ETV Bharat / bharat

वेस्टर्न स्टाइल भंडारा, बिरयानी, मफिंस और केक खाकर मस्त हुए डॉगी, देसी ढाबे में विदेशी स्वाद - dog feast in Indore

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 9:21 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 11:05 AM IST

इंदौर में एक ढाबा संचालक ने कुत्तों के लिए भंडारे का आयोजन कराया. जहां 1000 से ज्यादा कुत्तों के लिए अलग-अलग प्रकार के भोजन बनाए गए थे. इस कार्यक्रम में कई पेट लवर भी अपने कुत्तों को लेकर पहुंचे.

REVATI AREA DOGGY DHABA
इंदौर में कुत्तों के लिए आयोजित किया गया भंडारा (ETV Bharat)

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर में तेजी से बढ़ती डॉग बाइट की घटनाएं रोकने के लिए अब भूख से आक्रमक हो रहे डॉग्स को बाकायदा भंडारा कराया जा रहा है. दरअसल इंदौर में इस पहल की शुरुआत डॉगी ढाबा संचालित करने वाले एक परिवार ने की है, जिसने लोगों को डॉग बाइट से बचने का संदेश देने के लिए विश्व डॉग दिवस पर 1000 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग को भंडारे के जरिए भोजन कराया. वहीं 100 से ज्यादा पेट लवर भी अपने-अपने डॉग को लेकर भंडारे में पहुंचे.

इंदौर में कुत्तों के लिए भंडारे का आयोजन (ETV Bharat)

कुत्तों के लिए आयोजित किया गया भंडारा
दरअसल, डॉग का भंडारा शहर के रेवती क्षेत्र में मौजूद डॉगी ढाबा में आयोजित किया गया था. जिसमें डॉग के लिए खास तौर पर बिरयानी के अलावा डॉग मफिंस केक और अन्य व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी. भंडारे में ज्यादा से ज्यादा पेट लवर अपने डॉग्स को लेकर पहुंचे, इसके लिए बाकायदा ऑटो रिक्शा पर बैनर लगाकर मार्केटिंग भी की गई थी. वहीं, सोशल मीडिया पर भी भंडारे को ट्रेंड किया गया. नतीजतन भंडारे में पहली बार बड़ी संख्या में एक साथ कई डॉग्स भोजन करते पाए गए.

dog feast in Indore
कुत्तों के लिए आयोजित किया गया भंडारा (ETV Bharat)

भूख के कारण हमला करते हैं डॉग?
अपनी इस पहल को लेकर बलराज झाला बताते हैं कि ''शहर में अधिकांश डॉग भूख के कारण आक्रामक हो रहे हैं. इसी वजह से लोगों को डॉग बाइट का शिकार बना रहे हैं. स्वच्छता अभियान के पूर्व कुत्तों को सड़कों पर व अन्य स्थानों पर भोजन मिल जाता था, लेकिन अब स्ट्रीट डॉग को भोजन नहीं मिलता. जिसके कारण वह कई बार लोगों पर हमला कर देते हैं. यदि स्थानीय लोग कुत्तों को भोजन देना शुरू कर दें तो इस स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण हो सकता है.''

ये भी पढ़ें:

एमपी के आईएएस पकड़ेंगे कुत्ते, मोहन यादव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में कुत्तों का ATM पर कब्जा, कैश निकालने वालों पर टूटी आफत तो बैंक बेबस

5 रुपए में कुत्ते के लिए भोजन
ढाबा संचालित करने वाले बलराज झाला आगे बताते हैं कि ''इसके लिए हमने डॉगी ढाबे में 5 रुपए में कुत्तों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रखी है जो एक फोन कॉल व ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध कराया जाता है. यह पैकेट डॉग लवर के लिए भी उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा सड़कों पर पाए जाने वाले स्ट्रीट डॉग को भोजन कराते हैं. यह सिलसिला कई सालों से चल रहा है. कुत्तों का भंडारा भी इसी पल का परिणाम है, जिससे लोग कुत्तों को भोजन देने के लिए प्रेरित हो सके. यह पहला आयोजन सफल रहा है. इसके बाद अगले साल विश्व डॉग दिवस पर कुत्तों का भंडारा आयोजित कराया जाएगा.''

