ETV Bharat / bharat

BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ पर महावाणिज्य दूतावास ने जताई चिंता, 10 दिन के अंदर दूसरी घटना - Attack On BAPS Hindu Temple

ATTACK ON BAPS HINDU TEMPLE: अमेरिका में लगातार स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नया मामला कैलिफोर्निया की राजधानी से सामने आया है.

ATTACK ON BAPS HINDU TEMPLE
BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2024, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार 24 सितंबर को कैलिफोर्निया के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुई बर्बरता की घटना की कड़ी निंदा की है. महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया ताकि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके.

बता दें, बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में गुरुवार को तोड़फोड़ की गई और उसे अपवित्र किया गया. इसके आलावा वहां हिंदू विरोधी संदेश लिखे गए जैसे कि हिंदुओं वापस जाओ. यह घटना न्यूयॉर्क स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के ठीक 10 दिन बाद हुई है. अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में हुई है. अमेरिका में एक महीने के अंदर स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना हुई है.

इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि न्यूयार्क में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के 10 दिन बाद यह दूसरी घटना है. सैक्रामेंटो में हमारे मंदिर को अपवित्र किया गया है. हमें इस बात का दुख है कि हमारे मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. इस घटना की निंदा करते हैं.

पहले की घटनाओं पर डालें एक नजर

  • जुलाई की शुरुआत में कनाडा के एडमॉन्टन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़
  • 10 दिन पहले न्यूयार्क के मेलविले में भी तोड़फोड़ की गई.
  • अब सैक्रामेंटो में स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया.

पढ़ें: कनाडा : स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, PM Modi के खिलाफ भी नारे लिखे गए - Canada Temple vandalised

नई दिल्ली: भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार 24 सितंबर को कैलिफोर्निया के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुई बर्बरता की घटना की कड़ी निंदा की है. महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया ताकि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके.

बता दें, बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में गुरुवार को तोड़फोड़ की गई और उसे अपवित्र किया गया. इसके आलावा वहां हिंदू विरोधी संदेश लिखे गए जैसे कि हिंदुओं वापस जाओ. यह घटना न्यूयॉर्क स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के ठीक 10 दिन बाद हुई है. अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में हुई है. अमेरिका में एक महीने के अंदर स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना हुई है.

इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि न्यूयार्क में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के 10 दिन बाद यह दूसरी घटना है. सैक्रामेंटो में हमारे मंदिर को अपवित्र किया गया है. हमें इस बात का दुख है कि हमारे मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. इस घटना की निंदा करते हैं.

पहले की घटनाओं पर डालें एक नजर

  • जुलाई की शुरुआत में कनाडा के एडमॉन्टन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़
  • 10 दिन पहले न्यूयार्क के मेलविले में भी तोड़फोड़ की गई.
  • अब सैक्रामेंटो में स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया.

पढ़ें: कनाडा : स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, PM Modi के खिलाफ भी नारे लिखे गए - Canada Temple vandalised

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.