ETV Bharat / bharat

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप फाइनल आज, जीत के लिए पटना में फैंस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

India South Africa T20 World Cup: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अफ्रीका के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन हो इसके लिए पटना में बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू ने हनुमान चालीसा का पाठ कराया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 2:09 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हनुमान चलीसा (ETV Bharat)

पटना: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होना है. इस मुकाबले को लेकर के भारतीय फैंस में काफी गजब का उत्साह है. भारत के जीत के लिए सभी लोग प्रार्थना कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत और साउथ अफ्रीका मैच को लेकर पटना के वेद विद्यालय में बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू के द्वारा सुबह से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है.

भारत की जीत के लिए हनुमान चलीसा: बता दें कि हनुमान चालीसा के पाठ में वेद विद्यालय के ब्राह्मण भी शामिल हुए. सभी ब्राह्मणों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर होथों में लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया तो वहीं कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू हनुमान जी की आरती उतारते नजर आ रहे हैं. कृष्ण कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है. संकट मोचन के मंदिर में हम ब्राह्मणों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि भारत जिस तरह से सभी मैच खेलते हुए और जीतते हुए फाइनल में पहुंची है, वैसे ही वो आज का मुकाबला भी जीत जाए.

T20 World Cup 2024
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल (ETV Bharat)

"फाइनल में भी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप लेकर भारत का मान सम्मान बढ़ाने का काम करें. हनुमान जी में इतना बल है दुख निवारण, संकट मोचन है. इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं कि जो हमारे टीम पर संकट, विघ्न और बाधा है वह दूर हो जाए. पूजा अर्चना सुबह से लेकर शाम तक होगी, जब तक वर्ल्ड कप हमारे देश नहीं आ जाएगा." -कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता, बिहार

विराट कोहली पर फैंस को पूरा भरोसा: वहीं रोहित की कप्तानी को लेकर के कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू ने कहा कि वो एक बेहतर कप्तान है. भारतीय टीम में जितने भी खिलाड़ी हैं वह माहिर खिलाड़ी है. विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा कि कई मैचों में विराट का बल्ला नहीं चला है क्योंकि वह फाइनल मुकाबले के लिए अपने बल्ले का दम बचा कर रख रहे हैं. वहीं इस मैच में विराट का बेहतर परफॉर्मेंस होगा.

T20 World Cup 2024
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल (ETV Bharat)

अबतक रहा जबरदस्त परफॉर्मेंस: उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में कौन खिलाड़ी पानी को फारते हुए बादल तक पहुंच जाए यह कहना मुश्किल है लेकिन सभी खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस देंगे. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला होगा. यह मैच बाराबाडोस के केंसिंगटन ओवल मैदान में होगा और इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

T20 World Cup 2024
भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच (ETV Bharat)

पढ़ें-IND vs SA : फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों के भरोसे होगी टीम इंडिया, अफ्रीका के खिलाफ हैं खतरनाक आंकड़े - T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हनुमान चलीसा (ETV Bharat)

पटना: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होना है. इस मुकाबले को लेकर के भारतीय फैंस में काफी गजब का उत्साह है. भारत के जीत के लिए सभी लोग प्रार्थना कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत और साउथ अफ्रीका मैच को लेकर पटना के वेद विद्यालय में बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू के द्वारा सुबह से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है.

भारत की जीत के लिए हनुमान चलीसा: बता दें कि हनुमान चालीसा के पाठ में वेद विद्यालय के ब्राह्मण भी शामिल हुए. सभी ब्राह्मणों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर होथों में लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया तो वहीं कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू हनुमान जी की आरती उतारते नजर आ रहे हैं. कृष्ण कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है. संकट मोचन के मंदिर में हम ब्राह्मणों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि भारत जिस तरह से सभी मैच खेलते हुए और जीतते हुए फाइनल में पहुंची है, वैसे ही वो आज का मुकाबला भी जीत जाए.

T20 World Cup 2024
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल (ETV Bharat)

"फाइनल में भी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप लेकर भारत का मान सम्मान बढ़ाने का काम करें. हनुमान जी में इतना बल है दुख निवारण, संकट मोचन है. इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं कि जो हमारे टीम पर संकट, विघ्न और बाधा है वह दूर हो जाए. पूजा अर्चना सुबह से लेकर शाम तक होगी, जब तक वर्ल्ड कप हमारे देश नहीं आ जाएगा." -कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता, बिहार

विराट कोहली पर फैंस को पूरा भरोसा: वहीं रोहित की कप्तानी को लेकर के कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू ने कहा कि वो एक बेहतर कप्तान है. भारतीय टीम में जितने भी खिलाड़ी हैं वह माहिर खिलाड़ी है. विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा कि कई मैचों में विराट का बल्ला नहीं चला है क्योंकि वह फाइनल मुकाबले के लिए अपने बल्ले का दम बचा कर रख रहे हैं. वहीं इस मैच में विराट का बेहतर परफॉर्मेंस होगा.

T20 World Cup 2024
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल (ETV Bharat)

अबतक रहा जबरदस्त परफॉर्मेंस: उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में कौन खिलाड़ी पानी को फारते हुए बादल तक पहुंच जाए यह कहना मुश्किल है लेकिन सभी खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस देंगे. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला होगा. यह मैच बाराबाडोस के केंसिंगटन ओवल मैदान में होगा और इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

T20 World Cup 2024
भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच (ETV Bharat)

पढ़ें-IND vs SA : फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों के भरोसे होगी टीम इंडिया, अफ्रीका के खिलाफ हैं खतरनाक आंकड़े - T20 World Cup 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.