ETV Bharat / bharat

श्रीलंका नौसेना के जहाज से टकराने के बाद भारतीय मछुआरे की मौत, श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब किया - Indian Fishermen Died - INDIAN FISHERMEN DIED

Indian Fishermen Died: श्रीलंका नौसेना के जहाज से टकराने के बाद भारतीय मछुआरों की एक नाव पलट गई. इस घटना में एक मछुआरे की मौत हो गई और एक अन्य लापता है, जिसकी तलाशी जारी है. मामले में भारत ने श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Indian Fishermen Died
श्रीलंका नौसेना के जहाज से टकराने के बाद भारतीय मछुआरों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 5:33 PM IST

रामेश्वरम: तमिलनाडु के रामेश्वरम से एक मछली पकड़ने वाली नाव श्रीलंकाई नौसेना के जहाज से कथित टक्कर के बाद 31 जुलाई को पलट गई. इस दुर्घटना में एक मछुआरे की मौत हो गई, जबकि एक लापता है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं दो अन्य मछुआरों को सही सलामत बचा लिया गया है. दोनों का श्रीलंका के जाफना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद, रामेश्वरम के मछुआरे और उनके परिवार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह घटना तब हुई जब रामेश्वरम के चार मछुआरे हर दिन की तरह मछली पकड़ने के लिए निकले थे.

श्रीलंकाई जलक्षेत्र में एक भारतीय मछुआरे की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चातीवु द्वीप से पांच समुद्री मील उत्तर में एक श्रीलंकाई नौसैनिक जहाज और एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई. हादसे के बाद सभी घायलों को कांकेसंथुराई तट पर लाया गया. वहीं, लापता भारतीय मछुआरे की तलाश जारी है. यह हादसा तब हुआ जब चारों मछुआरे एक मशीनीकृत नाव पर सवार थे.

नाव पर सवार चारों मछुआरे नाव की पहचान विरुधुनगर जिले के मूखैया (उम्र 54), रामायणपुरम जिले के मुथु मुनियांदी (57), मलाईचामी (59) और रामचंद्रन (64) शामिल के रूप में हुई है. इस मामले में मछुआरों के परिजनों ने श्रीलंका नौसेना की निंदा करते हुए रामेश्वरम बंदरगाह क्षेत्र में सड़क जाम कर दिया है. नतीजतन, पुलिस क्षेत्र में जमा हो गई है और बातचीत में लगी हुई है.

श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब किया
इस घटना के बाद नई दिल्ली में स्थित श्रीलंका के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया और कच्चातीवु द्वीप में भारतीय मछुआरे की मौत से जुड़ी घटना पर विरोध दर्ज कराया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि जाफना में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे तुरंत कांकेसंथुराई जाएं और मछुआरों तथा उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें. विदेश मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली में श्रीलंका के कार्यवाहक उच्चायुक्त को आज सुबह विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया. हमने जानमाल की दुर्भाग्यपूर्ण क्षति पर अपना दुख जताया है. कोलंबो में हमारे उच्चायुक्त भी श्रीलंका सरकार के सामने इस मामले को उठाएंगे.

दस लाख रुपये देने मुआवजा देने की घोषणा
इस घटना को लेकर तमिलनाडु सरकार की तरफ कहा गया कि इस घटना को उचित तरीके से केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना में मारे गए मालाचामी के परिवार और रिश्तेदारों के प्रति सरकार को गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि मृतक मालाचामी के परिवार को मुख्यमंत्री सामान्य राहत कोष से दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रामेश्वरम: तमिलनाडु के रामेश्वरम से एक मछली पकड़ने वाली नाव श्रीलंकाई नौसेना के जहाज से कथित टक्कर के बाद 31 जुलाई को पलट गई. इस दुर्घटना में एक मछुआरे की मौत हो गई, जबकि एक लापता है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं दो अन्य मछुआरों को सही सलामत बचा लिया गया है. दोनों का श्रीलंका के जाफना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद, रामेश्वरम के मछुआरे और उनके परिवार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह घटना तब हुई जब रामेश्वरम के चार मछुआरे हर दिन की तरह मछली पकड़ने के लिए निकले थे.

श्रीलंकाई जलक्षेत्र में एक भारतीय मछुआरे की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चातीवु द्वीप से पांच समुद्री मील उत्तर में एक श्रीलंकाई नौसैनिक जहाज और एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई. हादसे के बाद सभी घायलों को कांकेसंथुराई तट पर लाया गया. वहीं, लापता भारतीय मछुआरे की तलाश जारी है. यह हादसा तब हुआ जब चारों मछुआरे एक मशीनीकृत नाव पर सवार थे.

नाव पर सवार चारों मछुआरे नाव की पहचान विरुधुनगर जिले के मूखैया (उम्र 54), रामायणपुरम जिले के मुथु मुनियांदी (57), मलाईचामी (59) और रामचंद्रन (64) शामिल के रूप में हुई है. इस मामले में मछुआरों के परिजनों ने श्रीलंका नौसेना की निंदा करते हुए रामेश्वरम बंदरगाह क्षेत्र में सड़क जाम कर दिया है. नतीजतन, पुलिस क्षेत्र में जमा हो गई है और बातचीत में लगी हुई है.

श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब किया
इस घटना के बाद नई दिल्ली में स्थित श्रीलंका के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया और कच्चातीवु द्वीप में भारतीय मछुआरे की मौत से जुड़ी घटना पर विरोध दर्ज कराया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि जाफना में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे तुरंत कांकेसंथुराई जाएं और मछुआरों तथा उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें. विदेश मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली में श्रीलंका के कार्यवाहक उच्चायुक्त को आज सुबह विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया. हमने जानमाल की दुर्भाग्यपूर्ण क्षति पर अपना दुख जताया है. कोलंबो में हमारे उच्चायुक्त भी श्रीलंका सरकार के सामने इस मामले को उठाएंगे.

दस लाख रुपये देने मुआवजा देने की घोषणा
इस घटना को लेकर तमिलनाडु सरकार की तरफ कहा गया कि इस घटना को उचित तरीके से केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना में मारे गए मालाचामी के परिवार और रिश्तेदारों के प्रति सरकार को गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि मृतक मालाचामी के परिवार को मुख्यमंत्री सामान्य राहत कोष से दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 1, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.