नई दिल्ली: भारतीय रेलवे का शुमार दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में होता है. भारतीय रेलवे हर रोज लाखों यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाता है. ऐसे में आपने भी कभी न कभी ट्रेन से सफर किया होगा और ट्रेन का टिकट भी खरीदा होगा. हालांकि, कई बार टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है.
इतना ही नहीं कई बार तो महीनों पहले रिजर्वेशन करवाने के बावजूद भी टिकट वेटिंग में ही रह जाता है और कंफर्म नहीं हो पाता. ज्यादातर लोगों को यह परेशानी अक्सर झेलनी पड़ती है. ट्रेनों में कंफर्म सीट पाना जंग जीतने जैसा है. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या का सामना करते हैं तो आज हम आपको 100 फीसदी कंफर्म टिकट पाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
ट्रेन चलने से कुछ देर पहले होता है जारी
दरअसल, करंट टिकट बुकिंग की मदद से आप ट्रेन का चार्ट बन जाने के बाद भी कंफर्म सीट हासिल कर सकते हैं. बता दें कि रेलवे के करंट टिकट सुविधा के तहत ट्रेनों में जो सीटें खाली रह जाती हैं, उन्हें बाद में यात्रियों को दिया जाता है. याद रहे इन टिकट को ट्रेन के चलने से कुछ देर पहले ही जारी किया जाता है.
रेलवे और यात्रियों दोनों को फायदा
करंट टिकट बुकिंग से न सिर्फ रेलवे बल्कि यात्रियों भी फायदा होता है. इसकी वजह से एक तरफ ट्रेन की सीटें बुक हो जाती हैं तो वहीं लोगों को भी कंफर्म टिकट मिल जाता है, जिससे वे अपनी यात्रा आसानी से कर पाते हैं.
करंट टिकट कैसे बुक करें?
करंट टिकट बुक करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको महज रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर जाना होगा और फिर ट्रेन रवाना होने से कुछ घंटों पहले करंट टिकट खरीद सकते हैं. उल्लेखनीय है कि ट्रेन में आपको कंफर्म सीट तभी मिलेगी, जब ट्रेन में सीट खाली होगी.
बता दें कि करंट टिकट की बुकिंग के लिए विंडो तभी खुलता है, जब ट्रेन में सीटें खाली रह जाएं , क्योंकि कई बार लोग आखिरी मौके पर टिकट कैंसिल करवा देते हैं, जिससे सीट खाली हो जाती है.
यह भी पढ़ें- वेटिंग टिकट से नहीं कर सकते यात्रा, फिर इसे क्यों जारी करता है रेलवे? जानें