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर में तेजी से बढ़ती डॉग बाइट की घटनाएं रोकने के लिए अब भूख से आक्रमक हो रहे डॉग्स को बाकायदा भंडारा कराया जा रहा है. दरअसल इंदौर में इस पहल की शुरुआत डॉगी ढाबा संचालित करने वाले एक परिवार ने की है, जिसने लोगों को डॉग बाइट से बचने का संदेश देने के लिए विश्व डॉग दिवस पर 1000 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग को भंडारे के जरिए भोजन कराया. वहीं 100 से ज्यादा पेट लवर भी अपने-अपने डॉग को लेकर भंडारे में पहुंचे.

इंदौर में कुत्तों के लिए भंडारे का आयोजन (ETV Bharat)

कुत्तों के लिए आयोजित किया गया भंडारा
दरअसल, डॉग का भंडारा शहर के रेवती क्षेत्र में मौजूद डॉगी ढाबा में आयोजित किया गया था. जिसमें डॉग के लिए खास तौर पर बिरयानी के अलावा डॉग मफिंस केक और अन्य व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी. भंडारे में ज्यादा से ज्यादा पेट लवर अपने डॉग्स को लेकर पहुंचे, इसके लिए बाकायदा ऑटो रिक्शा पर बैनर लगाकर मार्केटिंग भी की गई थी. वहीं, सोशल मीडिया पर भी भंडारे को ट्रेंड किया गया. नतीजतन भंडारे में पहली बार बड़ी संख्या में एक साथ कई डॉग्स भोजन करते पाए गए.

dog feast in Indore
कुत्तों के लिए आयोजित किया गया भंडारा (ETV Bharat)

भूख के कारण हमला करते हैं डॉग?
अपनी इस पहल को लेकर बलराज झाला बताते हैं कि ''शहर में अधिकांश डॉग भूख के कारण आक्रामक हो रहे हैं. इसी वजह से लोगों को डॉग बाइट का शिकार बना रहे हैं. स्वच्छता अभियान के पूर्व कुत्तों को सड़कों पर व अन्य स्थानों पर भोजन मिल जाता था, लेकिन अब स्ट्रीट डॉग को भोजन नहीं मिलता. जिसके कारण वह कई बार लोगों पर हमला कर देते हैं. यदि स्थानीय लोग कुत्तों को भोजन देना शुरू कर दें तो इस स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण हो सकता है.''

ये भी पढ़ें:

एमपी के आईएएस पकड़ेंगे कुत्ते, मोहन यादव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में कुत्तों का ATM पर कब्जा, कैश निकालने वालों पर टूटी आफत तो बैंक बेबस

5 रुपए में कुत्ते के लिए भोजन
ढाबा संचालित करने वाले बलराज झाला आगे बताते हैं कि ''इसके लिए हमने डॉगी ढाबे में 5 रुपए में कुत्तों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रखी है जो एक फोन कॉल व ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध कराया जाता है. यह पैकेट डॉग लवर के लिए भी उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा सड़कों पर पाए जाने वाले स्ट्रीट डॉग को भोजन कराते हैं. यह सिलसिला कई सालों से चल रहा है. कुत्तों का भंडारा भी इसी पल का परिणाम है, जिससे लोग कुत्तों को भोजन देने के लिए प्रेरित हो सके. यह पहला आयोजन सफल रहा है. इसके बाद अगले साल विश्व डॉग दिवस पर कुत्तों का भंडारा आयोजित कराया जाएगा.''

Last Updated : Aug 28, 2024, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.