को भी इस अभियान से जोड़ने के लिए हर स्कूल में बच्चों के लिए बीज और थैली देंगे. स्कूल संचालक खाद और मिट्टी देंगे और स्कूल के बच्चे पौधे लगाएंगे. ये बच्चे पेड़ खुद तैयार करेंगे तो आने वाले समय में पेड़ खरीदने नहीं पड़ेंगे.''

'एक पेड़ मां के नाम' में भी इंदौर नंबर वन

पीएम मोदी द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत देश भर में लगाए जाने वाले 140 करोड़ पेड़ लगाने के अभियान में भी इंदौर ने नंबर 1 आने की योजना बना ली है. यहां 7 से 14 जुलाई के बीच 51 लाख पौधारोपण करने का अभियान शुरू किया जा रहा है. अभियान की शुरुआत रविवार 16 जून को प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे. यह अभियान प्रदेश के नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में किया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है, जो अपनी सीमा से बाहर जाकर भी पेड़ लगाएगा. इस अभियान की खासियत यह है कि पहली बार लगाए जाने वाले 100% पौधे जीवित रहें, इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है. जिस स्थान के पौधे सूखेंगे वहां तत्काल दूसरे पौधे लगाने की व्यवस्था भी की गई है. ऐसे पौधों के बदलने के लिए 5 लाख पेड़ एक्स्ट्रा रहेंगे.

Also Read:

इंदौर बनाने जा रहा विश्व रिकॉर्ड, एक साथ लगाए जायेगें 51 लाख पौधे, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम - Plantation Drive in Indore

MP में बनाए जाएंगे 413 सिटी फॉरेस्ट, कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दिए निर्देश

'इंदौर में 3 घंटे में लगाएंगे 51 लाख पौधे', बढ़ती गर्मी से चिंतित कैलाश विजयवर्गीय ने किया ऐलान

पीएम भी शामिल हो सकते हैं वृक्षारोपण कार्यक्रम में

14 जुलाई को 11 लाख पेड़ रेवती रेंज में लगाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम गड्ढे गिनेगी. सीएम डॉ. मोहन यादव अभियान का नाम, लोगो, टी शर्ट, प्रचार प्रसार की सामग्री का विमोचन करेंगे. हर पौधे में साथ प्लेट भी लगाएंगे, जिसमें पेड़ लगाने वाले का नाम लिखा होगा. 7 जुलाई की शाम से शुरू होने वाले वृक्षारोपण अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है, इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी अभियान में शामिल हो सकते हैं.

इंदौर। देश भर में पड़ने वाली भीषण गर्मी पर समय रहते नियंत्रण के लिए अब बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने इस स्थिति को भापकर अब एक साथ 51 लाख पेड़ लगाने की तैयारी कर ली है. पहली बार देश के किसी शहर में एक साथ शहर भर के लोगों द्वारा लगाए जाने वाले वृक्षारोपण के लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव होगा, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा. 7 जुलाई से 14 जुलाई तक प्लांटेशन का काम किया जाएगा. Greenery After Cleanliness in Indore

इंदौर में रोपे जाएंगे 51 लाख पौधे (Etv Bharat)

गर्मी से निपटने वृक्षारोपण का फैसला

दरअसल ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते प्रदूषण के चलते मध्य प्रदेश के मालवा अंचल का तापमान भी गर्मी के दिनों में 47 डिग्री पहुंच गया. जो यहां के ठंडे तापमान के लिहाज से किसी चेतावनी से काम नहीं था. यही स्थिति देश के विभिन्न शहरों में हुई जहां भीषण गर्मी से करीब 400 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आई. भविष्य में यही स्थिति इंदौर और मालवांचल में बने इसके पहले ही प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर नगर निगम ने स्थिति से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने का फैसला किया.

एक माह से अभियान में जुटे अधिकारी

इसके बाद सहमति बनी की इंदौर शहर की खाली पड़ी शासकीय जमीन पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया जाए. वर्तमान में होने वाला वृक्षारोपण आने वाली पीढियां को शुद्ध हवा और पर्यावरण दे सकें, इसके लिए तय किया गया कि कम से कम शहर की जरूरत के मुताबिक शहर का हर नागरिक कम से कम 10 पौधे लगाए. हालांकि पहले चरण में इंदौर में एक साथ 51 लाख पौधे लगाने का फैसला किया गया. इस फैसले के बाद ही शहर के तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी बीते करीब एक माह से इस अभियान के लिए जुटे हैं.

