ETV Bharat / bharat

खजराना के गणपति गर्मी से हुए परेशान, भक्तों ने फौरन लगा दिया एयर कंडीशनर, चढ़ने लगे विदेशी कूल फ्रूट - AC For Lord Ganesha in Indore - AC FOR LORD GANESHA IN INDORE

इन दिनों देशभर में गर्मी को लेकर पारा हाई है. 42-44 डिग्री तापमान लोगों की मुश्किल बढ़ा रहा है. ऐसे में धार्मिक स्थलों में भी भगवान और श्रद्धालुओं के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहा है. एमपी के इंदौर स्थित खजराना गणेश में मंदिर में भगवान गणेश के लिए एसी लगाया गया. साथ ही शीतल भोग भगवान को अर्पित किया जा रहा है.

AC FOR LORD GANESHA IN INDORE
खजराना मंदिर में AC की कूलिंग में रहेंगे गणपति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 4:39 PM IST

Updated : May 22, 2024, 5:24 PM IST

खजराना मंदिर में AC की कूलिंग में रहेंगे गणपति (ETV Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जहां आम लोगों का जीना मुहाल है. वहीं धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों के साथ भगवान को भी शीतलता प्रदान करने के तमाम इंतजाम किए गए हैं. इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में स्थिति यह है कि भगवान गणेश को गर्मी से बचाने के लिए जहां गर्भ ग्रह में एयर कंडीशनर (AC) लगाया गया है. वहीं ठंडी हवा के लिए विभिन्न पंखों के साथ भगवान को अर्पित किए जाने वाला भोग भी शीतलता प्रदान करने वाला है. इतना ही नहीं भगवान को जल अर्पित करने के लिए अब तांबे के कलश के स्थान पर मिट्टी का कलश रखा गया है.

AC FOR LORD GANESHA IN INDORE
मौसम के अनुकूल भगवान को लग रहा भोग (ETV Bharat)

11 साल बाद 43 डिग्री के पार तापमान

दरअसल, मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों के अलावा मालवा-निमाड़ अंचल भी भीषण गर्मी की चपेट में है. इंदौर में स्थिति यह है कि बीते 11 सालों बाद यहां तापमान 43 डिग्री पार कर गया है. ऐसी स्थिति में धार्मिक स्थलों पर भी लोगों को भीषण गर्मी से बचाने के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भक्तों को भीषण धूप और गर्मी से बचाने के लिए परिसर में शामियाने के अलावा वॉकिंग मैट RO का ठंडा जल, पंखों और कूलर के खास इंतजाम किए गए हैं. जिससे की भीषण गर्मी में भी खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में अपनी-अपनी प्रार्थना लेकर आने वाले भक्तों को गर्मी से बचाया जा सके.

AC FOR LORD GANESHA IN INDORE
भगवान को ठंडक देने लगाया एसी (ETV Bharat)

भगवान गणेश को गर्मी से बचाने के उपाय

इधर भक्तों के अलावा अब भगवान गणेश को भी भीषण गर्मी से बचाने के लिए में ढाई टन का एयर कंडीशनर लगाया गया है. इसके अलावा आसपास कई सारे पंखे ठंडी हवा के लिए लगे हैं. वहीं इन दिनों भगवान गणेश को सामान्य मिठाई और लड्डू आदि का लगने वाले भोग के स्थान पर शीतलता प्रदान करने वाले फल चढ़ाए जा रहे हैं. इसके अलावा भगवान को नारियल पानी समेत रसीले फलों का भोग लगाया जा रहा है. वही तांबे के कलश के स्थान पर गर्मी में मिट्टी का कलश एवं घड़ा रखा गया है.

यहां पढ़ें...

भगवान को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए मंदिरों में लगाए जा रहे एसी और कूलर, साथ में ये भी उपाय

'भगवान' को गर्मी न लग जाए, इसलिए सागर के द्वारिकाधीश मंदिर में बनाया गया फूल बंगला

AC के साथ शीतल खान-पान का लगाया जा रहा भोग

फलों के अलावा भगवान को शीतलता के लिए सत्तू का भी भोग लगाया जा रहा है. खजाना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट बताते हैं कि 'न केवल मंदिर परिसर में बल्कि भोजन शाला के अलावा पेयजल के स्थान पर भी आरो का ठंडा पानी भक्तों के लिए प्रदान किया जा रहा है. वहीं जहां-जहां श्रद्धालुओं के रुकने के स्थान हैं. वहां टेंट और शामियाने लगाए गए हैं. भक्तों के धूप में पैर न जले, इसलिए पूरे परिसर में कालीन की व्यवस्था की गई है. परिसर में ही गर्मी की स्थिति में उपचार की भी व्यवस्था मंदिर प्रबंध समिति की ओर से की गई है. अशोक भट्ट ने कहा जिस प्रकार मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है. उसके अनुरूप भगवान गणेश की कृपा से मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून तक मानसून आ जाएगा. उसके बाद सभी भक्त गर्मी से राहत महसूस कर पाएंगे.

