लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर देहरादून से बनारस जा रहे लगभग 18 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. बाद में इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने यात्रियों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया. हालांकि यात्रियों की नाराजगी दूर नहीं हुई. इंडिगो कर्मचारियों ने अधिकारियों से बात कर मामला सुलझाने का भरोसा दिया लेकिन यात्री एयरपोर्ट पर ही मौजूद रहे. वहीं, यात्रियों की नाराजगी का एक वीडियो भी सामने आया है.
बताते हैं कि मंगलवार को देहरादून से लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6E 518 अपने निर्धारित समय 17. 20 के बजाय 18:15 पर पहुंची. वहीं वाराणसी जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6E7741 अपने निर्धारित समय 18.40 पर लखनऊ एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गई. देहरादून से लखनऊ पहुंचे कुछ यात्रियों को इंडिगो के ही कनेक्टिंग विमान से वाराणसी तक की यात्रा करनी थी.
देहरादून से लखनऊ पहुंची फ्लाइट लेट होने के कारण यात्रियों की वाराणसी जाने वाली फ्लाइट छूट गई. वहीं यात्रियों को जब इस बात की जानकारी हुई कि उनकी फ्लाइट चली गई है तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा होते देख इंडिगो कर्मचारियों ने यात्रियों को समझाने-बुझाने के बाद लंच पैकेट दिया. साथ ही अधिकारियों से बात कर मामले को सुलझाने की बात कही. हालांकि यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर ही मौजूद रहे.