इंदौर में 3000 लोकेशन पर पौधे लगेंगे

स्वच्छ शहर में वृक्षारोपण के इस महा अभियान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अभियान को पूरा करने के लिए अब तक शहर के अलग अलग शासकीय विभाग, संस्थाओं, समाज, इंडस्ट्रीज, व्यापारिक संगठन, रहवासी संघों के साथ 50 बैठकें की जा चुकी हैं. तमाम बैठकों के बाद इसे शहर का मिशन बना दिया है. इंदौर में 3000 लोकेशन पर पौधे लगाए जायेंगे. फिलहाल पौधारोपण के लिए गड्ढे करने के लिए 20 पोकलैंड, 25 जेसीबी, 250 मजदूर जुटे हुए हैं. इस अभियान के लिए 51 लाख गड्ढे खोदना सबसे बड़ी चुनौती था. लिहाजा पहले दिन 7 हजार गड्ढे हुए, जिनकी संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार से 2 लाख गड्ढे हर दिन होंगे. इस अभियान के लिए 40 लाख पेड़ वन विभाग से, 10 लाख पेड़ अलग अलग जगह से लिए जायेंगे.

पूर्वजों के नाम पर बनाए जाएंगे वन

पौधारोपण के दौरान हर व्यक्ति 10 पेड़ लगा सकेगा. इसके अलावा जहां पौधारोपण होगा वहां पूर्वजों के नाम पर छोटे छोटे वन बनाएंगे. इस पूरे महा अभियान की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ''अगली पीढ़ी को भी इस अभियान से जोड़ने के लिए हर स्कूल में बच्चों के लिए बीज और थैली देंगे. स्कूल संचालक खाद और मिट्टी देंगे और स्कूल के बच्चे पौधे लगाएंगे. ये बच्चे पेड़ खुद तैयार करेंगे तो आने वाले समय में पेड़ खरीदने नहीं पड़ेंगे.''

'एक पेड़ मां के नाम' में भी इंदौर नंबर वन

पीएम मोदी द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत देश भर में लगाए जाने वाले 140 करोड़ पेड़ लगाने के अभियान में भी इंदौर ने नंबर 1 आने की योजना बना ली है. यहां 7 से 14 जुलाई के बीच 51 लाख पौधारोपण करने का अभियान शुरू किया जा रहा है. अभियान की शुरुआत रविवार 16 जून को प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे. यह अभियान प्रदेश के नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में किया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है, जो अपनी सीमा से बाहर जाकर भी पेड़ लगाएगा. इस अभियान की खासियत यह है कि पहली बार लगाए जाने वाले 100% पौधे जीवित रहें, इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है. जिस स्थान के पौधे सूखेंगे वहां तत्काल दूसरे पौधे लगाने की व्यवस्था भी की गई है. ऐसे पौधों के बदलने के लिए 5 लाख पेड़ एक्स्ट्रा रहेंगे.

Also Read:

इंदौर बनाने जा रहा विश्व रिकॉर्ड, एक साथ लगाए जायेगें 51 लाख पौधे, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम - Plantation Drive in Indore

MP में बनाए जाएंगे 413 सिटी फॉरेस्ट, कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दिए निर्देश

'इंदौर में 3 घंटे में लगाएंगे 51 लाख पौधे', बढ़ती गर्मी से चिंतित कैलाश विजयवर्गीय ने किया ऐलान

पीएम भी शामिल हो सकते हैं वृक्षारोपण कार्यक्रम में

14 जुलाई को 11 लाख पेड़ रेवती रेंज में लगाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम गड्ढे गिनेगी. सीएम डॉ. मोहन यादव अभियान का नाम, लोगो, टी शर्ट, प्रचार प्रसार की सामग्री का विमोचन करेंगे. हर पौधे में साथ प्लेट भी लगाएंगे, जिसमें पेड़ लगाने वाले का नाम लिखा होगा. 7 जुलाई की शाम से शुरू होने वाले वृक्षारोपण अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है, इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी अभियान में शामिल हो सकते हैं.

Last Updated : Jun 16, 2024, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.