खजराना मंदिर में AC की कूलिंग में रहेंगे गणपति (ETV Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जहां आम लोगों का जीना मुहाल है. वहीं धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों के साथ भगवान को भी शीतलता प्रदान करने के तमाम इंतजाम किए गए हैं. इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में स्थिति यह है कि भगवान गणेश को गर्मी से बचाने के लिए जहां गर्भ ग्रह में एयर कंडीशनर (AC) लगाया गया है. वहीं ठंडी हवा के लिए विभिन्न पंखों के साथ भगवान को अर्पित किए जाने वाला भोग भी शीतलता प्रदान करने वाला है. इतना ही नहीं भगवान को जल अर्पित करने के लिए अब तांबे के कलश के स्थान पर मिट्टी का कलश रखा गया है.

AC FOR LORD GANESHA IN INDORE
मौसम के अनुकूल भगवान को लग रहा भोग (ETV Bharat)

11 साल बाद 43 डिग्री के पार तापमान

दरअसल, मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों के अलावा मालवा-निमाड़ अंचल भी भीषण गर्मी की चपेट में है. इंदौर में स्थिति यह है कि बीते 11 सालों बाद यहां तापमान 43 डिग्री पार कर गया है. ऐसी स्थिति में धार्मिक स्थलों पर भी लोगों को भीषण गर्मी से बचाने के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भक्तों को भीषण धूप और गर्मी से बचाने के लिए परिसर में शामियाने के अलावा वॉकिंग मैट RO का ठंडा जल, पंखों और कूलर के खास इंतजाम किए गए हैं. जिससे की भीषण गर्मी में भी खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में अपनी-अपनी प्रार्थना लेकर आने वाले भक्तों को गर्मी से बचाया जा सके.

AC FOR LORD GANESHA IN INDORE
भगवान को ठंडक देने लगाया एसी (ETV Bharat)

भगवान गणेश को गर्मी से बचाने के उपाय

इधर भक्तों के अलावा अब भगवान गणेश को भी भीषण गर्मी से बचाने के लिए में ढाई टन का एयर कंडीशनर लगाया गया है. इसके अलावा आसपास कई सारे पंखे ठंडी हवा के लिए लगे हैं. वहीं इन दिनों भगवान गणेश को सामान्य मिठाई और लड्डू आदि का लगने वाले भोग के स्थान पर शीतलता प्रदान करने वाले फल चढ़ाए जा रहे हैं. इसके अलावा भगवान को नारियल पानी समेत रसीले फलों का भोग लगाया जा रहा है. वही तांबे के कलश के स्थान पर गर्मी में मिट्टी का कलश एवं घड़ा रखा गया है.

यहां पढ़ें...

भगवान को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए मंदिरों में लगाए जा रहे एसी और कूलर, साथ में ये भी उपाय

'भगवान' को गर्मी न लग जाए, इसलिए सागर के द्वारिकाधीश मंदिर में बनाया गया फूल बंगला

AC के साथ शीतल खान-पान का लगाया जा रहा भोग

फलों के अलावा भगवान को शीतलता के लिए सत्तू का भी भोग लगाया जा रहा है. खजाना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट बताते हैं कि 'न केवल मंदिर परिसर में बल्कि भोजन शाला के अलावा पेयजल के स्थान पर भी आरो का ठंडा पानी भक्तों के लिए प्रदान किया जा रहा है. वहीं जहां-जहां श्रद्धालुओं के रुकने के स्थान हैं. वहां टेंट और शामियाने लगाए गए हैं. भक्तों के धूप में पैर न जले, इसलिए पूरे परिसर में कालीन की व्यवस्था की गई है. परिसर में ही गर्मी की स्थिति में उपचार की भी व्यवस्था मंदिर प्रबंध समिति की ओर से की गई है. अशोक भट्ट ने कहा जिस प्रकार मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है. उसके अनुरूप भगवान गणेश की कृपा से मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून तक मानसून आ जाएगा. उसके बाद सभी भक्त गर्मी से राहत महसूस कर पाएंगे.

Last Updated : May 22, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.