ETV Bharat / bharat

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए, टी20 में विश्वविजेता बनने की प्रार्थना

KL Rahul Mahakaleshwar Temple : भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी केएल राहुल ने अपने परिजनों के साथ बुधवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल की पूजा की. केएल राहुल ने भगवान महाकाल की भस्मआरती के दर्शन भी किए. भस्मआरती के दौरान राहुल भावविभोर हो गए.

KL Rahul Mahakaleshwar Temple
भस्मआरती में हुए भावविभोर क्रिकेटर केएल राहुल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 10:31 AM IST

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने किए भगवान महाकाल के दर्शन

उज्जैन। क्रिकेटर केएल राहुल अपने परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह पहुंचे. सुबह 4 बजे होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में केएल राहुल ने अपने परिजनों के साथ हिस्सा लिया. महाकाल मंदिर के नदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्मआरती के दर्शन पाकर केएल राहुल व उनके परिजन भावविभोर हो गए. भस्मआरती संपन्न होने के बाद केएल राहुल ने परिजनों के साथ गर्भगृह की चौखट से भगवान महाकाल का पूजन पाठ व अभिषेक किया.

इंदौर में मैच खेलने आई भारतीय टीम भी पहुंची थी महाकाल मंदिर

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने केएल राहुल का पूजन पाठ संपन्न कराया. बता दें कि केएल राहुल इससे पहले महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए इंदौर में हुए मैच के दौरान 2023 में भी आए थे. उस समय केएल राहुल के साथ उनकी पत्नी आथिया भी थीं. अभी केएल राहुल आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं. इस बीच उन्होंने समय निकालकर बाबा महाकाल के दर्शन करने की प्लानिंग की. राहुल ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने की मन्नत मांगी. इसके साथ ही जून में होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के विश्वविजेता बनने की प्रार्थना की. बता दें कि कई क्रिकेटर भगवान महाकाल के दर पर हाजिरी लगा चुके हैं. विराट कोहली से लेकर तमाम क्रिकेटर बाबा महाकाल का आर्शीर्वाद ले चुके हैं.

ALSO READ:

51 लाख रु के नोटों से महादेव का श्रृंगार, उज्जैन के बड़नगर महादेव मंदिर में 23 मार्च तक हो सकेंगे दर्शन

बाबा महाकाल ने दिया भव्य रिसेप्शन, 50 हजार भक्तों ने चखे 91 तरह के पकवान

पिछले सप्ताह क्रिकेटर उमेश यादव ने किए थे दर्शन

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह महाकाल के दर्शन के लिए क्रिकेटर उमेश यादव उज्जैन पहुंचे थे. उमेश यादव ने भी अलसुबह भस्मआरती के दर्शन किए थे. बता दें कि भगवान महाकाल के दर पर आने वाला कोई भी खाली हाथ नहीं जाता. इसी को देखते हुए सभी क्षेत्रों की सेलिब्रिटी यहां लगातार आते रहते हैं. फिल्मी दुनिया के सितारे भी भी बाबा महाकाल की शरण में लगातार आते हैं. इंदौर के आसपास फिल्मों की शूटिंग करने से पहले पूरी फिल्म यूनिट बाबा महाकाल के दर्शन करने आती है. राजनेता भी लगातार यहां हाजिरी लगाते हैं.

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने किए भगवान महाकाल के दर्शन

उज्जैन। क्रिकेटर केएल राहुल अपने परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह पहुंचे. सुबह 4 बजे होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में केएल राहुल ने अपने परिजनों के साथ हिस्सा लिया. महाकाल मंदिर के नदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्मआरती के दर्शन पाकर केएल राहुल व उनके परिजन भावविभोर हो गए. भस्मआरती संपन्न होने के बाद केएल राहुल ने परिजनों के साथ गर्भगृह की चौखट से भगवान महाकाल का पूजन पाठ व अभिषेक किया.

इंदौर में मैच खेलने आई भारतीय टीम भी पहुंची थी महाकाल मंदिर

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने केएल राहुल का पूजन पाठ संपन्न कराया. बता दें कि केएल राहुल इससे पहले महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए इंदौर में हुए मैच के दौरान 2023 में भी आए थे. उस समय केएल राहुल के साथ उनकी पत्नी आथिया भी थीं. अभी केएल राहुल आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं. इस बीच उन्होंने समय निकालकर बाबा महाकाल के दर्शन करने की प्लानिंग की. राहुल ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने की मन्नत मांगी. इसके साथ ही जून में होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के विश्वविजेता बनने की प्रार्थना की. बता दें कि कई क्रिकेटर भगवान महाकाल के दर पर हाजिरी लगा चुके हैं. विराट कोहली से लेकर तमाम क्रिकेटर बाबा महाकाल का आर्शीर्वाद ले चुके हैं.

ALSO READ:

51 लाख रु के नोटों से महादेव का श्रृंगार, उज्जैन के बड़नगर महादेव मंदिर में 23 मार्च तक हो सकेंगे दर्शन

बाबा महाकाल ने दिया भव्य रिसेप्शन, 50 हजार भक्तों ने चखे 91 तरह के पकवान

पिछले सप्ताह क्रिकेटर उमेश यादव ने किए थे दर्शन

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह महाकाल के दर्शन के लिए क्रिकेटर उमेश यादव उज्जैन पहुंचे थे. उमेश यादव ने भी अलसुबह भस्मआरती के दर्शन किए थे. बता दें कि भगवान महाकाल के दर पर आने वाला कोई भी खाली हाथ नहीं जाता. इसी को देखते हुए सभी क्षेत्रों की सेलिब्रिटी यहां लगातार आते रहते हैं. फिल्मी दुनिया के सितारे भी भी बाबा महाकाल की शरण में लगातार आते हैं. इंदौर के आसपास फिल्मों की शूटिंग करने से पहले पूरी फिल्म यूनिट बाबा महाकाल के दर्शन करने आती है. राजनेता भी लगातार यहां हाजिरी लगाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.