ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना के ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम - Infiltration At LoC - INFILTRATION AT LOC

Infiltration bid foiled in Keran Sector: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर आंतकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया. सेना के अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं.

infiltration bid foiled on LoC in Keran Sector Kupwara Jammu kashmir
कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 14, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 7:43 PM IST

श्रीनगर: भारतीय सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना के अभियान धनुष में तीन आतंकवादी मारे गए. फिलहाल कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना का घुसपैठ विरोधी अभियान जारी है.

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि केरन सेक्टर में एलओसी पर चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. साथ ही हथियार और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं. अभियान जारी है.

इससे पहले सेना ने एक अन्य पोस्ट में जानकारी दी थी कि कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान ये हमले हुए हैं. 9 जून को रियासी जिले में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था, जिसके बाद बस खाई में गिर गई, जिसमें नौ लोग मारे गए थे.

कठुआ में आतंकी हमले में पांच सैनिक हुए थे शहीद
वहीं, 8 जुलाई को कठुआ में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हुए थे. वहीं, कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर हिंसा, उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला, एक जवान शहीद, 6 घायल

श्रीनगर: भारतीय सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना के अभियान धनुष में तीन आतंकवादी मारे गए. फिलहाल कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना का घुसपैठ विरोधी अभियान जारी है.

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि केरन सेक्टर में एलओसी पर चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. साथ ही हथियार और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं. अभियान जारी है.

इससे पहले सेना ने एक अन्य पोस्ट में जानकारी दी थी कि कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान ये हमले हुए हैं. 9 जून को रियासी जिले में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था, जिसके बाद बस खाई में गिर गई, जिसमें नौ लोग मारे गए थे.

कठुआ में आतंकी हमले में पांच सैनिक हुए थे शहीद
वहीं, 8 जुलाई को कठुआ में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हुए थे. वहीं, कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर हिंसा, उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला, एक जवान शहीद, 6 घायल

Last Updated : Jul 14, 2024, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.