ETV Bharat / bharat

अल्फी रिचार्ड की अस्थियों को भारत लाने के लिए उनकी पत्नी को NOC जारी करे उच्चायोग: हाई कोर्ट - ashes of alfie richard - ASHES OF ALFIE RICHARD

लंदन के भारतीय उच्चायोग को दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि वो भारत में जन्मे और ब्रिटेन में रह रहे अल्फी रिचार्ड वाट्स की अस्थियों को भारत लाने के लिए उनकी पत्नी को एनओसी जारी करे. एनओसी मिलने के बाद अल्फी रिचार्ड की अस्थियों को ब्रिटेन से हैदराबाद लाया जा सकेगा.

delhi news
अल्फी रिचार्ड की अस्थियों का मामला (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 17, 2024, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने लंदन के भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया है कि वो भारत में जन्मे और ब्रिटेन में रह रहे अल्फी रिचार्ड वाट्स के अस्थियों को भारत लाने के लिए उनकी पत्नी को एनओसी जारी करें. एनओसी मिलने के बाद अल्फी रिचार्ड के अस्थियों को ब्रिटेन से हैदराबाद लाया जा सकेगा. जस्टिस संजीव नरुला की बेंच ने ये आदेश दिया.

याचिका अल्फी रिचार्ड वाट्स के पिता एंटनी वाट्स ने दायर किया था. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील अविनाश मैथ्यूज ने कहा कि स्व. अल्फी रिचार्ड वाट्स का जन्म 3 जून 1988 को हैदराबाद में हुआ था. जिससे पता चलता है कि वे भारतीय मूल के थे. यहां तक कि स्व. अल्फी रिचार्ड ने भारतीय नागरिक शैरोन अल्फोंसो से शादी की है. याचिकाकर्ता खुद भारत के नागरिक हैं. मैथ्यूज ने कहा कि अल्फी रिचार्ड वाट्स की 15 जुलाई को ब्रिटेन में मौत हो गई थी. अल्फी रिचार्ड वाट्स ने अपने जीवनकाल में ये इच्छा व्यक्ति की थी उनकी मौत के बाद उन्हें हैदराबाद में उनके दादा के पास वाले कब्रगाह में दफनाया जाए. उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने की अनुमति दी जाए.

याचिका में कहा गया था कि अल्फी रिचार्ड वाट्स के अस्थियों को भारत लाने में ब्रिटेन के प्रशासन ने काफी सहयोग किया, लेकिन लंदन के उच्चायोग की ओर से एनओसी नहीं मिलने की वजह से अस्थियों को भारत लाने में अड़चन पैदा हो गई. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने 29 जुलाई को अल्फी रिचार्ड वाट्स के अस्थियों को भारत लाने के लिए एनओसी देने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वे ब्रिटिशा नागरिक थे और उनके पास ओवरसीज सिटिजंस ऑफ इंडिया का कार्ड भी नहीं था.

ये भी पढ़ें: भलस्वा से सभी डेयरियों को शिफ्ट करना होगा, दिक्कत है तो एमसीडी ट्रिब्यूनल जाइए..., हाईकोर्ट का आदेश

याचिकाकर्ता ने कहा था कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की मौत के बाद उनके अस्थियों को भारत लाने के लिए अलग-अलग देशों के भारतीय उच्चायोगों के दिशानिर्देशों में एकरुपता नहीं है. कई देशों में ये प्रक्रिया काफी आसान है. याचिका में कहा गया था कि सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग किसी भारतीय नागरिक के अस्थियों को भारत भेजने के लिए ओवरसीज सिटीजंस ऑफ इंडिया या भारतीय मूल का कार्ड नहीं मांगता है. केवल मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर ही अस्थियों को भारत आने की अनुमति देता है. वाशिंगटन स्थिति भारतीय उच्चायोग भी बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के अस्थियों को लाने की अनुमति देता है. इसके लिए वो एक फीस लेता है. याचिकाकर्ता की इन दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया कि वे स्व. अल्फी रिचार्ड वाट्स की अस्थियों को भारत लाने के लिए एनओसी जारी करे.

ये भी पढ़ें: अप्राकृतिक यौन शोषण का प्रावधान नहीं होने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट का केंद्र को नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने लंदन के भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया है कि वो भारत में जन्मे और ब्रिटेन में रह रहे अल्फी रिचार्ड वाट्स के अस्थियों को भारत लाने के लिए उनकी पत्नी को एनओसी जारी करें. एनओसी मिलने के बाद अल्फी रिचार्ड के अस्थियों को ब्रिटेन से हैदराबाद लाया जा सकेगा. जस्टिस संजीव नरुला की बेंच ने ये आदेश दिया.

याचिका अल्फी रिचार्ड वाट्स के पिता एंटनी वाट्स ने दायर किया था. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील अविनाश मैथ्यूज ने कहा कि स्व. अल्फी रिचार्ड वाट्स का जन्म 3 जून 1988 को हैदराबाद में हुआ था. जिससे पता चलता है कि वे भारतीय मूल के थे. यहां तक कि स्व. अल्फी रिचार्ड ने भारतीय नागरिक शैरोन अल्फोंसो से शादी की है. याचिकाकर्ता खुद भारत के नागरिक हैं. मैथ्यूज ने कहा कि अल्फी रिचार्ड वाट्स की 15 जुलाई को ब्रिटेन में मौत हो गई थी. अल्फी रिचार्ड वाट्स ने अपने जीवनकाल में ये इच्छा व्यक्ति की थी उनकी मौत के बाद उन्हें हैदराबाद में उनके दादा के पास वाले कब्रगाह में दफनाया जाए. उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने की अनुमति दी जाए.

याचिका में कहा गया था कि अल्फी रिचार्ड वाट्स के अस्थियों को भारत लाने में ब्रिटेन के प्रशासन ने काफी सहयोग किया, लेकिन लंदन के उच्चायोग की ओर से एनओसी नहीं मिलने की वजह से अस्थियों को भारत लाने में अड़चन पैदा हो गई. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने 29 जुलाई को अल्फी रिचार्ड वाट्स के अस्थियों को भारत लाने के लिए एनओसी देने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वे ब्रिटिशा नागरिक थे और उनके पास ओवरसीज सिटिजंस ऑफ इंडिया का कार्ड भी नहीं था.

ये भी पढ़ें: भलस्वा से सभी डेयरियों को शिफ्ट करना होगा, दिक्कत है तो एमसीडी ट्रिब्यूनल जाइए..., हाईकोर्ट का आदेश

याचिकाकर्ता ने कहा था कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की मौत के बाद उनके अस्थियों को भारत लाने के लिए अलग-अलग देशों के भारतीय उच्चायोगों के दिशानिर्देशों में एकरुपता नहीं है. कई देशों में ये प्रक्रिया काफी आसान है. याचिका में कहा गया था कि सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग किसी भारतीय नागरिक के अस्थियों को भारत भेजने के लिए ओवरसीज सिटीजंस ऑफ इंडिया या भारतीय मूल का कार्ड नहीं मांगता है. केवल मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर ही अस्थियों को भारत आने की अनुमति देता है. वाशिंगटन स्थिति भारतीय उच्चायोग भी बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के अस्थियों को लाने की अनुमति देता है. इसके लिए वो एक फीस लेता है. याचिकाकर्ता की इन दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया कि वे स्व. अल्फी रिचार्ड वाट्स की अस्थियों को भारत लाने के लिए एनओसी जारी करे.

ये भी पढ़ें: अप्राकृतिक यौन शोषण का प्रावधान नहीं होने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट का केंद्र को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.