ETV Bharat / bharat

इंदौर पहुंचे मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, बांग्लादेश के मुद्दे पर सज्जन सिंह वर्मा को दिया करारा जवाब - Maninder Singh Bitta In Indore

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 8:49 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 9:13 PM IST

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा आज इंदौर पहुंचे. मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा ने सज्जन सिंह वर्मा के दिए बयान पर पलटवार किया.

MANINDER SINGH BITTA IN INDORE
इंदौर पहुंचे मनिंदरजीत सिंह बिट्टा (ETV Bharat)

इंदौर। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. यहां वे खजराना गणेश मंदिर गए. उन्होंने बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के शिकार हो रहे हिंदू परिवारों के कुशलता की कामना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बिट्टा ने बांग्लादेश में शांति की प्रार्थना के साथ सज्जन वर्मा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

इंदौर पहुंचे मनिंदरजीत सिंह बिट्टा (ETV Bharat)

मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा का सज्जन सिंह वर्मा पर पलटवार

दरअसल, मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा महाकाल दर्शन के बाद इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, 'बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक है. वहां हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है. बहन-बेटियों की इज्जत खतरे में है. हमें उसकी कुशलता की कामना करना चाहिए, लेकिन देश में ही सलमान खुर्शीद और सज्जन सिंह वर्मा जैसे कुछ लोग हैं, जो कुर्सी और सत्ता पाने के लिए धर्म और भारत माता को भी दरकिनार कर सकते हैं. संविधान की शपथ लेकर जो लोग भारत के खिलाफ ही बयान देते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाना चाहिए.'

उनके स्थान पर दूंगा जवाब

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी संविधान की शपथ ली है, लेकिन वह कुर्सी पाने के लिए अब लोगों को देश विरोधी बयानों से उकसाने का काम कर रहे हैं, जो की बहुत आपत्तिजनक है. ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि जिस समय सज्जन वर्मा ऐसा करने का सोचेंगे, मैं उनको उन्हीं के स्थान पर जवाब दूंगा.

कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं कुछ लोग

मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कुछ लोग हैं, जो भारत में फिर धारा 370 लगवाना चाहते हैं और राम मंदिर जैसे विषय पर फिर विवाद करना चाहते हैं. आज कश्मीर में शांति है और सैनिकों के शव अब तिरंगे में लिपटे हुए नहीं आते, लेकिन सत्ता की खातिर हर चीज को दरकिनार करने वाले लोग कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.' आपको बता दें बीते दिनों इंदौर में सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश के हालात पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते हैं.'

यहां पढ़ें...

कांग्रेस का इंदौर में प्रदर्शन, सज्जन सिंह वर्मा बोले- भारत में हो सकते हैं बांग्लादेश जैसे हालात

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने खोला मोर्चा, राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग

जानिये कौन है बिट्टा

दरअसल मनिंदरजीत सिंह बिट्टा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष हैं. कांग्रेस पृष्ठभूमि के बताए जाने वाले मनिंदरजीत सिंह पंजाब में बेअंत सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हैं. फिलहाल आतंकवादी घटना में शहीद हुए परिवारों के लिए दिन कल्याण का एक अभियान चलाए हुए हैं. बिट्टा पर कई बार आतंकवादी हमले हो चुके हैं, इसलिए उन्हें जेड प्लस श्रेणी की आजीवन सुरक्षा दी गई है.

इंदौर। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. यहां वे खजराना गणेश मंदिर गए. उन्होंने बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के शिकार हो रहे हिंदू परिवारों के कुशलता की कामना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बिट्टा ने बांग्लादेश में शांति की प्रार्थना के साथ सज्जन वर्मा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

इंदौर पहुंचे मनिंदरजीत सिंह बिट्टा (ETV Bharat)

मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा का सज्जन सिंह वर्मा पर पलटवार

दरअसल, मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा महाकाल दर्शन के बाद इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, 'बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक है. वहां हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है. बहन-बेटियों की इज्जत खतरे में है. हमें उसकी कुशलता की कामना करना चाहिए, लेकिन देश में ही सलमान खुर्शीद और सज्जन सिंह वर्मा जैसे कुछ लोग हैं, जो कुर्सी और सत्ता पाने के लिए धर्म और भारत माता को भी दरकिनार कर सकते हैं. संविधान की शपथ लेकर जो लोग भारत के खिलाफ ही बयान देते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाना चाहिए.'

उनके स्थान पर दूंगा जवाब

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी संविधान की शपथ ली है, लेकिन वह कुर्सी पाने के लिए अब लोगों को देश विरोधी बयानों से उकसाने का काम कर रहे हैं, जो की बहुत आपत्तिजनक है. ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि जिस समय सज्जन वर्मा ऐसा करने का सोचेंगे, मैं उनको उन्हीं के स्थान पर जवाब दूंगा.

कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं कुछ लोग

मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कुछ लोग हैं, जो भारत में फिर धारा 370 लगवाना चाहते हैं और राम मंदिर जैसे विषय पर फिर विवाद करना चाहते हैं. आज कश्मीर में शांति है और सैनिकों के शव अब तिरंगे में लिपटे हुए नहीं आते, लेकिन सत्ता की खातिर हर चीज को दरकिनार करने वाले लोग कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.' आपको बता दें बीते दिनों इंदौर में सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश के हालात पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते हैं.'

यहां पढ़ें...

कांग्रेस का इंदौर में प्रदर्शन, सज्जन सिंह वर्मा बोले- भारत में हो सकते हैं बांग्लादेश जैसे हालात

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने खोला मोर्चा, राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग

जानिये कौन है बिट्टा

दरअसल मनिंदरजीत सिंह बिट्टा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष हैं. कांग्रेस पृष्ठभूमि के बताए जाने वाले मनिंदरजीत सिंह पंजाब में बेअंत सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हैं. फिलहाल आतंकवादी घटना में शहीद हुए परिवारों के लिए दिन कल्याण का एक अभियान चलाए हुए हैं. बिट्टा पर कई बार आतंकवादी हमले हो चुके हैं, इसलिए उन्हें जेड प्लस श्रेणी की आजीवन सुरक्षा दी गई है.

Last Updated : Aug 9, 2024, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.