ETV Bharat / bharat

चमड़ा, ड्राई फ्रूट्स और कपास... 'कंगाल' पाकिस्तान से आज भी ये चीजें खरीदता है भारत, देखें लिस्ट - India Pakistan - INDIA PAKISTAN

India Pakistan import : पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. हालांकि वह भारत को कई प्रमुख वस्तुएं निर्यात कर मोटी कमाई कर रहा है. भारत पाकिस्तान से जो चीजें खरीद रहा हैं उनमें मुख्य रूप से फल, ड्राई फ्रूट्स, कपास, चमड़ा आदि शामिल हैं.

items of import by India from Pakistan
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2024, 5:21 PM IST

हैदराबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध लंबे समय से बेपटरी हैं. सीमा पार से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय यात्रा नहीं हुई है. पाकिस्तान अपने देश में आतंकियों को पनाह देते हैं और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है. हालांकि इसके बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार जारी है, जो वायु और समुद्री मार्ग से हो रहा है. भारत आज भी पाकिस्तान से कई जरूरी सामान आयात करता है.

इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत द्वारा पाकिस्तान से आयात की जाने वाली मुख्य वस्तुओं में तांबा और तांबे के सामान, फल और ड्राई फ्रूट्स, कपास, सेंधा नमक, सल्फर और मुल्तानी मिट्टी, पत्थर, जैविक रसायन, खनिज ईंधन, प्लास्टिक उत्पाद, ऊन, कांच के बने पदार्थ, चमड़ा और चमड़ से बने सामान आदि शामिल हैं.

पाकिस्तान भी भारत से कई वस्तुओं को इंपोर्ट करता है. जिसमें कपास, जैविक रसायन, पशु चारा सहित खाद्य उत्पाद, खाद्य सब्जियां, प्लास्टिक के सामान, मानव निर्मित रेशा, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तिलहन, डेयरी उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स आदि शामिल हैं.

आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान भारत को भारी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का निर्यात करता है, जिससे उसे मोटी कमाई होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत को 2017 में लगभग 90 मिलियन डॉलर के फल बेचे थे. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में पाकिस्तान का भारत को निर्यात 18.1 मिलियन डॉलर था.

पाकिस्तान सेंधा नमक का बड़ा निर्यातक
इसके अलावा भारत पाकिस्तान से सेंधा नमक का आयात करता है, जिसका इस्तेमाल भारत में त्योहारों के दौरान किया जाता है. पाकिस्तान में रॉक साल्ट यानी सेंधा नमक का बड़ा भंडार है और दुनिया भर में इसका निर्यात करता है.

भारत सौंदर्य प्रसाधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान से आयात करता है. जिसका इस्तेमाल कई प्रकार के रोगों में होता है. भारत चश्मे में उपयोग होने वाले ऑप्टिकल्स का आयात भी पाकिस्तान से करता है.

पाकिस्तान-भारत के बीच सड़क मार्ग से व्यापार बंद
इसी साल फरवरी में भारत सरकार ने संसद में जानकारी दी थी कि पाकिस्तान-भारत के बीच सड़क मार्ग से होने वाला व्यापार पूरी तरह बंद है. लेकिन हवाई और समुद्री मार्ग से दोनों देशों के बीच व्यापार जारी है. सरकार ने कहा था कि व्यापार पर प्रतिबंध पाकिस्तान की ओर से एकतरफा लगाया गया है. बता दें, 5 अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से व्यापार बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान जाएंगे पीएम मोदी? पड़ोसी देश ने भारत को SCO बैठक के लिए दिया निमंत्रण

हैदराबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध लंबे समय से बेपटरी हैं. सीमा पार से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय यात्रा नहीं हुई है. पाकिस्तान अपने देश में आतंकियों को पनाह देते हैं और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है. हालांकि इसके बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार जारी है, जो वायु और समुद्री मार्ग से हो रहा है. भारत आज भी पाकिस्तान से कई जरूरी सामान आयात करता है.

इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत द्वारा पाकिस्तान से आयात की जाने वाली मुख्य वस्तुओं में तांबा और तांबे के सामान, फल और ड्राई फ्रूट्स, कपास, सेंधा नमक, सल्फर और मुल्तानी मिट्टी, पत्थर, जैविक रसायन, खनिज ईंधन, प्लास्टिक उत्पाद, ऊन, कांच के बने पदार्थ, चमड़ा और चमड़ से बने सामान आदि शामिल हैं.

पाकिस्तान भी भारत से कई वस्तुओं को इंपोर्ट करता है. जिसमें कपास, जैविक रसायन, पशु चारा सहित खाद्य उत्पाद, खाद्य सब्जियां, प्लास्टिक के सामान, मानव निर्मित रेशा, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तिलहन, डेयरी उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स आदि शामिल हैं.

आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान भारत को भारी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का निर्यात करता है, जिससे उसे मोटी कमाई होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत को 2017 में लगभग 90 मिलियन डॉलर के फल बेचे थे. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में पाकिस्तान का भारत को निर्यात 18.1 मिलियन डॉलर था.

पाकिस्तान सेंधा नमक का बड़ा निर्यातक
इसके अलावा भारत पाकिस्तान से सेंधा नमक का आयात करता है, जिसका इस्तेमाल भारत में त्योहारों के दौरान किया जाता है. पाकिस्तान में रॉक साल्ट यानी सेंधा नमक का बड़ा भंडार है और दुनिया भर में इसका निर्यात करता है.

भारत सौंदर्य प्रसाधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान से आयात करता है. जिसका इस्तेमाल कई प्रकार के रोगों में होता है. भारत चश्मे में उपयोग होने वाले ऑप्टिकल्स का आयात भी पाकिस्तान से करता है.

पाकिस्तान-भारत के बीच सड़क मार्ग से व्यापार बंद
इसी साल फरवरी में भारत सरकार ने संसद में जानकारी दी थी कि पाकिस्तान-भारत के बीच सड़क मार्ग से होने वाला व्यापार पूरी तरह बंद है. लेकिन हवाई और समुद्री मार्ग से दोनों देशों के बीच व्यापार जारी है. सरकार ने कहा था कि व्यापार पर प्रतिबंध पाकिस्तान की ओर से एकतरफा लगाया गया है. बता दें, 5 अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से व्यापार बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान जाएंगे पीएम मोदी? पड़ोसी देश ने भारत को SCO बैठक के लिए दिया निमंत्रण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.